/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz कैमूर में स्मार्ट मीटर का विरोध : लोगों ने पैदल मार्च कर पहुंचे बिजली विभाग, अभियंता को सौपा ज्ञापन Kaimur
कैमूर में स्मार्ट मीटर का विरोध : लोगों ने पैदल मार्च कर पहुंचे बिजली विभाग, अभियंता को सौपा ज्ञापन

कैमूर : जिले के मोहनिया स्थित बिजली विभाग कार्यालय में मोहनिया नगर के उपभोक्ताओं ने हंगामा किया।  

दरअसल स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार लोगों की शिकायत आ रही है कि अधिक रिचार्ज करने के बावजूद भी लोगों का बकाया दिख रहा है। जबकि स्मार्ट मीटर तेजी से चलने का भी दावा किया जा रहा है। 

स्मार्ट मीटर में रिचार्ज कराने से परेशान होने के बाद लोग और स्मार्ट मीटर न लगाने के विरोध में आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंचकर मोहनिया बिजली विभाग कार्यालय में जमकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। 

कुछ लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर हम लोग नहीं चाहते कि हमारे घर में लगे। क्योंकि यहां न हीं ढंग से नाली है ना ही सड़क बनी हुई है। जगह-जगह जल जमाव हो जाता है। बड़े-बड़े स्मार्ट शहरों में भी अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है लेकिन बिजली विभाग की तरफ से मोहनिया में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। 

अगर बिजली विभाग अपने मीटर लगाने का काम को नहीं रोकती है तो हम लोग आज 100 की संख्या में है। कल हजारों की संख्या में होकर प्रदर्शन करेंगे ।

कैमूर से देवब्रत

आजादी के 77 साल बाद भी कैमूर के इस गांव में नहीं बनी पक्की सड़क, बरसात के दिनों में ऐसे मरीज को दिखाने ले जाते है ग्रामीण

कैमूर :- जिले के भभुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत सिकठी अंतर्गत चांदोरुइयां गांव आजादी के 77 साल के बाद भी विकास से कोसों दूर है। जहां अभी भी पक्की सड़क के अभाव में बीमार लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए चारपाई के सहारे की जरूरत पड़ती है। 

सबसे ज्यादा बरसात के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। जहां सड़क के अभाव में मुख्य सड़क से गांव में आने-जाने के लिए आज भी लोग खेतों की पगडंडी भरी कच्चे रास्ते से होकर गुजरते हैं। यहीं नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि यह गांव जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी की दूरी पर है। फिर भी यह गांव पक्की सड़क से वंचित है। 

इसे सरकारी तंत्र व जनप्रतिनिधियों की नाकामी कहें या फिर कुछ और, एक लंबा अरसा बीतने के बावजूद भी इस गांव में सड़क नही बन सका है। जबकि प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सड़क योजना जैसी योजनाओं के आने के बाद गांव की मुख्य सड़क को लिंक पथ से जोड़ा गया है। किंतु यह गांव सरकार की सड़क योजनाओं से पूरी तरह से वंचित है। 

इस गांव में महादलित समुदाय के करीब 30 घर,यादव समुदाय के 5 घर,बिंद समुदाय के 70 घर तथा राजपूत वर्ग के 10 घर तथा अन्य जातियों के लोग भी वास करते हैं। अगर बात करें तो गांव की जनसंख्या 700 के पार है।  

ग्रामीण विजय राम, रामसागर राम, परमहंस राम,गुड्डू यादव,संजय पासवान,कोमल बिंद, बद्री बिंद व अमन सिंह ने बताया कि गांव का पहुंच मार्ग कच्चा और सकरा है,बारिश के दिनों में कीचड़ से सनी होती है। ऐसे में इस कच्चे रास्ते से दोपहिया वाहनों को भी निकलना मुश्किल हो जाता है, चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा हर बार आश्वासन की घूंट पिलाई जाती है। बरसात के मौसम में गांव में यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई पर लेकर जाने के लिए चार लोगों की जरूरत पड़ती है। 

