वृषण पटेल के पार्टी छोड़ने पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के लिए जताई चिंता, कहा – जन विश्वास खोते जा रहें
पटना: वृषण पटेल के आरजेडी छोड़कर जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के समय होता है इसलिए हर दल में होता है कोई जाता है।
लेकिन इस समय राजनीति कहती है कि व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए ।आपके संबंध सही रहने चाहिए भविष्य के लिए गुंजाइश को बरकरार रखना चाहिए ।
राजनीतिक में कब संभावना किस परिस्थिति में बन जाए यह नहीं कहा जा सकता है ।
चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं से चलती हैं, नेता आते हैं जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता आपके लिए झंडा लेकर कर प्रचार करते हैं।
वह आपका प्रचार करते हैं। आपका केडर कितना मजबूत है यह देखा जाता है।
आपका जन समर्थन कितना है लोगों का आप पर विश्वास कितना है ।वह आपको मजबूती देता है यहां चिंता की बात छोटे भाई तेजस्वी के लिए है वह जन विश्वास कहीं ना कहीं खोते जा रहे हैं। लोगों का भरोसा उन पर से उठता जा रहा है । वहीं 2024 मे फर्क क्या पड़ेगा क्योंकि उनके जीती हुई सीट कहा है।
पटना से मनीष
Apr 13 2024, 19:43