*आजमगढ़:डीएम विशाल भारद्वाज ने तहसील परिसर में किया पौधरोपण*
आजमगढ़ - वन महोत्सव के तहत फूलपुर तहसील परिसर में जिलाधिकारी सहित जिले के अन्य अधिकारियों के द्वारा पौधरोपण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी ने समाजसेवियों पौधा वितरित किया ,और अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया गया।
शनिवार को तहसील दिवस में शामिल होने आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज , पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा,और मुख्य विकाश अधिकारी परीक्षित खटाना ने तहसील परिसर में सर्व प्रथम पौधारोपण किया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने पौधा वितरित करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील किया । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा पौधा लगाना बड़ी बात नही है ,पौधों को बचाकर वृक्ष बनाना बड़ी बात है ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ,वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जी डी मिश्रा ,क्षेत्रीय बन अधिकारी एस के मौर्य ,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार ,राजेश अस्थाना, प्राकृतिक प्रगतिशील कृषक महेन्द्र कुमार सिंह ,अवनीश चंदेल आदि लोग रहे।



















आजमगढ़- जिले के फूलपुर नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के प्रतिनिधि स्व शिवप्रसाद जायसवाल की तीसरी पुण्य तिथि शुक्रवार उनके एल पीजे आदर्श इण्टर कालेज और कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल में संयुक्त रूप से मनाई गई। इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
आजमगढ़- भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप के आखिरी दिन क्षेत्र के दर्जनों बालक बालिकाओं ने एकेडमी परिसर में उपस्थित होकर कुश्ती कबड्डी जूडो दौड़ आदि खेलों का का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समर कैंप में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि इस बार समर कैम्प मौसम खराब व बारिश होने के कारण दूर तक प्रभावी नहीं हो सका। लेकिन जिस तरह से क्षेत्र एवं साथियों का सहयोग मिल रहा है। इसी तरह से अपने लोगों के सहयोग से इस ग्रामीण क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर के खिलाडी बनाने का काम किया जाएगा। विषम परिस्थिति एवं संसाधनों के अभाव में भी बालक एवं बालिका खिलाड़ी जो संघर्ष कर रहे हैं यहीं आने वाले भविष्य में इतिहास बनाने का काम करेंगे।



Jul 06 2024, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.6k