बैकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, आईबीपीएस ने सहायक समेत ऑफिसर के पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : बैंक क्लर्क और पीओ भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए के पदों ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) तथा ग्रुप बी के पदों ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से नई वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
27 जून आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 जून है। अभ्यर्थी बैकिंग में नौकरी के लिए 27 जून 2024 तक संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि आईबीपीएस द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली सीआरपी आरआरबी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश भर के ग्रामीण बैकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वर्ष 2023 में आयोजित हुई इस भर्ती के लिए संस्थान द्वारा 8,611 वेकेंसी निकाली गई थी, जबकि वर्ष 2022 की परीक्षा 8106 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसबार अभी तक पद क्लीयर नहीं किया गया है। उम्मीद है दस हजार रिक्तियों को भरा जाएगा।
Jun 08 2024, 12:28