ईरान जल्द ही इजरायल पर करेगा हमला’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी चेतावनी, भारत में भी अलर्ट जारी
#us_president_joe_biden_says_he_expects_iran_will_attack_israel_sooner
रूस-युक्रेन वॉर के बाद हमास-इजराइल के बीच जंग जारी है। इस बीच एक और युद्ध छिड़ता दिख रहा है। बताया जा रहा कि ईरान इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करेगा। खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस युद्ध की आशंका जताते हुए अलर्ट किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें आशंका है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करेगा।
![]()
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इजरायल पर ईरान का हमला कब होगा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं इस जानकारी की डिटेल में नहीं जाना चाहता, लेकिन मेरी उम्मीद हमला जल्द से जल्द होने की है।' उनसे जब पूछा गया कि उनके पास ईरान के लिए क्या संदेश है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मत करो।'
पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या अमेरिकी सैनिक खतरे में हैं। इसे लेकर बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा, 'हम इजरायल की रक्षा के लिए समर्पित। हम इजरायल का समर्थन करेंगे, हम इजरायल की रक्षा में मदद करेंगे और ईरान सफल नहीं होगा।'
वहीं तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने को कहा. विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सतर्कता बरतें और अपनी गतिविधियां कम से कम रखें. परामर्श में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करें।
बता दें कि एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इससे दूतावास का एक खंड पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। वहीं, ईरान के दो शीर्ष सैन्य जनरल और पांच अन्य अधिकारी भी मारे गए थे। ईरान इस हमले का आरोप इजराइल पर लगा रहा है। साथ ही उसने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि इजराइल को सजा दी जानी चाहिए। उस पर इजराइली विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर ईरान हमला करता है तो हम कड़ा जवाब देंगे।






लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष है। पीएम मोदी खासकर कांग्रेस को लेकर पूरी तरह से हमलावर हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संविधान को लेकर किए जा रहे कांग्रेस के दावों पर करारा जवाब दिया। पीएम मोदी ने देश के संविधान को केंद्र सरकार के लिए 'गीता, रामायण, महाभारत एवं कुरान' करार देते हुए कहा कि बाबा साहब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते। राजस्थान के बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी भाइयों और बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस पुराने रिकॉर्ड बजा रही है। जब भी चुनाव आता है संविधान के नाम पर झूठ बोलना फैशन बन गया है। जिस कांग्रेस ने बाबा साहब के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया। जिसने बाबासाहब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया। जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की, आज वही कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है। पीएम ने कहा कि यह मोदी है जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया है। इन कांग्रेस वालों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। संसद में उनका भाषण है। क्या यह बाबा साहब और संविधान का अपमान है या नहीं? इतना ही नहीं यह मोदी ही है जिसने बाबा साहब से जुड़े पंच तीर्थों का विकास किया। भारत को शक्तिहीन करना चाहता है गठबंधन-पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ मोदी भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में जुटा है जबकि दूसरी तरफ ‘इंडी’ गठबंधन वाले भारत को कमजोर देश बनाने का ऐलान कर रहे हैं। इंडी अलायंस में शामिल एक दल का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसे देश जिसके दोनों तरफ पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, क्या उस देश में परमाणु हथियार समाप्त करना चाहिए। यह करना चाहता है इंडी अलायंस। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपकी इंडी अलायंस के साथी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी-पीएम मोदी बाड़मेर की जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं। ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन मुल्क के देश के भीतर आकर कब्ज़ा करने की संभावना बढ़ जाएगी। क्या हम इतने बुज़दिल हैं कि हम बढ़िया रास्ते बनाएंगे तो दुश्मन उस पर चढ़ जाएगा। हम सीमावर्ती गांवों को आखिरी नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं। कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी होती है-पीएम मोदी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दमकर अपनी भड़ास निकलते हुए कहा कि, कांग्रेस भारत को भाषा, प्रांत और जातपात में तोड़ना चाहती है। इसलिए इस चुनाव में आपको कांग्रेस को सबक सिखाना है। वह हर उस ताकत के साथ खड़ी हो जाती है, जो देश विरोधी होती है। हम राजस्थान में शक्ति की उपासना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वह हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। देश में कांग्रेस राम मंदिन का विरोध करती है और कांग्रेस राज में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर चलते हैं।





Apr 13 2024, 10:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.9k