मध्यप्रदेश के खरगोन में बीयर की खेप लेकर जा रहा ट्रक पलटा, धधकती आग में शराब लूटने टूट पड़े लोग
मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हादसे की घटना सामने आ रही है यहाँ स्टेट हाइवे पर बीयर (beer) से भरे मिनी ट्रक में भीषण आग लग गई। इस के चलते जलते ट्रक से कूदकर ड्राइवर ने जान बचाई। सड़क पर बीयर की बोतलें बिखरते ही लोग लूटने पहुंच गए। कई लोग मोबाइल के प्रकाश में बीयर की बोतलें उठा ले गए। बीयर लूटने के चक्कर में लोगों ने जान तक खतरे में डाली। लोगों ने घटना की खबर पुलिस को दी। वहीं दमकल विभाग के वाहन जब तक पहुँचते, तब तक मिनी ट्रक जलकर खाक हो गया।
प्राप्त खबर के मुताबिक, यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाना इलाके के इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाइवे की है। यहां बीयर से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया। यहां देशगांव एवं दौड़वा के बीच खेरदा गांव के पास यह दुर्घटना 7 बजकर 20 मिनट पर हुई। सड़क पर जैसे ही मिनी ट्रक पलटा तो उसमें आग लग गई। इसी के साथ सड़क पर बीयर की बोतलें भी बिखर गईं। ड्राइवर ने तत्काल सूझबूझ से गेट खोला तथा भागकर अपनी जान बचाई। आग के चलते बीयर की बोतलें फूटने लगीं। फोरलेन हाइवे पर आने-जाने वालों ने घटना के कारण स्वयं ही साइड बदल ली।
घटनास्थल खरगोन की सीमा में भीकनगांव थाना इलाके में आता है। लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी। सूचना के पश्चात् पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। मिनी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो सनावद डिपो से खंडवा के लिए बीयर की खेप लेकर जा रहा था। नवनिर्मित फोरलेन रास्ता कंप्लीट होने से पिकअप स्पीड में थी। अचानक क्या हुआ, कुछ पता नहीं चला एवं मिनी ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। 100 मीटर तक ट्रक पलटी खाकर सड़क से रगड़कर चला, फिर आग लग गई। वाहन धू-धूकर जलने लगा। ट्रक जलता रहा तथा आसपास के लोग बीयर की बोतलें लूटने पहुंच गए। कई लोग मोबाइल की रोशनी में बीयर की बोतलें ले जाते नजर आए।






पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एजेंसी के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है। एनआईए पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंची थी। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने ईंट और पत्थर फेंके। अधिकारियों के गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में एक अधिकारी घायल हो गया। एनआईए अधिकारियों टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और यह दल कोलकाता वापस जा रहा था, तभी उसके वाहन पर हमला हुआ। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी घायल भी हुआ है। उन्होंने बताया कि एनआईए ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि 2 दिसंबर 2022 को भूपतिनगर थाने के भगवानपुर 2 ब्लॉक के अर्जुन नगर ग्राम पंचायत के नैराबिला गांव में रात करीब 11 बजे भयानक बम विस्फोट हुआ था। घटना में तृणमूल बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना, उनके भाई देवकुमार मन्ना और विश्वजीत गायेन की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस इलाके में गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाद में कोर्ट के आदेश पर एनआईए ने घटना की जांच अपने हाथ में ली। कोर्ट के आदेश पर विस्फोट की घटना की जांच करने जाने पर एनआईए पर यह हमला हुआ। वैसे पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसी पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इस साल की शुरुआत में संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला किया गया था। दरअसल, राशन घोटाले में जब ईडी की टीम शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो टीम पर हमला कर दिया गया। करीब 55 दिन बाद शाहजहां की गिरफ्तारी हुई थी।


Apr 06 2024, 14:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k