सुधर जाओ, वरना जान से मार देंगे', सलमान खान के बाद महाराष्ट्र में इस दिग्गज नेता को मिली जान से मारने की धमकी
बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बाद दिग्गज नेता को जान से मारने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एकनाथ खड़से को धमकी दी गई है। उन्हें 4 से 5 बार कॉल करके धमकाया गया। कहा गया है कि वे सुधर जाएं, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। खड़से ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही नेता ने सुरक्षा की भी मांग की है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि अलग-अलग नंबरों से कॉल करके धमकी दी गई है। उन्होंने अपने सूत्रों से पता कराया कि एक कॉल अमेरिका से आई। उन्होंने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील गैंग पर धमकी देने का शक जताया है। मुक्ताईनगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एकनाथ खड़से की शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है। धमकी देने वालों का सुराग तलाशने के प्रयास जारी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एकनाथ खड़से ने कहा है कि उन्हें जिस तरह से फोन करके धमकाया गया है, उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को मामले में संज्ञान लेना चाहिए। बार-बार फोन किए जा रहे हैं। चुनाव प्रचार करने में जुटा हूं। कहीं भी कुछ भी हो सकता है।
बता दें कि एकनाथ खड़से महाराष्ट्र की रावेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रक्षा खडसे के ससुर हैं। शरद पवार NCP के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं। उन्हें शक है कि उन्हें धमकी भरे फोन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम करा रहा है। इसमें छोटा शकील गैंग का हाथ भी हो सकता है। उन्होंने मुक्ताईनगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस फोन नंबर ट्रेस करके धमकाने वाले का पता लगा रही हे, लेकिन इस तरह धमकी मिलने से उनका परिवार दहशत में है।







अयोध्या में आज अध्यात्म और विज्ञान के संगम का विहंगम दृश्य देखने को मिला। रामनवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में उस वक्त अद्भूत नजारा देखने को मिला, जब प्रभु श्री राम के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया। दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से शुरू हुआ यह सूर्य अभिषेक करीब पांच मिनट तक होता रहा। इस घटना को दुनिया कौतुक से देखती रही।आज 500 साल बाद अयोध्या वासियों और देश के लिए ये खास अवसर आया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है। इस खास मौके पर अयोध्या में रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य की किरणों ने तिलक किया गया। इस मौके पर रामलला का विशेष श्रृंगार भी किया गया। 500 साल बाद अभिजीत मुहूर्त में रामलला के विग्रह का सूर्याभिषेक किया गया।इस सूर्याभिषेक के दौरान तकरीबन 4 से 6 मिनट तक रामलला की मूर्ति के मस्तक पर सूर्य तिलक किया गया। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ीं, मानो भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया हो। इस दृश्य ने हर किसी का मन मोह लिया।इस सूर्य तिलक के लिए वैज्ञानिकों ने कई महीने से तैयारी की थी। इसके लिए कई ट्रायल किए गए। आज दोपहर में जैसे ही घड़ी में 12 बजकर 01 मिनट हुए सूर्य की किरणें सीधा राम के चेहरे पर पहुंच गईं। 12 बजकर एक मिनट से 12 बजकर 6 मिनट तक सूर्य अभिषेक होता रहा। पूरे पांच मिनट तक यह प्रक्रिया चली। वैज्ञानिकों ने बीते 20 वर्षों में अयोध्या के आकाश में सूर्य की गति अध्ययन किया है। सटीक दिशा आदि का निर्धारण करके मंदिर के ऊपरी तल पर रिफ्लेक्टर और लेंस स्थापित किया है। सूर्य रश्मियों को घुमा फिराकर रामलला के ललाट तक पहुंचाया गया। सूर्य की किरणें ऊपरी तल के लेंस पर पड़ीं। उसके बाद तीन लेंस से होती हुई दूसरे तल के मिरर पर आईं। अंत में सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर 75 मिलीमीटर के टीके के रूप में दैदीप्तिमान होती रहीं और ये लगभग पांच मिनट तक टिकी रहीं। सूर्य तिलक होने के बाद भगवान श्री राम की विशेष पूजा की गईं और आरती उतारी गई।आज अयोध्या में लगभग 25 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।रामनवमी में भक्तों की भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा। रामनवमी के मौके पर मंदिर रात 11 बजे तक खुला रहेगा। बीच-बीच में भोग और आरती भी होगी।
Apr 17 2024, 15:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k