हत्या के मामले में फरार युवक को पुलिस ने धर दबोचा
*प्रेमी प्रेमिका को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश* सौरिख कन्नौज कलयुगी बहू व उसके प्रेमी अपनी सास की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पकड़कर न्यायालय भेज दिया।वही हुए हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम लौहटुकरिया निवासी सीमादेवी उम्र 45 वर्ष की बहू रीमा पत्नी हरगोबिंद सिंह व उसके प्रेमी सफी मोहम्मद उर्फ सूखा निवासी ग्राम टिकसुरी जनपद मैनपुरी ने सोमवार की रात में किसी समय हत्या कर शव को शौचालय में छिपा दिया था।मंगलवार की सुबह मृतका की रिश्तेदार ने जानकारी हरियाणा में नौकरी कर रहे पुत्रो को दी जिसपर वह घर आनेपर उसके पुत्र अंकुर ने सारी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दादी की हत्या माँ रीमा व सफी मोहम्मद उर्फ सूखा ने की मृतका के पुत्र ने पुलिस को पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ नामदर्ज प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर प्रेमिका व उसके प्रेमी को पकड़कर न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तारी के समय थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ,उपनिरीक्षक सुनील कुमार गोयल,राजकुमार पटवा,कांस्टेबल,धीरज कुमार धीरेंद्र भदौरिया,योगेश कुमार बबलू कुमार,महिला कांस्टेबल सपना मौजूद रही।![]()


झोला छाप डॉक्टर के ईलाज से हुई युवक की मौत। सौरिख कन्नौज झोला छाप डॉक्टर के उपचार के दौरान युवक हालात बिगड़ी सैफई जाते समय युवक ने रास्ते मे डैम तोड़ दिया मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर करना निवासी मोहित उर्फ रघुराज पुत्र विजय प्रकाश उम्र 18 वर्ष गर्मी पढ़ने कारण मोहित के शरीर का तापमान बढ़ गया जिसके कारण परिजनग्राम तरीन्द निवासी झोला छाप डॉक्टर राजीव शाक्य के यहाँ उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहां उक्त डॉक्टर ने बोतल चढ़ा कर दवा व इंजेक्शन लगाया जिसपर युवक की हालत बिगड़ गई जिसपर परिजन युवक को सैफई मिनी पीजीआई लेजाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी ईलाज के दौरान कई लोगों को जान गंवानी पड़ी म्रतक के पिता विजय प्रकाश ने बताया कि उसके चार लड़के व एक लड़की है।म्रतक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था।युवक की मौत होने से परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।
Apr 11 2024, 10:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k