महाराष्ट्र में भाजपा को झटका, टिकट न मिलने से नाराज सांसद ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, जानिए, क्या हैं इसके मायने
सियासी रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से अधिकतर पर चुनाव लड़ रही भाजपा के एक निवर्तमान सांसद ने बगावत कर दी है. वह भाजपा के जलगांव से सांसद हैं. पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर एक युवा विधायक को सांसदी का टिकट थमाया है. इस कारण वह नाराज बताए जा रहे थे. इस नाराजगी के बीच उन्होंने मातोश्री में शिवसेना (उद्धव बाला ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह जल्दी ही भाजपा छोड़ शिवसेना उद्धव गुट में शामिल होंगे.
लोकसभा टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा सांसद उन्मेश पाटिल मंगलवार को सीधे उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि वह उनसे आराम से बात करेंगे. अब बात करने को कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वह और संजय राउत एक दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं. हम संसद में एक साथ थे और हम दोस्त हैं. ठाकरे से पाटिल की मुलाकात के सूत्रधार संजय राउत को बताया जा रहा है.
भाजपा ने मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल को जलगांव लोकसभा क्षेत्र से दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया है. इससे खफा उन्मेश पाटिल ने मंगलवार सुबह ठाकरे गुट के नेता संजय राउत से मुलाकात की. उसके बाद वह पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे. उनके बाद संजय राउत भी मातोश्री में दाखिल हुए. अगर उन्मेश पाटिल की उद्धव ठाकरे से सकारात्मक चर्चा होती है तो संभावना है कि वह आज शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल हो जाएंगे.
Apr 03 2024, 16:41