अमेठी-रायबरेली में उम्मीदवारों को लेकर ऊहापोह की स्थिति में कांग्रेस, जानें कब तक होगा ऐलान
#congress_decision_candidates_amethi_and_raebareli_seats_next_week
देश का माहौल पूरी तरह से चुनावमय हो गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटी है। देशभर में यूं तो कई हॉट सीटें है, जिनपर जनता की खास नजर होती है। इन्हीं सीटों में से दो महत्वपूर्ण सीटें हैं, अमेठी और रायबरेली। अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है। ये दोनों वे सीटें हैं, जिनपर उम्मीदवारी को लेकर चुनाव से पहले से ही चर्चा हो रही है। हालंकि, कांग्रेस अभी तक यूपी की अमेठी और रायबरेली जैसी अहम सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। अटकलें हैं कि अगले सप्ताह कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति इन सीटों पर बड़ा फैसला ले सकती है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारिवारिक सीट रही है। जिसके बाद अब दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन ऐलान किसी भी नाम का नहीं हो सकता है। अमेठी और रायबरेली सीट पर गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने को लेकर सियासी अटकलों-चर्चाओं का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश की इन दो महत्वपूर्ण सीटों की उम्मीदवारी पर जारी यह सस्पेंस लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान तक जारी रहने के पुख्ता संकेत हैं। खबर है कि, 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग के बाद इन दोनों सीटों से गांधी परिवार की उम्मीदवारी का सस्पेंस खत्म होने की संभावना है।
पार्टी सूत्र ने अमेठी व रायबरेली में गांधी परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने के बारे में किसी तरह की परोक्ष या प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं कि मगर चर्चा से मिले संकेतों के हिसाब से अमेठी और रायबरेली से राहुल तथा प्रियंका के चुनाव लड़ने के पुख्ता इरादे हैं। कांग्रेस सूत्रों ने साफ किया है कि अभी तक राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर न तो हां हुआ है और ना ही न हुआ है. यानी अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना अभी बनी हुई है।
बता दें कि अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। इन दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होगी। यूपी में कांग्रेस के हिस्से में 17 लोकसभा की सीटें हैं, जिनमें से 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है। सिर्फ रायबरेली, अमेठी और प्रयागराज पर उम्मीदवार तय करना बाकी है।
Apr 08 2024, 11:59