/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz पोइला बैसाख पर कोयलांचल की सड़कों पर दिखी बंगाली संस्कृति की रंग बिरंगी छटा Jharkhand
पोइला बैसाख पर कोयलांचल की सड़कों पर दिखी बंगाली संस्कृति की रंग बिरंगी छटा


धनबाद, डेस्क : पोइला बैसाख... यानी बांग्ला कैलेंडर के नए साल का पहला दिन। बंगाली समुदाय ने रविवार को उत्साह व उमंग के साथ नए साल का स्वागत किया। पूजा अर्चना के साथ नए साल की शुरुआत हुई।

शहर भर में विशेषकर महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाली। सफेद-लाल पाड़ की साड़ी पहनकर और जुड़े में सुंगधित फूल डालकर पांरपरिक गीतों पर नृत्य करती हुई महिलाओं ने नगर भर में शोभा यात्रा निकाली। ऐशो हे बैसाख एशो-एशो तापशो नि:शासो बाए, मुमुर्षर दाओ उड़ाएन (अर्थात, हे वैशाख का महीना, तुम आओ, अपनी गर्म हवा से सभी विकार को उड़ा कर ले जाओ) जैसे पारंपरिक गीत गुंजायमान हुए।

 एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कहकर नए साल की शुभकानाएं दी। नगर की सड़कों पर अल्पना बनाकर नए साल के आगमन की खुशियां प्रकट की और पूरे शहर को नए साल की शुभकांनाए दी। इस अवसर पर पूरा शहर बांग्ला नव वर्ष का स्वागत नई उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ किया।

पूजा अर्चना से की दिन की शुरुआत :

 पोइला वैशाख पर पूजा अर्चना कर बंगाली समाज ने नववर्ष का स्वागत किया। सुबह से ही हीरापुर दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, नेपाल काली मंदिर, कोयला नगर आद्या काली मंदिर, पुराना बाजार काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में लोगों की भीड़ रही। नूतन वस्त्र धारण कर नववर्ष पर रोसोगुल्ला, संदेश, मिष्ठी दोई, पाइस और माछ जैसे पकवान घर-घर बने। वहीं वर्ष के पहले दिन बंगाली समाज के व्यापारियों ने पूजा अर्चना के बाद बीते साल का लेखा-जोखा किया।

जेसी मल्लिक से निकली प्रभात फेरी : बंगाली कल्याण समिति की ओर से जेसी मल्लिक से एक सुंदर प्रभातफेरी निकाली गई। पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाएं युवतियां, बच्चियां प्रात: आठ बजे जेसी मल्लिक रोड से निकलकर सांस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए प्रभात फेरी में हीरापुर दुर्गा मंदिर, पार्क मार्केट, बाजार समिति और शक्ति मेडिकल होते हुए हरि मंदिर में पहुंची। इस दौरान जगह - जगह प्रभातफेरी का स्वागत किया गया और नववर्ष की बधाई दी गई।

निरसा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार,9 बाइक एक स्कूटी बरामद,

 धनबाद ,डेस्क : निरसा पुलिस ने बड़े ही नाटकीय ढंग से करवाई करते हुये शनिवार की शाम निरसा थाना क्षेत्र के सिंहपुर में मुस्लिम बस्ती के इम्तियाज शेख के घर पर छापामारी कर चोरी का 9 बाइक और एक स्कूटी बरामद किया , और मौके वारदात पर इम्तियाज को गिरफ्तार कर थाना ले आई ,पुलिस गम्भीरता पूर्वक उससे पूछताछ कर रही है ।

निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनजीत कुमार के अनुसार उन्हें गोपनीय सूचना मिली कि इम्तियाज शेख चोरी के बाइक की खरीद बिक्री करता है , उसके आधार पर नाटकीय ढंग से तीन पुलिस सादे लिवास में इम्तियाज के घर पर बाइक खरीदने के बहाने पंहुंचे । 

इम्तियाज ने ही दरवाजा खोला और बाइक दिखाने घर के अंदर ले गया जंहा 9 बाइक एक स्कूटर रखा हुआ था । जैसे ही घर के अंदर पहुंचा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ धावा बोल दिया और इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया । घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस के आगे उनलोंगों की चाल सफल नही हुई ।

