गाजियाबाद में भीषण हादसाः पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने कैंटर को मारी टक्कर, 4 की मौत, 18 घायल
![]()
नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल है. मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रेवाड़ी रेवड़ा गांव के पास का है, जहां पर ईस्टर्न पेरिफेरल पर हरियाणा की तरफ से आ रहे एक कैंटर को ट्रक ने टक्कर मार दी.
जिसके बाद कैंटर पलट गया. जिसमें 35 मजदूर सवार थे, जो ईंट भट्टों में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर हरियाणा से हरदोई लौट रहे थे और रास्ते में एक जगह कैंटर रुका हुआ था. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. मजदूरों के साथ उनके बच्चे भी कैंटर में मौजूद थे.
इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गई है. चारों मजदूर है, जिनमें से तीन महिला मजदूर हैं. इसके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल है, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी हरदोई के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
यातायात पुलिस के अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि 16 जून 2024 को रात्रि में एक कैंटर जनपद सोनीपत हरियाणा से ईट भट्टा मजदूरों को लेकर हरदोई की तरफ जा रहा था. जब यह कैंटर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे थाना मुरादनगर क्षेत्र से होकर गुजर रहा था तो कुछ लोग लघु शंका के लिए उतरे. इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कैंटर पलट गया. जिससे चार लोगों की मृत्यु हो गई एवं 18 लोग घायल हो गये. घायलों को तत्काल नजदीकी सीएचसी भेजा गया. उसके बाद जिला अस्पताल गाजियाबाद रेफर किया गया. बेहतर इलाज के लिए इनमें से 09 लोगों को जीटीबी अस्पताल दिल्ली भेजा गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.




Jun 17 2024, 21:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k