राजधानी पटना में 2 हजार के लाखों नोट के साथ पकड़े गए 11 लोगों के मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा, 25 % कमीशन पर किया जा रहा था यह धंधा
पटना – राजधानी पटना के रूपसपुर में 10 दिन पहले 2000 के लाखों नोट के साथ 11 लोग पकड़े गए थे। इस मामले में जांच के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह लोग 25% की कमीशन पर नोट को विभिन्न राज्यों से पटना मंगवाते थे और यहां भंजाने का काम करते थे।
इस मामला में पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जांच के बाद यह पूरा मामला सामने आया है। अब आयकर विभाग और पुलिस की टीम यह जांच करने में लगी है कि इस पूरे गिरोह में कौन-कौन से लोग शामिल। क्या इस पूरे मामले में बैंक के अधिकारी शामिल है कर्मचारी शामिल है इनकी जांच चल रही है।
जांच में इस बात में का भी खुलासा हुआ है कि बिहार के साथ-साथ कई राज्यों से 2000 के नोट मंगवाई जा रहे थे और यह बड़ा गिरोह यहां उसे भंजाने का काम करता था।
रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार अगर आप 2000 के नोट बैंक में या आरबीआई में जमा कर रहे हैं तो उसका एक लंबा प्रोसेस है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 22 2024, 12:14