17 अप्रैल को पटना साई मंदिर से निकलेगा भव्य शोभा यात्रा, 18 अप्रैल को किया जाएगा भंडारा का आयोजन
पटना : श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास द्वारा श्री साईं शिव कृपा मन्दिर में श्री साईं बाबा की रामनवमी पालकी शोभा यात्रा के 25वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी द्विदिवसीय कार्यक्रम आयोजित है।
आयोजन के पहले दिन साईं पालकी शोभा यात्रा का आयोजन 17 अप्रैल को होने जा रहा है I हाथी,घोड़े , ऊँट एवं गाजे-बाजे के साथ श्री साईं बाबा का रथ श्री साईं शिव कृपा मन्दिर , कंकड़बाग परिसर से अपराह्ण 4 बजे प्रारंभ होकर कॉलोनी मोड़ , चिरैयाटांड ओवरब्रिज ,एक्जीबिसन रोड , से डाक बंगला चौराहा , महावीर मन्दिर पटना जंक्शन होते हुए वापस साईं मन्दिर पहुँचेगी I
शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में साईं भक्त शामिल होंगे। जिसमे बड़ी संख्या में महिलायें एवं युवतियाँ शामिल होंगी I
समारोह के दूसरे दिन 18 अप्रैल को श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया जायेगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालू महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। यह कार्यक्रम दिन के 12.30 बजे आरम्भ होकर संध्या 7.30 बजे तक चलेगा।
श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के सचिव राजेश कुमार डब्लू ने उक्त बातों की जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी कार्यक्रम को सभी न्यासियों , साईं सेवादारो के सदस्यों एवं साईं भक्तों के सहयोग से संपन्न कराया जायेगा I
समारोह में कई विशिष्ठ व्यक्तियों ने शिरकत करने की स्वीकृति दी है। जिसमे प्रमुख रूप से पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के नगर विकास,आवास एवं विधि मंत्री नितिन नवीन , कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा , पटना की उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी , पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव , जस्टिस राधामोहन प्रसाद , धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन एवं बिहार के पहले साईं मन्दिर श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के फाउंडर अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता राजीव रंजन प्रसाद समेत कई अन्य शामिल हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 15 2024, 13:31