ग्रामीणों ने बताया की समस्या को लेकर बुधवार को जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल से मिले थे। बता दें कि ग्रामीणों द्वारा सड़क की समस्या से अवगत होने के बाद गुरुवार को जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उक्त गांव का दौरा किया गया। गांव की बदहाली देख जिला पार्षद आश्चर्य चकित रह गए। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले से जिला के वरीय अधिकारियों को अवगत कराऊंगा और समस्या का निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करूंगा।

अगर बात करें बिहार सरकार की तो बिहार के विकास के बारे में बड़े बड़े दावे पेश करती है लेकीन धरातल पर कुछ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नाकामी के कारण अभी कई तरह के खोखली योजनाएं देखा जाता। भभुआ जिला पार्षद विकास सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए सड़क सहित सभी सुविधा गांव तक पहुंचने की बात कही गई है।

कैमूर से देवव्रत

राजद के सरकार के समय में बने कई पुल हो रहे हैं ध्वस्त, अब उनका पाप हमारे माथे पर आ गया है : डॉ प्रेम कुमार

कैमूर :- बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज कैमूर पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फ़िर राजद हमला बोलते हुए कहा कि उनके समय में बने हुए पुल पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं। क्योंकि उन्होंने पुल तो बना दिया लेकिन उसका मेंटेनेंस पॉलिसी नहीं बनाया जिसके कारण आज पूल टूट रहे है,और उनके पाप अब हमारे माथे पर आ गया है। हमारी सरकार लगातार दोषियों, अभियंताओं ठेकेदारों पर कार्रवाई कर रही है। 

बता दें कि इस समय जो बिहार में जो पुल गिरने सिलसिला जारी है वह अपने आप में सवाल खड़ा किया है। इसके साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर बिहार में सियासत जोरो पर है। पक्ष-विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर हमलावर है। 

वहीं कैमूर मे आए पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार से जब इस विजय पर सवाल किया गया तो उन्होंने एक बड़ा ही बयान दे दिया और राजद का पाप बताया।

मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में जो भी पुल राजद सरकार के समय में बना था आज वह सभी पुल गिरकर टूट रहा है। यह उस समय की राजद सरकार में पुलों का मेंटनेंस और सही तरह से रख रखाव नहीं होने के कारण आज नतीजा यह है कि उस राजद की सरकार में बना सभी पुल गिरकर ध्वस्त हो रहा। जिसका पाप आज हम लोगो के सर पर आ रहा है। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार जांच करा रही है और दोषी ठेकेदारों और अभियंताओं पर कार्यवाई कर रही है,और आगे हम लोग जल्द ही पुल मेंटेनेस पॉलिसी लाएंगे जिसपर काम चल रहा है।

कैमूर से देवव्रत

सोशल मिडिया पर आग्नेयास्त्र हथियार के साथ फोटो लहराना यूवक को पड़ा महंगा, दो देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने यूवक को घर से किया

कैमूर :- जिले से बड़ी खबर है जहां सोशल मिडिया के फेसबुक पर आग्नेयास्त्र हथियार के साथ फोटो लहराना एक यूवक को भारी पड़ गया है। 

जिसे कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर दो देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने उक्त यूवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायीक हिरासत में भेज दिया है,

इस बात की जानकारी देते हुए भभुआ के प्रभारी एसडीपीओ सह साईबर डीएसपी अनिकेत अमर ने भभुआ थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि कैमूर एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि सोशल मीडिया के फेसबुक पर एक अमन नामक युवक के द्वारा दोनों हाथों में आग्नेयास्त्र लेकर फोटो डाला गया है। जिसके बाद कैमूर एसपी द्वारा त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

जिसके बाद मामले पर कार्रवाई को लेकर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा टीम गठित किया गया,

इसके बाद तकनीकी अनुसंधान में यह मामला सामने आया कि फेसबुक आईडी यूजर की पहचान अमन पटेल, पिता मधुबन सिंह पटेल, गांव सिकठी थाना भभुआ जिला कैमूर का करने वाला है। 

इसके बाद पुलिस द्वारा सिकठी गांव में अमन पटेल के घर पर छापामारी की गई तो उसके घर से एक लोहे एवं काठ का एक नाली देसी कट्टा एवं एक लोहे एवं काठ का बना दो नाली देसी कट्टा तथा चार जिंदा कारतूस एवं फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया। 

