शिक्षा विभाग के नये अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के लंबी छुट्टी पर जाने के बाद शिभा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार डॉ. एस सिद्धार्थ को दिया गया है। अब उन्होंने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी जिलों में कार्यरत शिक्षा विभाग के हर पदाधिकरी और कर्मचारी को दस से 15 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी मिलेगी। तीन महीने तक इन्हीं 10-15 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और संपूर्ण देखरेख में वह रहेंगे। उप विकास आयुक्त जिलों के कार्यरत कर्मियों को स्कूल का आवंटन करेंगे।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बीते गुरुवार को इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें विभाग ने साफ कहा है कि स्कूलों की निरीक्षण व्यवस्था को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि पदाधिकारियों और कर्मियों को जिन स्कूलों की जिम्मेदारी मिलेगी, वह पूरा समय देंगे और संपूर्णता में अवलोकन करेंगे। साथ ही प्रधानाध्यापक से बात कर स्कूल संचालन में आने वाली कठिनाई पर विमर्श करेंगे और बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करेंगे।
साथ ही विद्यार्थियों के पास पाठ्यपुस्तक की उपलब्धता, विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति, अनामांकित बच्चों का नामांकन कराना, मूल्यांकन की स्थिति, बच्चों के पास आधारकार्ड की उपलब्धता आदि कार्य देखेंगे। शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, समय-सारणी के साथ स्कूल में पढ़ाई हो रही है या नहीं, आधारभूत संरचना की स्थिति, बेंच-डेस्क की उपलब्धता आदि देखेंगे। विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि उप विकास आयुक्त हर तीन माह पर निरीक्षण करने वाले हर पदाधिकारी-कर्मी को स्कूल आवंटन का रोस्टर परिवर्तित करेंगे।
Jun 08 2024, 09:36