*डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान में 142 मामलों में 12 का हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़ - फूलपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। तहसील समाधान दिवस में 142 मामले आये ,मौके पर 12 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।
डीएम और पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम तहसील परिसर में पौधरोपण किया। तहसील समाधान दिवस में डीएम दो घण्टे तक रहे । डीएम के जाने के बाद फरियादी निराश हो गए। सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 7 वीं बार रास्ता के निर्माण के लिए पीड़ित द्वारा गुहार लगायी गयी। वही नगर पंचायत
माहुल में रोड पर बने एआईएआईएम कार्यालय को हटाने और नगर में स्थित मीट की दुकानों को एक जगह करने का मुद्दा सामने आया है ।
डीएम विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के देख रेख में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी । तहसील दिवस में 142 मामलों में 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में राजस्व विभाग के 103 मामले , पुलिस के 23 मामले, विकास के 13 मामले ,नहर बिभाग का 1मामला और पीडब्लूडी के 2 मामले आये।
बीच मे ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज तहसील दिवस छोड़ कर चले गए । डीएम से समाधान की उम्मीद लगाए फरियादी निराश हो गए । तहसील दिवस में कई बार गुहार लगा चुके फरियादियों की आस अधूरी रह गयी । बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार यादव द्वारा 7 वीं बार रास्ते के निर्माण लिए प्रार्थना पत्र दिया गया । बहाउद्दीनपुर निवासी पवन कुमार यादव का कहना है कि ऊपर के अधिकारियों का सहयोग मिलता है ,लेकिन तहसील और ब्लाक स्तर के अधिकारियों से कोई सहयोग नही मिल रहा है। वही माहुल नगर पंचायत के सुजीत जायसवाल आँशु ने माहुल नगर में एआईएआईएम कार्यालय का निर्माण रोड का अतिक्रमण करके बना है ,उसे को हटाने और माहुल नगर स्थित मीट मुर्गा की दुकानों को एक जगह करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। वही फूलपुर नगर से सटा उदपुर गांव में निवासी रमेश मोदनवाल और राज कुमार मोदनवाल ने नाले और नाली के साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र तीसरी बार शिकायती पत्र दिया है । तीसरी बार भीम यादव द्वारा जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया । तरकुलहा के राजधारी ,चन्द्र मोहन ,राधे मोहन ने पूर्व विधायक के द्वारा 52 बीघा जमीन कब्जा किये जाने के मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Jul 08 2024, 11:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.0k