ईडी के सिर्फ 3% मामले राजनेताओं के खिलाफ, बीजेपी शासित राज्यों में भी भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी”, पीएम मोदी की दो टूक
#pmmodisaysjust3percentedinvestigationsrelatedpeoplein_politics
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार मीडिया संस्थानों से रूबरू हो रहे हैं। हाला ही में पीएम मोदी ने अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक को इंटरव्यू दिया। पत्रिका को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव, पाकिस्तान में आतंकवाद और चीन के साथ सीमा विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है। साथ ही अयोध्या राम मंदिर के निर्माण और देश में लोकतंत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर भी बात की। अब उन्होंने ‘लाइव हिंदुस्तान’को साक्षात्कार दिया है।
![]()
देश में लोकसभा चुनाव तो लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। मोदी धुआंधार खुद चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम एक दिन में 2 से 3 राज्यों के अलग-अलग शहरों में जाकर चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने ‘लाइव हिंदुस्तान’ को दिए एक इंटरव्यू में भ्रष्टाचार पर खूब हमला बोला। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का एक्शन जारी है और यह कार्रवाई अब नहीं रुकेगी।
भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं कर सकते-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, तब से ही हम भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हैं। इसको खत्म करने के लिए हमने कई प्रयास किए। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इससे समझौता नहीं कर सकते। देश में जहां बीजेपी की सरकार है, वहीं भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। मगर आज कल एक अलग नैरेटिव सेट कर दिया गया है।
97 प्रतिशत मामले अधिकारियों और अपराधियों से जुड़े-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह राजनीतिक है। तो मैं कहना चाहता हूं ईडी के पास केवल तीन फीसदी मामले ही राजनीति से जुड़े हैं। बाकी के 97 प्रतिशत मामले अधिकारियों और अपराधियों से रिलेटेड है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने कई भ्रष्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया है।
सरकारी सेवाओं को पारदर्शी बनाने की कोशिश-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में हैं, वहां भी कार्रवाई हो रही है। जो आरोप लग रहे हैं, वो सिर्फ वो लोग लगा रहे हैं, जिन्हें अपने खिलाफ जांच का डर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'साल 2014 में हमारी सरकार बनते ही, हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। हमने केंद्रीय भर्ती में ग्रुप सी और ग्रुप डी के साक्षात्कार खत्म किए। हमने देश में क्लीयरेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया। हमने सरकारी सेवाओं को जहां तक हो सके पारदर्शी बनाने की कोशिश की है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में बंद हैं। विपक्षी पार्टियां सरकार पर विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ईडी के सिर्फ तीन प्रतिशत मामले ही राजनीति से जुड़े हैं।








कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला एक बार फिर उठा है। दरअसल, कनाडा के चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के आरोप लग रहे हैं। बीते दो सप्ताह से इस मामले में सुनवाई चल रही है। इससे जुड़े एक आयोग के सामने सार्वजनिक सुनवाई में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गवाही दी। गवाही के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ फिर जहर उगला। ट्रूडो ने कनाडा की पिछली कंजर्वेटिव सरकार पर वर्तमान भारत सरकार के साथ ‘मिलीभगत’ होने का आरोप लगाया। यही नहीं सुनवाई में आतंकी निज्जर की मौत का जिक्र किया गया। *कंजर्वेटिव पार्टी का भारत सरकार के साथ मिले होने का आरोप* सुनवाई के दौरान ट्रूडो ने कंजर्वेटिव पार्टी का भारत सरकार के साथ 'सहज' होने का आरोप लगाया। ट्रूडो ने कहा, 'हमारे सिद्धांत के मुताबिक जो भी कोई दुनिया में कहीं से भी कनाडा में आता है, उसके पास एक कनाडाई के सभी अधिकार हैं। वह जबरन वसूली, जोर जबरदस्ती या उस देश के हस्तक्षेप से मुक्त होते हैं, जिसे वह छोड़कर आते हैं।' *ट्रूडो ने आलापा “निज्जर” राग* ट्रूडो ने कहा, ' हम कैसे इनके साथ खड़े होते हैं वह निज्जर की हत्या के गंभीर मामले में दिखा चुके हैं, जिसका मुद्दा हमने संसद में उठाया था। यह कनाडाई लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सरकार हमेशा कनाडा में अलपसंख्यकों के बोलने के अधिकार की रक्षा के लिए खड़ी रही है, भले ही इससे उनके घरेलू देशों को चिढ़ हो।' बता दें कि पिछले साल जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंटों को कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की थी। भारत ने इन आरोपों से इनकार किया था। इन आरोपों से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हुआ था। *कनाडा के चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के आरोप* बता दें कि कनाडा के चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप के आरोप लग रहे हैं। कनाडा ने भारत समेत कई देशों पर उसके 2019 और 2021 के चुनावों में दखल देने का आरोप लगाया है। कनाडा की मीडिया ने आरोप लगाया था कि 2019 और 2021 के चुनाव में भारत ने हस्तक्षेप किया। भारत पहले ही एक सिरे से खारिज कर चुका है। इसके अलावा बीते बुधवार को भी इस मामले की जांच कर रही कनाडा की जांच एजेंसी ने भी कहा था क उन्हें चुनावों में भारत की संलिप्तता के सबूत नहीं मिले लेकिन हां चीन इसमें शामिल था इसके सबूत मिल गए हैं। फिर भी इस सुनवाई में भारत और आतंकी निज्जर की मौत का जिक्र किया गया।

Apr 12 2024, 12:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
58.7k