26 दिन बाद चीन से आया नेवी अफसर का पार्थिव शरीर , बेसुध पत्नी बोली- आपको सही सलामत भेजा था, बुजुर्ग मां और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
आगरा:- 26 दिन के लंबे इंतजार के बाद चीन से मर्चेंट नेवी अफसर अनिल कुमार का पार्थिव शरीर आगरा स्थित घर पहुंची. एंबुलेंस से जैसे ही डेड बॉडी को घर लाया गया परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी और बुजुर्ग मां और दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. बेसुध पत्नी सिर्फ यही बोले जा रही है कि, आपको सही सलामत भेजा था. अब आप इस तरह आए हैं.
परिवार ने मर्चेंट नेवी अफसर की मौत के बाद पार्थिव देह जल्द से जल्द भारत लाने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई थी. इसके बाद आगरा सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की. जिसके बाद अब मर्चेंट नेवी अफसर की पार्थिव देह रविवार सुबह भारत लाया जा सका.
बता दें कि, शहर के शाहगंज थाना इलाके के चाणक्य पुरी में साईं धाम रेजीडेंसी में रहने वाले 49 साल के अनिल कुमार श्रीवास्तव मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर थे. अनिल कुमार एमवीजीएच नाइटिंगेल में मुख्य अभियंता थे. जहाज ड्राइंग डॉकिंग के लिए चीन के झेजियांग प्रांत के झोउशान शहर में था.
बीते 11 जून की देर रात अनिल की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें झोउशान अस्पताल में भर्ती कराया गया. रातभर इलाज के बाद सुबह अनिल कुमार को अस्पताल से छुटटी मिल गई. लेकिन उसी दिन दोपहर में अनिल के सीने में तकलीफ के बाद दोबारा अस्पताल भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मर्चेंट नेवी अफसर अनिल कुमार के परिवार में पत्नी अंजुलता, बुजुर्ग मां रामकिशोरी श्रीवास्तव और दो बच्चे हैं. उनके मौत की खबर मिलन के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पत्नी अंजुलता ने पति की कंपनी, भारतीय दूतावास और अन्य अधिकारियों से लगातार संपर्क कर उनसे पति का शव भारत जल्द से जल्द लाने की अपील करती रही. जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क किया. पीएम मोदी से गुहार लगाई थी. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने जब विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की उसके बाद उम्मीद जगी.
अनिल कुमार श्रीवास्तव का शव घर आने पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. उन्होंने परिजन से बात की. इस दौरान अनिल कुमार श्रीवास्तव की पत्नी अंजुलता ने चीन सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. कहा कि, चीन सरकार की वजह से ही परिवार 25 दिन से पति की पार्थिव देह आने का इंतजार कर रहा था।
Jul 08 2024, 17:14