/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705491954566409.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705491954566409.png StreetBuzz वादे पूरे करने के बजाय किसानों पर लाठियां बरसा रही भाजपा सरकार: आनंद भदौरिया Ayaz Ahmad
वादे पूरे करने के बजाय किसानों पर लाठियां बरसा रही भाजपा सरकार: आनंद भदौरिया


अयाज़ अहमद

सीतापुर।  समाजवादी पार्टी से धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के नेतृत्व में समाजवादी पीडीए पदयात्रा गुरूवार को नवें दिन बड़ागांव से प्रारंभ होकर हरदासपुर, चमारबाग, महमूदपुर, सील्हापुर, भगवानपुर ग्रंट, गिरधरपुर जमुनिया, महुआ कला होते हुए अमिरता पहुंची।

समाजवादी पीडीए पदयात्रा का हरदासपुर में धर्मेंद्र भार्गव बीडीसी, चमारबाग में अतुल मिश्रा प्रधान, वीरेंद्र यादव, अरुण दीक्षित मोनू व प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुड्डू मिश्रा ने, महमदपुर में रामदास लोधी, भगवती प्रसाद ने, सील्हापुरमें राम विलास मौर्य, तुलाराम राजवंशी प्रधान, भगवानपुर ग्रंट में विनोद सिंह, वीरपाल सिंह, हरेराम सिंह व सुरेश राज ने गिरधरपुर में महेंद्र राज व उदय शंकर, महुआ कला में दिलशाद प्रधान, सर्वेश कोटेदार व सुरेंद्र यादव, अमिरता में देवनाथ यादव, मूले कश्यप मेवालाल व पिसावां के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश यादव सहित सैकड़ो लोगों ने स्वागत व अभिनंदन किया।


समाजवादी पीडीए पदयात्रा विधानसभा महोली के तीसरे दिन विधानसभा के विभिन्न गांवों से होते हुए अमिरता पहुंच गई, यहां से समाजवादी पीडीए पदयात्रा आनंद भदौरिया के नेतृत्व में विधानसभा कस्ता में प्रवेश करेंगी।


आनंद भदौरिया ने किसान नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को लगातार धोखा दे रही है, किसानों से किए गये वादे को पूरा करने की जगह भाजपा सरकार किसानों पर लाठियां बरसा रही है, भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी और पूंजीपरस्त हैं, पूंजीपतियों के कारखानों से निकली वस्तुएं लगातार महंगी होती जा रही हैं। हर चीज की महंगाई बढ़ती जा रही हैं। वहीं किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है, किसानों को अपनी मांगों के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों से झूठे वादे कर सत्ता में आयी भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों को प्रताड़ित कर रही है, उन्होंने आगे कहा कि देश का किसान भाजपा की चालाकियों और चालबाजियों को समझ रहा है। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामहेत भारती, महोली विधानसभा के अध्यक्ष रमेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष महोली कल्लू मिश्रा, जगन्नाथ सिंह, सतीश त्रिवेदी, अमित शुक्ला, वेद प्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष महोली कपिल मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया।
महिंद्रा ने लॉन्च की नई एक्सयूवी 400 EL Pro व एक्सयूवी 700 डार्क एडिशन
अयाज़ अहमदसीतापुर। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने महिंद्रा मूसाराम एंटरप्राइजेज लि. सीतापुर में नई एक्सयूवी 400 ईएल प्रो व एक्सयूवी 700 डार्क एडिशन का अनावरण किया।  नगरपालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएं। ऐसे में महिंद्रा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सयूवी 400 ईएल प्रो लांच करके एक पहल की है। इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये एक क्रांतिकारी कदम है। इस गाड़ी में बहुत सारे फीचर्स हैं। अन्य कंपनियां भी इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
मूसाराम ग्रुप के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की ये खासियत है कि एक बार चार्ज करने पर ये 450 किमी से ज़्यादा का माइलेज देती है। जिससे एक नॉर्मल व्यक्ति सिटी में तीन से चार आराम से सफर कर सकते हैं और जैसा कि गवर्नमेंट का ग्रीन इंडिया का विजन है, उसी को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों को लांच किया गया है। भविष्य में इस तरह की और भी गाड़ियां लांच की जाएंगी।GM अमित बाजपाई ने बताया कि इस गाड़ी को जीएनसीएपी द्वारा फाइव स्टार दिए गए हैं, जो अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित गाड़ी है।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि नमींद्र अवस्थी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के एएसएम प्रशांत पुनियानी, मूसाराम, ग्रुप के चैयरमैन प्रेम शंकर अग्रवाल,, देश दीपक अग्रवाल, एचआर हेड अनुजा शंकर, एसएम वामिक खान मौजूद रहे।
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सजे मंदिर, एलईडी पर देखा सजीव प्रसारण


