शहर में जलजमाव से लोगो को हो रही परेशानी को लेकर सड़क पर उतरी विधायक, ईओ और एनएचएआई को लगाई फटकार
कैमूर : जिले में पहली बारिश ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। जगह-जगह हुए जलजमाव से लोगो भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर नगरवासियों के परेशानी के देखकर विधायक संगीता कुमारी खुद सड़को का निरीक्षण की और ईओ और एनएचएआई को जमकर फटकार लगाईं।
दरअसल मोहनिया में एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान बड़े पैमाने पर नाले का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन आधा अधूरा नाला खुदाई कर खुला छोड़ देने के कारण पहली बारिश से सड़क नाले और नाले सड़क में तब्दील हो गए। जिसका नतीजा गुजरने वाले राहगीर गिरकर घायल होने लगे। वहीं पहली बारिश से हुए जलजमाव ने नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खोल दी।
फिर क्या था शहरवासियों की परेशानी को देखते हुए मोहनिया विधायक संगीता कुमारी शहरवासियों के साथ सड़क पर उतर गई और फिर सड़क पर ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारियों को फटकार लगाई।
चांदनी चौक से स्टेशन रोड तक पैदल ही विधायक संगीता कुमारी एसडीएम राकेश कुमार सिंह सहित कार्यपालक पदाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी शहर वासियों के साथ खुले नाले का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान विधायक ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि नाले का ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने और नाले की साफ सफाई करने के साथ सही तरीके से नाला निर्माण करने का दिशा निर्देश मेरे द्वारा दिया गया है।
मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विधायक मैडम के द्वारा साथ में निरीक्षण किया गया है संबंधित विभागों को मेरे द्वारा भी निर्देशित किया गया है।
कैमूर से देवव्रत




कैमूर : जिले में हुई पहली बारिश ने ही मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के व्यवस्था और नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से अस्पताल के कमरों में भी पानी घुस गया है।
कैमूर : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी आज कैमूर पहुंचे। जहां इन सभी का गाजा बाजा का फूल वाले के साथ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर भी मंत्री ने माल्यार्पण किया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब तक सनातन का अपमान तो करते ही आ रहे हैं मैं तो कहूंगा राहुल गांधी अगर आपको इटली पसंद है तो जाकर इटली रहिए। देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए। हिंदुओं ने हमेशा सबको समायोजन किया है। कहा कि राहुल गांधी को हिंदू के धर्म का समझ ही नहीं है अगर हिंदू धर्म को समझे होते तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं करते। कहा कि जिस परवरिश में वह बड़े हुए हैं उसे परवरिश का नतीजा है इटालियन परिवेश में बढ़ा हुआ व्यक्ति कभी हिंदू धर्म को समझ ही नहीं सकता। कैमूर से देवव्रत तिवारी



Jul 04 2024, 15:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k