*आजमगढ़: गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी आभियुक्त गिरफ्तार*
आजमगढ़- दीदारगंज पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के 6 आरोपितों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबन्ध में पुलिस ने 18 जून को मुकदमा दर्ज किया था।
विगत 18 जूझ को नितेश पुत्र त्रिवेणी कुमार निवासी मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि विपक्षियों प्रमोद पुत्र जैतू राम, लालचन्द पुत्र जैतू राम, विक्रम पुत्र अमरनाथ, धर्मेन्द्र पुत्र फूलचन्द, सन्तोष पुत्र फूलचन्द एवं रौनक पुत्र प्रमोद समस्त निवासी ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज द्वारा वादी के परिवार वालों को लाठी डण्डो से मारा पीटा गया। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक दिदारगंज मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों धर्मेन्द्र 40 पुत्र फूलचन्द,लालचंद 45 पुत्र जैतू राम समस्त निवासी ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज को पल्थी बाजार से समय करीब 7.25 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 दीदारगंज अखिलेश कुमार, दीपक कुमार यादव, राजकुमार, पूनम कुशवाहा शामिल रहे।






















आजमगढ़- जिले के फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि शुक्रवार उनके एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में संयुक्त रूप से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
आजमगढ़- भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप के आखिरी दिन क्षेत्र के दर्जनों बालक बालिकाओं ने एकेडमी परिसर में उपस्थित होकर कुश्ती कबड्डी जूडो दौड़ आदि खेलों का का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समर कैंप में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि इस बार समर कैम्प मौसम खराब व बारिश होने के कारण दूर तक प्रभावी नहीं हो सका। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र एवं साथियों का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह से अपने लोगों के सहयोग से इस ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर के खिलाडी बनाने का काम किया जाएगा। विषम परिस्थिति एवं संसाधनों के अभाव में भी बालक एवं बालिका खिलाड़ी जो संघर्ष कर रहे हैं यहीं आने वाले भविष्य में इतिहास बनाने का काम करेंगे।

Jul 06 2024, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k