अयाज़ अहमद

सीतापुर। श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद के अत्यात्मिक स्थलों, राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों आदि में भव्य आयोजन कराये गये। इस दौरान अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ देखा। इसके साथ ही रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन, शोभा यात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे महौल को भक्तिमय कर दिया।


नगर पालिका परिषद सीतापुर ने सरोजिनी वाटिका उद्यान सिविल लाइन में श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सभी गणमान्य नागरिकों एवं उपस्थित आमजनमानस ने देखा एवं लाभान्वित हुए।



अतिथियों ने सरोजिनी वाटिका उद्यान परिसर में बच्चों के लिए लगाये गये उच्च स्तरीय झूले, ट्वॉय ट्रेन, फूड जोन, फन जोन आदि का भ्रमण करते हुये अवलोकन भी किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बाल बटुकों ने अत्यन्त मधुर स्वर में स्वस्ति वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या आम जन मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हज़ार के इनामिया को किया गिरफ्तार
अयाज़ अहमद

एसओजी एवं थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम से एक इनामिया बदमाश की मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली  से बदमाश घायल हो गया।


इनामिया बदमाश शाकिर उर्फ टुन्डा उर्फ लूला पुत्र जंग बहादुर निवासी पनवड़िया शेखसराय थाना खैराबाद को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गौरा अर्जुनपुर अण्डरपास के पास से पकड़ा गया है। वह मु.अ.सं. 501/2023 धारा 379/511 भादवि थाना खैराबाद में वांछित था और उसपर 25 हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।



उसके पास से एक अदद तमंचा, दो अदद जिंदा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में करीब आधा दर्जन अभियोग गोकशी,गैंगेस्टर एक्ट व चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं।
सूफ़ी—संतों का संदेश, इंसानियत और भलाई का करें काम



अयाज़ अहमद


सीतापुर। सुल्तानुल हिन्द ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी हसन संजरी अलैहिर्रहमा के 812 वें उर्स के अवसर पर क़स्बा खैराबाद में विभिन्न दरगाहों पर क़ुरआन ख़्वानी, क़व्वाली तथा कुल शरीफ़ का आयोजन किया गया। सबसे पहले सुबह 10 बजे दरगाह हज़रत छोटे मख़्दूम साहब में सज्जादानशीन सैय्यद अज़ीज़ुल हसन रिज़वी मदनी मियां की सरपरस्ती में कुल शरीफ़ हुआ। उसके बाद दरगाह हज़रत बड़े मख़्दूम साहब में एक बजे सज्जादानशीन नजमुल हसन शोएब मियां की सरपरस्ती में कुल शरीफ़ सम्पन्न हुआ।


शाम पांच बजे दरगाह सैय्यद मक़बूल अनवर क़लन्दर अलैहिर्रहमा में सज्जादानशीन सैय्यद तरीक अहमद किरमानी एवं सैय्यद लईक अहमद किरमानी और हज़रत मख़्दूम सैय्यद अब्दुर्रहीम रहीमाबादी की दरगाह रहीमाबाद में मतवल्ली डॉ सैय्यद आसिफ़ अली की सरपरस्ती में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


बड़े मख़्दूम साहब के सज्जादानशीन शोएब मियां ने कहा कि आज भारत में सूफ़ी संतों एवं ऋषि मुनियों की आराम गाह हम सबको इस बात का सन्देश देती हैं कि हमें अच्छे रास्ते पर चलकर इंसानियत और भलाई का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने पास—पड़ोस मोहल्ले वालों और रिश्तेदारों का भी ख्याल करें, अगर आपका कोई पड़ोसी भूखा है तो उसकी भूख का भी खयाल किया करें।

उन्होंने कहा कि आज मुसलमानों ने इस्लाम की शिक्षा को भुला दिया है। इस अवसरों पर सैय्यद ज़िया अल्वी, मखदूम खादिम शाह सफी सफीपुर शरीफ़ के सज्जादानशीन सैय्यद लायक़ मियां, हाफिज निजामुद्दीन खुसरो बाड़ी, सैय्यद वसीक अहमद किरमानी, सैय्यद लईक अहमद किरमानी, हाफिज सैय्यद शारिक किरमानी, सैय्यद इमरान किरमानी, काजिम हुसैन सिद्दीकी, क़ारी इस्लाम अहमद आरफ़ी, टीटू खान, हमज़ा सिद्दीकी, तशहीर सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।
समय से उपचार मिलने पर स्वस्थ हो जाते हैं क्लब फुट से पीड़ित बच्चे