वहीं छापामारी के क्रम में ही पुलिस ने अमन पटेल को गिरफ्तार कर लिया। कट्टा कारतूस के संबंध में अमन पटेल से पुलिसिया पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि गांव के ही शिवम पटेल पिता धर्मेंद्र सिंह के द्वारा हाथियार उपलब्ध करवाया गया था। इस संबंध में अग्रतार कार्रवाई की जा रही है।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अमन पटेल पर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया है। वहीं उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह का फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाले अन्यथा लाइसेंसी हथियार हो या अवैध हाथियार हो अगर पुलिस संज्ञान में आया तो कार्रवाई किया जायेगा।

कैमूर से देवब्रत

निर्माण के एक माह बाद ही धंस गया पीसीसी सड़क और नाला,एसडीएम ने कहा होगी कार्रवाई

कैमूर: बिहार में जहां एक तरफ पुल गिर रहे हैं वही मोहनिया में एक माह पूर्व बनी सड़क और नाला पूरी तरह धंस गया।

कैमूर जिले के मोहनिया के वार्ड नंबर 7 में एक माह पूर्व लगभग 6 लाख की लागत से बनी पीसी से सड़क और नाला धंस गया। स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर संबंधित ठेकेदार और विभाग पर घटिया सामग्री का उपयोग करने और गलत तरीके से सड़क बनाने का आरोप लगाया है। 

मोहनिया वार्ड 7 के रहने वाले गोलू ने बताया कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और सही से निर्माण नहीं कराया गया है। जिसके कारण सड़क और नाल टूट गया। जब बन रहा था तो हम लोगों को काफी खुशी हुई लेकिन यह खुशी एक माह भी नहीं चल सका।

जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया कि ठेकेदार के लापरवाही और कम मटेरियल के कारण यह सड़क टूटी है इसमें पूरी तरह लापरवाही है। 

वही इस मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। मेरे द्वारा खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा और संबंधित मामले में जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।

कैमूर से देवब्रत

शहर में जलजमाव से लोगो को हो रही परेशानी को लेकर सड़क पर उतरी विधायक, ईओ और एनएचएआई को लगाई फटकार

कैमूर : जिले में पहली बारिश ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। जगह-जगह हुए जलजमाव से लोगो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर नगरवासियों के परेशानी के देखकर विधायक संगीता कुमारी खुद सड़को का निरीक्षण की और ईओ और एनएचएआई को जमकर फटकार लगाईं।

दरअसल मोहनिया में एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़े पैमाने पर नाले का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन आधा अधूरा नाला खुदाई कर खुला छोड़ देने के कारण पहली बारिश से सड़क नाले और नाले सड़क में तब्दील हो गए। जिसका नतीजा गुजरने वाले राहगीर गिरकर घायल होने लगे। वहीं पहली बारिश से हुए जलजमाव ने नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खोल दी।

फिर क्या था शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए मोहनिया विधायक संगीता कुमारी शहरवासियों के साथ सड़क पर उतर गई और फिर सड़क पर ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाई।

चांदनी चौक से स्टेशन रोड तक पैदल ही विधायक संगीता कुमारी एसडीएम राकेश कुमार सिंह सहित कार्यपालक पदाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी शहर वासियों के साथ खुले नाले का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।

मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि नाले का ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और नाले की साफ सफाई करने के साथ सही तरीके से नाला निर्माण करने का दिशा निर्देश मेरे द्वारा दिया गया है।

मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विधायक मैडम के द्वारा साथ में निरीक्षण किया गया है संबंधित विभागों को मेरे द्वारा भी निर्देशित किया गया है।

कैमूर से देवव्रत

पहली बारिश में डूबा कैमूर का अनुमंडल अस्पताल,जलजमाव के बीच बेड पर मरीजों का चल रहा इलाज*

कैमूर : जिले में हुई पहली बारिश ने ही मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था और नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल के कमरों में भी पानी घुस गया है।

आज बुधवार को हुई पहली बारिश ने मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल को जलमग्न कर दिया है। जिसका नतीजा अस्पताल के ट्रामा सेंटर,ओटी रूम सहित कई जगहों पर पानी भर गया है। 

नाला का गंदा पानी अस्पतालों में घुसने लगा है जिसका नतीजा जलजमाव के बीच बेड पर मरीजों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी मजबूर हैं। अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन घुटने पर कपड़े कर आते हुए नजर आए।

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ.विजय कुमार कुमार ने बताया कि बारिश के कारण नाले और बारिश का पानी अस्पताल के वार्ड में भर गया है। बेड पर मरीजनो का इलाज चल रहा है।

इलाज करने आए मरीज प्रमोद कुमार ने बताया कि काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल की स्थिति काफी खराब है।

अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के उपाधीक्षक डॉ.बदरुद्दीन अंसारी ने बताया कि लो लैंड के कारण पानी भर जाता है। इमरजेंसी वार्ड में पानी भर गया है निकासी के लिए हमलोग लगे हुए हैं।

कैमूर से देवब्रत

राहुल गांधी के हिंदू हिंसा फैलाते वाले बयान पर भड़के मंत्री नितिन नवीन, कहा-उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए
कैमूर : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी आज कैमूर पहुंचे। जहां इन सभी का गाजा बाजा का फूल वाले के साथ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर भी मंत्री ने माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब तक सनातन का अपमान तो करते ही आ रहे हैं मैं तो कहूंगा राहुल गांधी अगर आपको इटली पसंद है तो जाकर इटली रहिए। देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए। हिंदुओं ने हमेशा सबको समायोजन किया है। कहा कि राहुल गांधी को हिंदू के धर्म का समझ ही नहीं है अगर हिंदू धर्म को समझे होते तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं करते। कहा कि जिस परवरिश में वह बड़े हुए हैं उसे परवरिश का नतीजा है इटालियन परिवेश में बढ़ा हुआ व्यक्ति कभी हिंदू धर्म को समझ ही नहीं सकता। कैमूर से देवव्रत तिवारी
डीएम के निर्देश पर जिलेभर में साइबर कैफो का किया गया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप


कैमूर : खबर कैमूर से आ रही है जहां डीएम सावन कुमार के निर्देश पर जिले भर के सभी साइबर कैफो का औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें कई तरीके के डॉक्यूमेंट और मार्कशीट मिले हैं।

बताया जा रहा है कि बार-बार साइबर कैफे की शिकायत मिलने पर आज जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी साइबर कैफे का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें आधार कार्ड डॉक्यूमेंट और भी बहुत अन वेरीफाइड डॉक्यूमेंट मिले हैं। 

निरीक्षण टीम द्वारा डॉक्यूमेंट को कब्जे में लेकर सभी साइबर कैफे मालिकों को वार्निंग दी गई है कि आगे से अगर ऐसी किसी भी चीज आपके पास है और आप रखते हैं तो आपको पहले थाने में सूचना देनी होगी।

कैमूर: एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

कैमूर: अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया में चिकित्सकीय व्यवस्था एवं मरीजों को सहज और सुलभ चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध हो को लेकर एसडीएम राकेश कुमार सिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में एसडीएम ने अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, शिशु वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली , और अस्पताल में तैनात डॉक्टर को दिशा निर्देश भी दिया ।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीएम ने बताया कि अस्पताल में एक डॉक्टर एक नर्स और एक स्टाफ अनुपस्थित पाए गए जिसकी जानकारी हम जिला अधिकारी को देंगे वही मोहनिया अनुमंडल में जितने भी ब्लॉक हैं उन सभी ब्लॉक के पीएचसी और अस्पतालों की बीडीओ द्वारा जांच की जा रही है और शाम तक रिपोर्ट देने की बात कही गई है एक दो वार्ड में कुछ पंखे खराब थे जिसके लिए हमने नए पंखे लगाने के लिए कहा है और हम सभी डॉक्टरों से उम्मीद करते हैं कि वह टाइम पर है और सभी मरीज को देखें और अस्पताल में दवाइयां के लेकर भी जब मैं जांच किया तो कुछ दवाई है काम पाएंगे जिसे हम लोग जल्द से जल्द सारी दवाइयां मंगा लेंगे, ऑक्सीजन प्लांट भी कुछ टेक्निकल कारणों की वजह से चालू नहीं हो पाया है लेकिन उसे भी हम लोग जल्द से जल्द चालू करवा देंगे ।