 पुलिस के कड़े रुख को देखते हुये पीछे हटना पड़ा । पुलिस अपनी करवाई करते हुये चोरी की बाइक के साथ शेख को थाना लाकर गम्भीरता पूर्वक पूछताछ कर रही है ।

जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव में उतारे चार प्रत्याशी,स्यंव गिरिडीह से और अन्य तीन ,धनबाद, रांची और दुमका से लड़ेंगे चुनाव


झारखंड डेस्क

पिछले कुछ दिनों से अपने सभाओं में युवाओं के भीड़ जुटाने वाले जयराम महतो ने चुनाव में भाग्य आजमाने के लिए अपना राजनीतिक सफर शुरू कर दिया है।

 अब देखना यह है कि इसका यह भीड़ वोट में तब्दील हो रहा है या नही।हालांकि राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि जयराम महतो ने थोड़ा जल्दीबाजी कर दी, अभी उसके संघर्ष को और धार देने की जरूरत थी।

बहरहाल उसने अब तक चार प्रत्याशी के नामों की घोषणा कर दी है।जयराम महतो स्यंव गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ रहा है जहां उसका टक्कर दो दिग्गज नेताओं से हो रहा है।वहीं धनबाद, रांची, और दुमका में भी प्रत्याशी तय कर दिया।

  गिरिडीह से आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी दो बार सांसद रहे वे मैदान में हैं।वहीं मथुरा महतो दो बार टुंडी से विधायक रहे और राजनीति में जन आंदोलन से जुड़े रहे। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उन्हें गिरिडीह से उतारा है। गिरिडीह में जयराम महतो को इन दो दिग्गज नेताओं से संघर्ष करना होगा।

 इसके अलावे झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के और तीन प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में जयराम महतो ने उतारा।

 धनबाद, दुमका और रांची लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

धनबाद में मुस्लिम समुदाय के इकलाख अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है। 

वहीं दुमका सीट से बेबीलता टुडू और रांची लोकसभा सीट से देवेंद्रनाथ महतो को टिकट दिया गया है।  

लोकसभा चुनाव में धनबाद की सीट पर भाजपा ने बाघमारा के विधायक ढुलू महतो को टिकट दिया है। कांग्रेस अभी तक अपने पत्ते नहीं खोल रही है।

 इकलाख अंसारी धनबाद के गोविंदपुर के रहने वाले हैं।धनबाद से मुस्लिम प्रत्याशी को खड़ा कर जयराम महतो ने यह मैसेज देने का कोशिश किया है कि भाषा संघर्ष समिति आंदोलन सभी समुदाय का है।और सभी वर्ग के लोग इस आंदोलन से जुड़े हैं।

 धनबाद लोकसभा सीट झारखंड की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है। यहां 22 लाख से अधिक मतदाता हैं। यह भाजपा का गढ़ भी माना जाता है। अभी तक इस सीट पर 13 बार लोकसभा चुनाव हुआ और इसमें सात बार भाजपा विजयी रही है।

तीन बार कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की और तीन बार निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। इस सीट पर मुस्लिम समुदाय के तीन लाख 37 हजार मतदाता हैं। यह कुल वोटरों का 15.9 प्रतिशत है।

अब देखना यह है कि जयराम के आंदोलन में जुटने वाले भीड़ लोकसभा चुनाव में उनका वोट बैंक बन पाता है या नही

गांडेय उपचुनाव को लेकर आजसू भाजपा में मतभेद,आजसू यहां के कार्यकर्ताओं से बात कर अपने स्टैंड का करेगी खुलासा


झारखंड डेस्क

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के कारण जेएमएम के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मैदान में होने से यह सीट चर्चा में आ गया है। इस सीट को लेकर एनडीए की घटक दल आजसू के सुप्रीमो भाजपा से नाराज चल रहे हैं।आजसू का आरोप है कि भाजपा उनकी पार्टी से विचार विमर्श किए बिना दिलीप वर्मा को मैदान में उतार दिया है, लेकिन उसी दिन से आजसू में इसको लेकर नाराजगी चल रही है।

 गांडेय विधानसभा क्षेत्र में आजसू का मतदाताओं पर अगर कितनी पकड़ है इस पर बात करें तो इतना मजबूत पकड़ भी नही कहा जा सकता है। इसके बावजूद आजसू के अंदर इस सीट को लेकर मंथन चल रहा है।

