एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से कजाकिस्तान में की मुलाकात, जानें क्या हुईं बातें
#s_jaishankar_and_wang_yi_meeting_in_kazakhstan
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कजाखिस्तान की राजधानी अस्ताना में बृहस्पतिवार को बातचीत की। भारत और चीन के मध्य पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच, दोनों देशों के विदेश मंत्री ने विचारों का आदान प्रदान किया। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुख्य बातचीत सीमा विवाद पर केन्द्रित थी।बता दें कि भारत और चीन के बीच जून 2020 की गलवान हिंसा के बाद तनाव जारी है। चीन लगातार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यथास्थिति को आक्रामक तरीके से बदलने की कोशिश करता रहता है। सीमा पर तनाव के बावजूद इस साल मार्च में भारत और चीन ने एलएसी के पश्चिमी क्षेत्र पर मुद्दों को हल करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
एस जयशंकर ने वांग यी से मुलाकात करने के बाद बताया कि हम दोनों के बीच बॉर्डर एरिया में बचे हुए मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा हुई है। इस उद्देश्य के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति बनी है. उन्होंने आगे कहा कि एलएसी का सम्मान करना और सीमा क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करना जरूरी है।
एस जयशंकर एससीओ राष्ट्राध्यक्ष परिषद की 24वीं बैठक में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। अस्ताना पहुंचने पर जयशंकर का कजाकिस्तान के उप विदेश मंत्री अलीबेक बकाये ने स्वागत किया। इसके अलावा बुधवार को वह अस्ताना में पुश्किन पार्क पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जयशंकर ने इस आयोजन के लिए कजाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युद्ध क्षेत्र में रूसी सेना के लिए लड़ रहे भारतीय नागरिकों का मुद्दा उठाया और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए मॉस्को की प्रस्तावित यात्रा से पहले हुई है। अभी इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन ऐसी जानकारी है कि मोदी अगले सप्ताह मॉस्को की यात्रा कर सकते हैं।
Jul 04 2024, 11:58