लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र,तेजस्वी यादव ने कहा सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी देने का वादा
लोक सभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जारी किया है घोषणा पत्र,आरजेडी प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब्दुल बारी सिद्दीकी मनोज झा श्याम रजक ने जारी की घोषणा पत्र।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा यह हमारा परिवर्तन पत्र है।इस पत्र में 24 निर्णय है, राज्य का भविष्य है।2020 विधान सभा के वक्त जो हम लोगों ने कहा था वो कर के दिखाया है, राज्य में हमने 17 महिने की सरकार में 5 लाख युवओं को नौकरी दी है। राज्य में जातीय जनगणना करवा इस बार 2024 लेकर सभा चुनाव में देश में सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी देगे।
आने वाला 15 अगस्त से बेरोजगारी खत्म होगी।आने वाले रक्षा बंधन में गरीब बहनों को 1 लाख रुपए सहायता करेंगे सरकार बनी तो गैंस की कीमत 5 सौ रुपए होगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा,बिहार को स्पेशलपैकेज मिलेगा।
1 लाख 60 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा। बिहार में बिजली 2 सौ यूनिट फ्री मिलेगा। एमएसपी मिलेगी। और अग्नीविर योजना को समाप्त करेगे। ड्यूटी के दौरान मौत होने पर सहिद का दर्जा मिलेगा। बिहार में 5 हवाई अड्डा के निर्माण हो पूर्णिया भागलपुर मुजफरपुर, रिक्शोल गोपालगंज, निर्माण होगा , मंडल कमीशन लागू होगा, देश भर में जातीय जनगणना कराएंगे। बिहार में उद्योग का बढ़ावा मिलेगे।
पुरानी पेंशन योजना लागू होगी बिहार में फिल्म और टेलीविजन प्रशिक्षण एवं फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा पुराने धरोहरों और पर्यटन क्षेत्र का बढ़ावा मिलेगी
Apr 14 2024, 12:44