मोदी 3.0 : मोदी कैबिनेट में बिहार के इन नेताओं का मंत्री बनना लगभग तय, आने लगे फोन....
डेस्क : नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहीं मंत्री पद की शपथ लेने के लिए कई नेताओं को फोन आने लगे हैं। मोदी कैबिनेट की बात करें तो मोदी सरकार 3.0 में बिहार से इन नेताओं के मंत्री बनना लगभग तय हो गया है।
इस सरकार में सहयोगी दलों को भी मौका दिया जा रहा है। इनमें बिहार से लोजपा से चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतन राम मंझी और जदयू के ललन सिंह के नाम शामिल है। को भी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन से फोन आए हैं।
अभी तक जिन नेताओं को शपथ ग्रहण के लिए फोन आने की पुष्टि हुई है उनमें बीजेपी से राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतेंद्र सिंह, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है। इसके अलावे जदयू के ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर हम संरक्षक जीतनराम मांझी, लोजपा(रा) चिराग पासवान शामिल हैं।
Jun 09 2024, 16:19