गिरिडीह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव ने किया जन संपर्क
गिरिडीह।
जिले में डुमरी प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह पंचायत के मुखिया व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव रविवार को डुमरी प्रखंड के मंझलाडीह,कोल्हुवा,मंगलूआहार,बेरगी एवं बासोकांडो का दौरा कर लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क करने के बाद सुबोध यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिल रहा है और यदि वह लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो बेरोजगारों, युवाओं,मजदूरों,किसानों,शोषितों वंचितों का आवाज संसद में उठाकर उनके समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे साथ ही महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा, पेयजल में सुधार और पलायन पर रोक,सरकारी दफ्तरों में हावी अफसरशाही व बिचौलियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी जबकि ऊनका सादा जीवन पारदर्शी जीवन और सबको सम्मान की नीति पर वह काम करेंगे।
Jun 03 2024, 09:33