कौन हैं माधवी लता? सनातन के खिलाफ आक्रामक ओवैसी को मदरसों की मददगार बीजेपी प्रत्याशी ऐसी देंगी टक्कर
#madhavi_latha_hyderabad_bjp_candidate_fight_agianst_aimim_chief_assaduddin_owaisi
लोकसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। हैदराबाद से ओवैसी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है। यानी माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी को उनके ही 'गढ़' में चुनौती देंगी। माधवी लता पेशे से कारोबारी होने के साथ समाजसेवी भी हैं और वह लंबे समय से इस मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में सक्रिय हैं। माधवी लता कट्टर हिंदूवादी होते हुए भी मदरसों की मदद करती हैं। वह कहती हैं कि इन्सानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं, लेकिन सनातन के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में इस बार सनातन के खिलाफ आक्रामक ओवैसी को माधवी से जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
भाजपा ने हैदराबाद से पहली बार महिला उम्मीदवार पर दांव खेला है। इससे पहले पार्टी ने भगवत राव को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, भगवत को ओवैसी से लगभग 3 लाख वोटों से हार झेलनी पड़ी थी। माधवी लता ने टिकट मिलने के बाद यहां तक दावा किया कि ओवैसी को उनके ही गढ़ में डेढ़ लाख वोट से हराकर संसद से बाहर करेंगी और लोकतंत्र के मंदिर में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने जाएंगी। माधवी कहती हैं अब तक जिस धोखे से ओवैसी जीतते आए हैं, इस बार उनका वह बोगस वोटबैंक काम नहीं आएगा। अगर हिंदू भाई-बहन एक हो गए तो असद भाई के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी।
बता दें कि हैदराबाद सीट एआईएमआईएम का गढ़ मानी जाती है। हैदराबाद की यह सीट वर्ष 1984 से ही एआईएमआईएम के पास रही है। असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी 1984 में पहली बार इस सीट से सांसद बने थे। 2004 तक वो सांसद रहे और इसके बाद अब ये सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास है। ओवैसी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। बीजेपी को लगता है कि माधवी लता का करिश्मा इस सीट पर कमाल दिखाएगा।
कई कारकों के कारण बीजेपी ने माधवी लता को ओवैसी से मुकाबला करने के लिए उनके गढ़ में अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी को लगता है कि माधवी लता स्मृति जैसा कोई करिश्मा कर दिखाएंगीमाधवी लता के बारे में कहा जाता है कि वह पुराने शहर के कुछ हिस्सों में परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय हैं। कहा जाता है कि वह विभिन्न मुस्लिम महिला समूहों के संपर्क में हैं। लता लातम्मा फाउंडेशन और लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं और निराश्रित मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक मदद भी करती रहती हैं। माधवी लता पुराने हैदराबाद में गरीब मुस्लिम परिवारों को शिक्षा और मदद देने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। साथ ही मुस्लिम परिवारों में बेटियों को बार-बार बेचने की प्रथा के खिलाफ भी आवाज बुलंद करती हैं। पार्टी उनके कार्यों के जरिए मुस्लिम वोटों का फायदा उठाना चाह रही है। अपने हिंदुत्व समर्थक भाषणों के लिए मशहूर माधवी लता ने तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चलाया था। वह एक गौशाला भी चलाती हैं।
Apr 08 2024, 12:55