भाजपा की घोषणा पत्र तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया जानिए नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा
पटना : लोकसभा चुनाव मे सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी किए जा रहे है। जिसमे जनता के लिए कई लोक लुभावन वायदे किए जा रहे है। वही घोषणा-पत्र को लेकर सभी राजनीतिक दलो द्वारा एक-दूसरे पर छींटाकशी भी की जा रही है।
इसी कड़ी मे बीते शनिवार को बीजेपी द्वारा अपना घोषणा-पत्र जारी किया गया। जिसपर बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी की घोषणा पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घोषणा पत्र में कुछ नहीं है। सिर्फ इधर-उधर की बातें हैं।
बिहार के लिए कुछ नहीं है। बिहार की गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है। बिहार के विशेष पैकेज को लेकर कुछ नहीं है। बिहार के विशेष दर्जे को लेकर कुछ नहीं है। सिर्फ और सिर्फ इधर-उधर की बातें की गई है।
उन्होंने कहा कि एक भी नौकरी का वादा नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो यह बोल रहे हैं कि हम गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं यह कांग्रेस के समय से चला आ रहा है। इनके घोषणा पत्र कुछ नहीं है।
पटना से मनीष प्रसाद
Apr 14 2024, 15:24