*बरसात का पानी निकालने के दौरान फावड़ा से हमला करके उतारा गया था सुशीला को मौत के घाट, आधा दर्जन हत्यारोपी गिरफ्तार*
बाराबंकी।कोतवाली देवा क्षेत्र के अंतर्गत टेरा खुर्द गांव मे कब्जेदारी को लेकर चल रही पुरानी रंजिश मे सुशीला नामक महिला की शनिवार की सुबह करीब 11 बजे लाठी डंडो तथा फावड़े से हमला करके हुई हत्या मे वांछित एक महिला समेत 6 हत्यारोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
बताते चले की बीती शनिवार को बारिश के कारण मृतका के घर के सामने काफी जलभराव हो गया मृतका उस जल को तालाब मे जाने के लिए नाली को खोल दिया जिसके बाद सभी हत्यारोपी एक राय होकर मृतका की लाठी डंडो से बुरी तरह से पिटाई कर दी इस बीच एक हत्यारोपी ने मृतका का ही फावड़ा उठाकर कई वार कर दिए माँ की पिटाई देखकर मृतका की बेटी भी बचाने के लिए दौड़ी उसे भी आरोपियो ने पीटकर लहुलुहान कर दिया।
मारपीट की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था मे सुशीला व उसकी बेटी इलाज के लिए सीएचसी देवा पहुंचाया जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल सुशीला को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल बेटी का अब भी इलाज जारी है। वही मारपीट के दौरान महिला की मौत की सूचना पाकर एडिशनल एसपी नार्थ आशुतोष मिश्र व सीओ फतेहपुर रघुवीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की वही एहतियातन गांव मे कई थानो की फ़ोर्स को लगा दिया गया ।
वही घटना के बाद वादी ऐनकार सिंह की तहरीर पुलिस विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके हत्यारोपियो की तलाश मे जुट गयी उसके बाद इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान खान, एसआई रविंद्र सिंह,एसआई शिवानन्द पटेल, महिला एसआई दीपा रावत,एसआई लक्ष्मीकांत सोनकर आदि की टीम ने सभी हत्यारोपियो उदवतपुर बाजार नहर पुलिया से गिरफ्तार किया सभी किसी अन्य स्थान पर भागने के चक्कर मे थे।
गिरफ्त मे आये हत्यारोपियो मे रामबरन पुत्र झुम्मन लाल निवासी टेराखुर्द थाना देवा, सूरज पुत्र रामबरन निवासी टेराखुर्द थाना देवा,राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी टेराखुर्द थाना देवा,आकाश कुमार पुत्र रामबरन निवासी टेराखुर्द थाना देवा,कुंवरपाल पुत्र रामकिशुन निवासी भवनपुरवा मजरे टेराखुर्द थाना देवा,माया पत्नी रामनरेश निवासी टेराखुर्द थाना देवा को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश से जेल भेजा है।

Jun 04 2024, 19:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k