अब इस सीट को लेकर आजसू पार्टी का क्या स्टैंड होगा, इसका खुलासा अभी पार्टी ने नहीं किया है। लेकिन वहां के जमीनी हकीकत जानने के लिए पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गयी थी। अब वहां की वस्तुस्थिति जानने के लिए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो खुद 14 अप्रैल को गांडेय आ रहे हैं। 

आजसू गांडेय विस के तीन चुनाव (2005, 2009, 2019) लड़ चुकी है, पर तीनों में मिले वोट की संख्या भी 20 हजार के पार (19389) नहीं पहुंच पाई है।

 वहीं, भाजपा व आजसू पार्टी को मिले वोट की तुलना करें तो आजसू की स्थिति में सुधार तो हुआ, लेकिन भाजपा उससे काफी आगे रही।

विधानसभा चुनाव 2005 में जहां भाजपा तीसरे नंबर पर और आजसू 10 वें नंबर पर रही थी। आजसू से करीब 22 गुना ज्यादा वोट भाजपा को मिले थे। 2009 के चुनाव में भाजपा फिर तीसरे और आजसू खिसककर छह नंबर पर आ गया। इसमें भी दोनों में अंतर का फासला करीब नौ गुना रहा। 

बीते 2019 के चुनाव में आजसू पार्टी तीसरे व भाजपा दूसरे नंबर पर आ गई, लेकिन इसमें भी दोनों दलों में वोट का अंतर करीब चार गुना रहा।

आजसू के प्रत्याशी की जमानत हो चुकी है जब्त

विगत तीनों चुनाव में आजसू पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी थी। 2005 में सनातन मरांडी को एक प्रतिशत से भी कम सिर्फ 1488 वोट मिले थे। 2009 में आजसू के अनिमा हांसदा को 1.9 यानी 2540 वोट, 2019 में अर्जुन बैठा को 8.2 यानी 15361 वोट मिले थे। पिछले तीन चुनावों में आजसू पार्टी का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

कार्यकर्ताओं से बात कर आजसू लेगी निर्णय

पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि 14 को हमलोग गांडेय जा रहे हैं। वहां विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रभारी एवं चूल्हा प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी। 

उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा जोर पार्टी की नहीं एनडीए की जीत पर है।

एसएनएमएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर, छात्रों को अब प्रतिमाह 400 रुपए शुल्क पर होस्टल होगा उपलब्ध


धनबाद :एसएनएमएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों के लिए अच्छी खबर। उन्हें जल्द हॉस्टल मिलने के आसार हैं। मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एमबीबीएस के छात्रों के हॉस्टल शुल्क की तरह पारा मेडिकल छात्रों के हॉस्टल के

 एवज में भी प्रतिमाह 400 रुपया किराया निर्धारण का निर्णय लिया गया है।

शनिवार को प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में यह बैठक उनके कार्यालय कक्ष आयोजित की गई थी।

बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल वर्ष 200 से बनकर तैयार है। चार साल से मामला बिजली और सुरक्षा में फंसा था। इसी बीच तीन अप्रैल को छात्र हॉस्टल का ताला तोड़कर उसमें घुस गए थे।

 प्राचार्य ने एक सप्ताह के अंदर आवंटन का आश्वासन देकर हॉस्टल खाली करवाया था। इसके बाद से मामला हॉस्टल का किराया निर्धारण में फंसा था। इसपर एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई और निर्णय लिया गया। अधिकारियों के अनुसार कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सिखों के पर्व बैसाखी पर बड़ा गुरुद्वारा में मत्था टेका

धनबाद :भारतीय जनता पार्टी धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो सिखों के बैसाखी पर धनबाद स्थित बड़ा गुरुद्वारा में आकर गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे माथा टेका और प्रार्थना की। धनबाद बैक मोड़ बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ढुल्लू महतो का स्वागत किया और धनबाद बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें विजय सिरोपा पहनाकर उनका सम्मानित किया।

 प्रत्याशी के साथ गुरभीत सिंह, मनिंदर सिंह, सोनी, गुरजीत सिंह, सोनी सिंह, गुरवेज सिह, टोनी सिंह ,मनजीत सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह चावला, हरभजन सिंह, प्रीत कमल सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुनीत सिंह कालरा तरनजीत सिंह, गुरमन सिंह और समाज के कई महिलाएं पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।

