भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के चुनाव में मद्दे की बात होनी चाहिए पर किया पलटवार, कहा-मैं उनकी बात से सहमत, लेकिन पहले वे इसका जवाब
पटना – लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में जहां एनडीए द्वारा बार-बार बिहार में राजद के शासन काल की बात की जा रही है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव जोर-शोर से इस बात का प्रचार कर रहे है कि चुनाव में मुद्दे पर बात होनी चाहिए। लेकिन पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार कहीं भी कोई मुद्दे की बात नहीं कर रहे है।
इधर तेजस्वी के इस आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठबन मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं तेजस्वी की बात से पूरी तरह सहमत हूं कि चुनाव में मुद्दे पर बात होनी चाहिए। अगला चरण का चुनाव सीमांचल में है। सीमांचल की चार सीटों पर चुनाव है।
उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुद्दे की बात करते हैं। तेजस्वी से मेरा सवाल है। तेजस्वी जी 2011 की जनसंख्या जनगणना सेंसेक्स का रिपोर्ट 2011 के पहले के जनगणना का रिपोर्ट निकाल कर देखिए। बिहार की जनता को बताइए। सीमांचल की जनता को बताइए। बहुसंख्यक समाज सीमांचल में अल्पसंख्यक कैसे हो गया। तेजस्वी यह बताइए कि सीमांचल में हर एक बेटी के मां-बाप आज चिंता में क्यों है?
यह बताइए कि सीमांचल घुसपैठ का केंद्र बिहार में क्यों बनता जा रहा है। यह बताइए कि सीमांचल तस्करी का केंद्र बिहार में क्यों बनता जा रहा है। यह बताइए कि सीमांचल में वैश्य समाज कारोबारी लोग क्यों वहां से कारोबार हटा रहे हैं। यह बताइए कि युवाओं का सीमांचल क्यों पलायन सबसे अधिक हो रहा है।
तेजस्वी जी अगर मुद्दे की बात करनी है और सीमांचल में चुनाव होना है तो सीमांचल की जनता को इन सवालों का जवाब दीजिए।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 22 2024, 18:54