तेजस्वी यादव के लंच पर बीजेपी को क्यों एतराज?
#tejashwi_yadav_eating_fish_in_navratri_bjp_create_issue
पूरे देश के तापमान में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक तरफ सूरज की तपिश ने तापमान बढ़ाया है, तो दूसरी तरफ सियासी हलचल से पारा चढता ही जा रहा है। लोकसभा चुनाव के माहौल में नेता एक दूसरे पर वार करने के लिए मुद्दों की तलाश में हैं। इस बीच, लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक घमासान को न्योता दे दिया है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव मछली खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तेजस्वी यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी वायरल हो रही है। अब, भारतीय जनता पार्टी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लंच से एतराज हो रहा है। बीजेपी ने इसे मुद्दा बना दिया है और आरजेडी नेता पर निशाना साधा है।
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं। साथ में उनके नए-नए बने पार्टनर मुकेश सहनी भी हैं। दोनों हेलीकॉप्टर में लंच यानी दोपहर के भोजन का आनंद ले रहे हैं। लेकिन इसी भोजन को लेकर तेजस्वी यादव घिर गए हैं।
दरअसल, तेजस्वी ने नवरात्रि के पहले ही दिन मछली खाने का वीडियो पोस्ट किया है। सनातन धर्म में नवरात्रि के 9 दिन माता के माने जाते हैं और इन दिनों लोग मीट-मछली तो दूर प्याज भी खाना छोड़ देते हैं। ऐसे समय में तेजस्वी यादव के मछली खाने को लेकर बीजेपी हमलावर है।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, कुछ लोग खुद को सनातन का बेटा बताते हैं लेकिन सनातन के मूल्यों को स्वीकार नहीं कर पाते। मुझे खाने से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन आप नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो पोस्ट करके जो दिखाना चाहते हैं, वह तुष्टिकरण की राजनीति है, किसी को अपने धर्म, मूल्यों, राष्ट्र और समाज पर गर्व होना चाहिए लेकिन उन्हें नीचा दिखाना धर्मनिरपेक्षता का मतलब नहीं है। विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी सिर्फ वोट के लिए सावन में मटन और नवरात्रि में मछली खाते हैं। ये लोग धर्म का अपमान करते हैं।
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे सनातन का अपमान बताया और कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा, तेजस्वी यादव ‘चुनावी सनातनी’ हैं। वे सनातन का मुखौटा पहनकर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। बता दें कि नवरात्रि के दौरान अधिकांश हिंदू नौ दिनों के त्योहार के दौरान प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन खाने से बचते हैं।
Apr 10 2024, 13:56