अपडेट: 5 सीट पर इंडिया गठबंधन का सस्पेंस बरकरार, नही कर पा रहें हैं प्रत्याशी की घोषणा,भाजपा कस रही है तंज

झारखंड डेस्क

झारखंड में इंडिया गठबंधन दल में अभी तक सस्पेंस बरकरार है भाजपा ने जहां अपने सभी 14 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया वही अभी भी पांच सीटों पर इंडिया गठबंधन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है। एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी मैदान में चुनाव प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनसे मुकाबला करने वालों के नाम भी तय नहीं हुए हैं। अलग-अलग कारणों से नाम तय नहीं हो पा रहे हैं, जानिए किस सीट पर किनके नामों की चर्चा चल रही है।

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए काफी पहले NDA (भाजपा और आजसू) ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन NDA के उम्मीदवारों से चुनावी समर में I.N.D.I.A के किस उम्मीदवार से मुकाबला होगा यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है।

 भाजपा के नेता जहां इस मुद्दे पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं। वहीं झामुमो-कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि हम ठोक बजा कर उम्मीदवार उतार रहे हैं। इसलिए थोड़ी देर हो रही है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिंहा ने कहा कि हमलोग टिकट देने के बाद उसे वापस नहीं लेते इसलिए थोड़ विलंब स्वभाविक है।   

 अब तक इंडिया गठबंधन ने किन नामों की की है घोषणा देखें सूची

कांग्रेस

लोहरदगा - सुखदेव भगत

खूंटी - कालीचरण मुंडा

हजारीबाग- जयप्रकाश भाई पटेल

 

झामुमो

दुमका- नलिन सोरेन

गिरिडीह- मथुरा महतो

राजमहल- विजय हांसदा

सिंहभूम- जोबा मांझी

सीपीआई (माले)

कोडरमा- विनोद कुमार सिंह

राष्ट्रीय जनता दल

पलामू- ममता भुइयां

आइए! एक नजर डालें उन लोकसभा सीटों पर जहां अभी तक INDIA दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की  

लोकसभा आमचुनाव 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीट में से INDIA ब्लॉक की ओर से 09 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है लेकिन अभी भी 05 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं हो पाई है।

 इन सीटों पर बाकी है उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

रांची (कांग्रेस के खाते में)

जमशेदपुर (जेएमएम के खाते में)

धनबाद (कांग्रेस के खाते में

चतरा (आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान)

गोड्डा (कांग्रेस के खाते में)

7-5-1-1 का फॉर्मूला तय 

 कांग्रेस को 04 और झामुमो को 01 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम की करनी है घोषणा

झारखंड में अभी तक की अघोषित सीट शेयरिंग फॉर्मूला के अनुसार 07 लोकसभा सीट (गोड्डा, रांची, खूंटी, हजारीबाग, धनबाद, लोहरदगा और चतरा) कांग्रेस के खाते में गयी है।वहीं झामुमो को 05 लोकसभा सीट (गिरिडीह, राजमहल, दुमका, जमशेदपुर और सिंहभूम) मिली है. INDIA ब्लॉक के झारखंड में अन्य सदस्य राजद को पलामू और सीपीआई माले को कोडरमा दिया गया है. वहीं चतरा सीट को लेकर अभी भी कांग्रेस और आरजेडी के बीच खींचतान जारी है।

क्यों कांग्रेस और झामुमो की ओर से हो रही है देरी

झारखंड के अनुभवी राजनीतिक पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि अलग-अलग लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने में हो रही देरी की वजहें भी अलग-अलग है।

चतरा में जहां टिकट के लिए राजद और कांग्रेस के बीच की खींचतान मुख्य वजह है तो वहीं धनबाद में कांग्रेस को एक अदद मजबूत प्रत्याशी की तलाश है।

गोड्डा में कांग्रेस की ओर से टिकट चाहने वाले कद्दावर नेताओं की संख्या इतनी ज्यादा है कि पार्टी किसे उतारे और किसे समझाएं इस पर निर्णय नहीं कर पा रही है. वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह कहते हैं कि रांची में भी पार्टी रामटहल चौधरी और सुबोधकांत में किस पर दांव खेले, इसका निर्णय पार्टी नहीं ले पा रही है।

आइए! अब एक नजर डालें उन INDIA ब्लॉक के नेताओं के नाम पर, जो अलग-अलग लोकसभा सीट पर टिकट पाने की होड़ में हैं

धनबाद लोकसभा सीट

 राजेश ठाकुर, ददई दुबे,

अनुपमा सिंह, 

गौरव सिंह, 

 रविंद्र पांडेय

रांची लोकसभा सीट 

सुबोधकांत सहाय, 

रामटहल चौधरी

चतरा लोकसभा सीट

 के एन त्रिपाठी, 

गुंजन सिंह, 

अरुण सिंह, 

गिरिनाथ सिंह.

