केन्द्रीय मंत्री मांझी का बड़ा बयान : बिहार में एमएसएसई के तहत लगाए जायेंगे उद्योग, युवाओं को रोजगार मिलेगा
डेस्क : बिहार के पूर्व सीएम व हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी के गया से सांसद बनने के बाद केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है। उन्हें केन्द्र में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग मिला है।
वहीं केन्द्र मे मंत्री बनने के जीतन राम मांझी ने बीते सोमवार को पटना पहुंचने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में एमएसएसई के तहत उद्योग लगाए जायेंगे। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की आर्थिक तरक्की होगी।
मांझी ने कहा कि पीएम ने मुझे ये कहकर मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है कि यह उनके विजन का विभाग है। यह मेरे लिए भी परीक्षा की घड़ी है। मैं पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाऊंगा। मैंने अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। जल्द पूरे देश में एमएसएमई का विस्तार होगा।
बता दें केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मांझी पहली बार सोमवार को पटना पहुंचे। हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजे और पटाखे भी छोड़े गये। पार्टी की महिला नेत्रियों ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। वहां मौजूद नेताओं ने उनका अंगवस्त्रत्त् से स्वागत किया। मांझी ने मंत्री पद देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले और दूसरे टर्म में जितने विकास के काम किये हैं, इस बार उससे भी अधिक काम देश में होगा।
Jun 18 2024, 11:23