*आजमगढ़: युवती को शादी का झांसा देकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, युवती बरामद*
आजमगढ़ - तहबरपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि अभियुक्त 1- गगन यादव पुत्र मिलन यादव व 2- अजय पुत्र गोविन्दा समस्त निवासी ग्राम जमालपुर मधशिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने वादी की लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले गये जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 149/2024 धारा 366 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मानचन्द्र यादव द्वारा की जा रही ह उ0नि0 मानचन्द्र मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गगन यादव पुत्र मिलन यादव सा0 जमालपुर मधशिया थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को टीकापुर तिराहे से युवती को बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।























आजमगढ़- जिले के फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि शुक्रवार उनके एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में संयुक्त रूप से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
आजमगढ़- भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप के आखिरी दिन क्षेत्र के दर्जनों बालक बालिकाओं ने एकेडमी परिसर में उपस्थित होकर कुश्ती कबड्डी जूडो दौड़ आदि खेलों का का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समर कैंप में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि इस बार समर कैम्प मौसम खराब व बारिश होने के कारण दूर तक प्रभावी नहीं हो सका। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र एवं साथियों का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह से अपने लोगों के सहयोग से इस ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर के खिलाडी बनाने का काम किया जाएगा। विषम परिस्थिति एवं संसाधनों के अभाव में भी बालक एवं बालिका खिलाड़ी जो संघर्ष कर रहे हैं यहीं आने वाले भविष्य में इतिहास बनाने का काम करेंगे।

Jul 07 2024, 16:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.6k