गोड्डा लोकसभा सीट 

प्रदीप यादव, 

दीपिका पांडेय, 

फुरकान अंसारी

जमशेदपुर लोकसभा सीट

 सुप्रियो भट्टाचार्या,

 सुनील महतो  

स्नेहा महतो.

प्रत्याशी की तलाश में हैं

सीपी सिंह  कांग्रेस और झामुमो द्वारा कई लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाने पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि दोनों दलों में मजबूत प्रत्याशियों की कमी है। यही वजह है कि इन्हें प्रत्याशी रूपी पहलवान की तलाश अभी भी है।वहीं झामुमो नेता मनोज पांडेय और कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा कि INDIA दलों के पास टिकट पानेवालों की कतार लगी हुई हैं और जल्द ही शेष बचे लोकसभा की पांच सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाए।

अलग अलग पार्टियों ने इस बार झारखंड में किया अब तक 8 सिटिंग विधायकों पर भरोसा,अब देखना है कि ये जनता का भरोसा जीत पाते हैं या नही...?

झारखंड डेस्क

झारखंड में 2024 के लोकसभा चुनाव में तैयारी को लेकर पक्ष विपक्ष ने इस बार कई विधायकों पर दाव आजमाया है। झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीट है। जिस पर आठ लोक सभा सीटों पर अलग अलग पार्टियां ने अब तक आठ सिटिंग विधायको को टिकट दिया है। भाजपा ने हज़ारीबाग में मनीष जयसवाल को टिकट दिया है तो धनबाद में ढुलु महतो को ।मनीष जयसवाल हज़ारीबाग के सदर विधायक हैं वहीं ढुलु महतो बाघमारा के विधायक हैं।जबकि धनबाद से तीनबार विधायक रहे पीएन सिंह और हज़ारीबाग से दो बार विधायक रहे जयंत सिन्हा को इस बार टिकट से भाजपा ने वंचित कर दिया।

चुनाव में कुल पार्टियों को मिला देखा जाए तो आठ विधायकों को अब तक लोकसभा का टिकट अलग अलग पार्टियों ने दिया है। 

भाजपा की बात की जाए तो हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल को हजारीबाग लोकसभा से उम्मीदवार बनाया वहीं जामा से विधायक रही और भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन को दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां पहले सुनील सोरेन संसद थे जिनको टिकट देकर फिर सीता सोरेन को टिकट दे दिया गया।

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की बात करें तो अब तक तीन विधायकों को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।  इसमें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को गिरिडीह लोकसभा सीट से, मनोहरपुर की विधायक जोबा मांझी को सिंहभूम सीट से तो शिकारीपाड़ा के विधायक नलिन सोरेन को दुमका से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।

वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो मांडू से भाजपा के विधायक रहे और फिलहाल कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल को हजारीबाग लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह को कोडरमा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।  

इधर झारखण्ड में इंडिया गठबंधन में फिलहाल उम्मीदवार घोषित करने में झारखंड मुक्ति मोर्चा , कांग्रेस आगे है। कांग्रेस को झारखण्ड में 7 सीटों पर चुनाव लड़ना है ,जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा 5 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगा, अब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा 4 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर चुका है लेकिन कांग्रेस तीन सीटों पर ही उम्मीदवार की घोषणा कर पाई है। धनबाद सहित चार सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। मंथन का दौर चल रहा है, जो भी हो लेकिन जिन विधायकों को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है, उन पर दोहरी जिम्मेवारी है। सिर्फ लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधायकों पर ही पार्टी प्रत्याशी को जिताने का दबाव नहीं है, बल्कि जो विधायक लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं, उनको अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को बहुमत दिलाना जरूरी होगा।

 ऐसी बात नहीं है कि लोकसभा के जो प्रत्याशी बने हैं, उनका विधानसभा क्षेत्र भी उसी लोकसभा क्षेत्र में आता हो। कुछ ऐसी भी सीट है ,जहां विधायकों का विधानसभा क्षेत्र दूसरे लोकसभा सीट में पड़ता है। जैसे, धनबाद से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है लेकिन बाघमारा विधानसभा क्षेत्र गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। 2024 के चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया के प्रत्याशी खूब पसीना बहा रहे है। एनडीए जहां 2019 लोकसभा का चुनाव परिणाम दोहराना चाहेगा , वही इंडिया ब्लॉक 2019 के परिणाम से आगे निकलने की कोशिश करेगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर अपने विधानसभा क्षेत्र में बढ़त दिलाने की दोहरी जवाबदेही होगी। देखना दिलचस्प होगा कि इसमें कौन कितना सफल होगा।

गिरिडीह से इंडि प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को जिताने के लिए कांग्रेस नेता पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने बनाया चुनावी रणनीति





धनबाद : पचगढ़ी सब्जी मंडी कतरास स्थित कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को विजयी बनाने के लिए कांग्रेस और झामुमो कार्यकताओं की बैठक हुई . बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने की. बैठक में गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो भी उपस्थित थे. बैठक में पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के जीत के लिए क्षेत्र में डोर टू डोर जन संपर्क कर वोट मांगने की अपील की. साथ ही चुनाव जीत क रणनीति बनाये.

बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक-एक बूथ को मजबूत बनने पर बल दिया. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहां महा गठबंधन के सभी साथी एकजुट है. हम भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. देश में अमीरी और गरीबी के बीच की लड़ाई है. जिसे इस बार की चुनाव में जनता नकार देगी. मौके पर रणधीर ठाकुर, बलराम महतो, लगनदेव यादव, असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, जावेद रजा, टीपी पांडे, रवि चौबे, अजय पासवान, माधव सिंह, छोटू सिंह, रंजित सिंह, विकास सिंह, अजमुल अंसारी, रंजित महतो, मो. आजाद, राजेश राम, मदन महतो, शकील अहमद, जियाउल हक, रॉबिन पाल, संजय सिंह, करीम अंसारी, बाबूनाथ महतो, बसंत महतो, दीवाकर महतो, सुखदेव महतो, पिंकू पांडे, राहुल महतो, मनोज महतो, विक्की मालाकार, विकास साव (लाला) आदि उपस्थित थे.
आउटसोर्सिंग कंपनियों  द्वारा मनमाने तरीक़े से उत्खनन कार्य रोकने एवं आसपास की आबादी को पानी देने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन





धनबाद,डेस्क : आउटसोर्सिंग कंपनियों  द्वारा मनमाने तरीक़े से उत्खनन कार्य करने एवं हैवी ब्लास्टिंग करने के कारण आसपास की आबादी प्रभावित हो रही है. शुक्रवार को रामकनाली थाना अंतर्गत केशलपुर कुम्हार पट्टी के दर्जनों महिलाओं ने बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत मां अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी पर असुरक्षित ब्लास्टिंग करने एवं बस्ती में पानी सप्लाई नही करने का आरोप लगाते हुए बुटू बाबू बंगला के समीप स्थित खदान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

महिलाओं ने कहा कि हैवी ब्लास्टिंग से घरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है. कई बार परिजनो को चोट भी लगा है. वहीं पानी की समस्या पर बात करते हुए कहा कि पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. प्रबंधन के द्वारा पानी सप्लाई नही किया जा रहा है.

बता दे कि अपनी मांगों के समर्थन में महिलाएं सुबह 8 बजे से कड़ी धूप में घण्टो तक प्रदर्शन करती रही. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर सीआईएसएफ भी पहुँची तथा महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया. महिलाओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर हैवी ब्लास्टिंग पर विचार नही किया गया तो अबकी बार पूरे गाँव की महिलाएं ब्लास्टिंग स्थल पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

मौके पर पूजा देवी, यशोदा देवी, संजू देवी, मंजू देवी, कंचन देवी, शांति देवी, सीता देवी, चन्दना देवी, बसंती देवी, पूनम देवी, सावित्री देवी, मोनी देवी आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.