अयाज़ अहमद

सीतापुर। किसी भी बच्चे के जन्म के समय यदि उसके हाथ या पैर टेढ़े-मेढ़े हों तो यह बच्चे और उसके अभिभावकों के लिए एक बड़ी परेशानी होती है। इस तरह के बच्चों को यदि समय से और संपूर्ण उपचार नहीं मिलता है तो वह जीवन भर के लिए दिव्यांग हो जाते हैं, लेकिन समय पर उपचार मिलने पर ऐसे बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं, और उनकी दिव्यांगता को समाप्त किया जा सकता है। यह बातें जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. पीके सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में अनुष्का फाउंडेशन फॉर इलिमिनेटिंग क्लब फुट संस्था के सहयोग से क्लब फुट (हाथ-पैरों की विकृत) पर आयोजित एक कार्यशाला में कहीं। 


उन्होंने कहा कि क्लब फुट जन्मजात बीमारी होती है। इस बीमारी में जन्म से ही बच्चे के पैरों में टेढ़ापन रहता है। एक चिकित्सकीय सर्वेक्षण के अनुसार 1000 बच्चों में से एक बच्चा इस रोग से प्रभावित होता है। क्लब फुट से प्रभावित लगभग 50 प्रतिशत बच्चों में ऐसा टेढ़ापन दोनों पैरों में होता है।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की डीईआईसी मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन ने कहा कि क्लब फुट का इलाज जन्म के साथ ही शुरू कर दिया जाना चाहिए, अन्यथा दिव्यांगता स्थायी हो जाती है। अनुष्का फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अफसर खान ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत क्लब फुट को लेकर जन जागरूकता करने के साथ ही चिकित्सकों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य क्लबफुट के इलाज के लिए पॉनसेटी विधि  में मास्टर ट्रेनर्स को विकसित करना है। क्लब फुट से पीड़ित बच्चों के इलाज में यह विधि कारगर है। संस्था ने राज्य सरकार के साथ साझेदारी की है ताकि वह क्लबफुट कार्यक्रम को लागू कर सके।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच अस्थि रोग विशेषज्ञ और एक कास्टिंग तकनीशियन को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में क्लब फुट से ग्रसित 12 बच्चे भी अपने-अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। इस मौके पर अनुष्का फाउंडेशन के मनीष शर्मा और अमितेश रंजन भी मौजूद रहे।
किस वजह से हुआ चीनी मिल में हादसा, पता लगाने में जुटे रहे अधिकारी


अयाज़ अहमद

सीतापुर। जनपद के रामकोट इलाक़े में स्थित डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर में सोमवार को हुए स्टीम टैंक धमाके में मारे गए तीन मजदूरों के मामले में मंगलवार सुबह गन्ना आयुक्त प्रभुनाथ सिंह,कमिश्नर रोशन जैकब, आईजी रेंज तरुण गाबा डीएम अनुज सिंह व एसपी चक्रेश मिश्र सहित जिले के तमाम आला अधिकारी चीनी मिल पहुंचे। जहां कई घंटों तक घटना के कारणों की जांच की जाती रही। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद भी आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।



वहीं रामकोट के रहने वाले एक मजदूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। जबकि बरेली के मजदूरों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

आला अधिकारियों ने चीनी मिल के अधिकारियों से काफी देर तक बातचीत की। बताते चलें कि सोमवार को चीनी मिल में स्टीम टैंक में भीषण धमाका हुआ था जिसके चलते तीन मजदूरों के  चिथड़े उड़ गए थे इसकी गूंज शासन तक पहुंची थी मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए आला अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे।

चीनी मिल में दर्दनाक हादसा, तीन मजदूरों की मौत


अयाज़ अहमद

सीतापुर। रामकोट इलाक़े में जवाहरपुर चीनी मिल में एक जोरदार ब्लास्ट होने से पूरा इलाका हिल गया। लोग घरों से बाहर  निकल आए। लोग मिल की तरफ पहुंचे तो मालूम हुआ कि फार्यूमेटल टैंक फट गया है। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई है। ऐसे में पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया।


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद मृतक के घरवाले हंगामा करने लगे।


हादसे में थाना रामकोट के रहने वाले अवतार सिंह, राजू मौर्य और विनोद सिंह की मौत हो गई है। मौक़े पर आला अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में की साफ सफाई


अयाज़ अहमद

सीतापुर। पीएम मोदी के आवाहन पर सभी मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी से सात दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। रविवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में साफ-सफाई की।


इस मौक़े पर वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेताओ को टिप्पणी के बजाय राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीजेपी को हटाने के लिए विपक्षियों ने इंडिया गठबंधन बनाया, लेकिन आपसी दलों में ही सहमति आज तक नही बन पाई है।

अखिलेश यादव के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को आत्ममंथन को जरूरत है। इस मौक़े पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने रैन बसेरे की देखीं व्यवस्थाएं


अयाज़ अहमद


सीतापुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा। आला अधिकारियों ने जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए।


इसी को लेकर दोनों अधिकारी थाना कोतवाली नगर अंतर्गत रोडवेज बस अड्डे पर बने रैन बसेरे पहुंचे और  निरीक्षण कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिये।