बीजेपी के मेनिफेस्टो पर तेजस्वी के बयान का नहीं है कोई मतलब, जनता का साथ और पीएम मोदी का जिसके सर पर है हाथ उसकी काराकट से होगी जीत : उपेन्द्र
पटना : लोकसभा चुनाव मे सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी किए जा रहे है। आज रविवार को बीजेपी द्वारा अपना घोषणा-पत्र जारी किया गया। जिसपर बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कुछ नहीं है। सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं।
![]()
इधर बीजेपी के मेनिफेस्टो पर तेजस्वी यादव द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व काराकट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी का मेनिफेस्टो पीएम की गारंटी का मेनिफेस्टो है। उन्होंने जो वादा किया है वो पूरा होगा। जिसपर देश की जनता को पूरा भरोसा है। कहा कि इससे पहले भी केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा जो वादा किया गया था वो पूरा हुआ है।
वहीं राजद द्वारा एक करोड़ नौकरी देने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए वादा करने की जरुरत नहीं है। सभी जानते है सरकारी नौकरी से बेरोजगारी दूर नहीं हो सकती। रोजगार देने की जरुरत है। राजद एक करोड़ क्या 5 करोड़ का वादा कर दें क्या फर्क पड़ता है। 20-22 सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी पूरे राष्ट्रीय स्तर की घोषणा कर दें। क्या फर्क पड़ता है, सभी हक़ीक़त जानते हैं।
वहीं काराकट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कारकट हो या कहीं और। जिस उम्मीदवार के सर पर PM मोदी का हाथ हो और जनता का भरोसा जिसे हासिल हो उसे कोई हरा नहीं सकता।
पटना से मनीष प्रसाद














Apr 14 2024, 16:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.0k