/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से माता सरस्वती की पूजा एवं आराधना की गई kk
शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से माता सरस्वती की पूजा एवं आराधना की गई
कोडरमा
स्थानीय शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से माता सरस्वती की पूजा एवं आराधना की गई। इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के संरक्षक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष राम रतन महर्षि , कोषाध्यक्ष जयंती सेठ एवं सदस्य संजय अग्रवाल ने पूजा एवं अर्चना में सम्मिलित हुए। पंडित गोपेश्वर पांडे के द्वारा पूरे भक्ति भाव मंत्रोच्चारण के साथ पूजा एवं अर्चना की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय की देखरेख में पूरी भक्ति भाव के साथ माता सरस्वती की पूजा संपन्न हुई।आचार्या रविता उपाध्याय, रिंकी सिंह, श्वेता सिंहा , अल्पा कुमारी, सोनम कुमारी, रूबिता सिंहा, बृजेश अनल ,राजेश्वर सिंह ,आनंद कुमार सिंहा ,आनंद प्रकाश, कृष्ण चंद कन्हैया, नागेश सिंहा, बबलू प्रजापति,दुष्यंत पांडेय, अरुण कुमार, रवि रंजन, प्रभात कुमार, सिद्धि प्रसाद ,बहादुर साव, उमेश कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार, राजू सिंह, इत्यादि लोगों ने पूजा में सम्मिलित हुए।
बारिश और खराब मौसम के बीच ढिबरा मजदूरों का धरना तीसरे दिन जारी

कोडरमा
समाहरणालय में चल रहे ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ का धरना बुधवार को भी जारी रहा। बारिश और खराब मौसम के बीच ढिबरा मजदूर आंदोलन में आंदोलनकारी डटे रहे। बारिश की वजह से आंदोलनकारियों को कई तरह की परेशानी सामने आ रही, इसके बाबजूद ढिबरा नियमावली लागू करने की मांग पर अड़े है।ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि जंगली क्षेत्र के 100 गांव के लोग धरना में शामिल है। एक गांव-एक दिन की जिम्मेवारी दी गयी है। लड़ाई लंबी होगी और निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन हर हाल में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि ढिबरा पर आर-पार की लड़ाई है, आंदोलन आनेवाले दिनों में वृहत रूप धारण करेगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल धरना शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी। मौके पर राजकिशोर सिंह, मो इस्लाम,कलीम अंसारी,सुनीली देवी, ललिता देवी,बबिता देवी,मंजू देवी,मलवा देवी,अंजलि देवी,बैजंती देवी, सारो देवी,सोमर सिंह,अनूप कुमार,प्रवीण कुमार,दिनेश यादव,बेलू साव,मुन्ना कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
श्री राम संकिर्तन मंडल का बसंत महोत्सव शुरु

अबीर गुलाल और भव्य गजरा आरती के साथ कार्यक्रम का होगा समापन



कोडरमा/झूमरी तिलैया
निज प्रतिनिधि शहर के खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मन्दिर में श्री राम संकिर्तन मंडल के तत्वावधान में 2 दिवसीय बसंत महोत्सव सह 32 बार्षिक उत्सव शुरु हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व वार्ड पार्षद सुमन कुमार उर्फ विक्की यादव ग्रीजली निदेशक मनीष कपसीमे संजुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर बिक्की यादव ने कहा मंडल का 32 बॉ बार्षिक उत्सव व बसंत महोत्सव में शामिल होकर सुखद अनुभूति प्राप्त हो रही है माँ सरस्वती विधा एवम ज्ञान की देवी है यही कामना है कि चारो और ज्ञान का प्रकाश फैले ओर अज्ञानता का अंधकार दूर हो ग्रीजली के निदेसक मनीष कपसीमे कहा कि श्री सत्यनारायण मंडीर का पुराना इतिहास रहा है और श्री राम संकिर्तन मंडल का यह आयोजन अद्वितीय है इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुंन्ना भदानी सचिब अरविंद चौधरी ने अथिति एवं मंडली के पदाधिकारियो को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम की शुरुआत में मा सरस्वती व अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना में यजमान के रूप दिव्यम कपसीमे व पुरोहित के रूप में नवल पांडये शामिल हुए कार्यक्रम भजन कार्यक्रम में बबलू सिह ने हे स्वर देवी माँ वाणी में मधुरता दे ,,,, राकेश कपसीमे है हंस बाहिनी,,,,, धनबाद के दीपक अरोड़ा ने ले दाता का नाम अमृत बरसेगा,,,,,, जय सियाराम सत्संग समिति की सुदेश छाबड़ा ने बड़ी प्यारी है तू शेरो वाली है तू आशा वर्णवाल ने देना है तो दीजिये जनम जनम का साथ ,,,,,, के अलाबा किरण यादव,सुनीता वर्णवाल,अल्पना वर्णवाल,बेबी वर्णवाल,प्रभा देवी ,संगीता देवी ,कंचन देवी , बच्ची देवी आदि ने भजन प्रस्तुत किया उसके बाद ब्लाक शिव मन्दिर की सोनी जायसवाल , मधु भदानी ,रुबी बर्णवाल ,सिमा बर्णवाल,उषा रानी, माया देवी ,शंकुलता देवी ,गुड़िया कुमारी,के अलाबा सामन्तो काली महिला मंडल की सरोजनी देवी , सुनीता लाल ,पूनम सेठ,पुष्पा सिंह ,सीमा बर्णवाल ,इंदु जायसवाल ,प्रतिमा सिह,सोनी जयसवाल, देवी,ज्योति जयसवाल, पूनम बर्णवाल ,मीना पांडये, दुर्गा मंडली की फुलबा देवी,मंजु देवी, मंगला जायसवाल, शीला जयसवाल आदि ने विभिन्न देवी देवताओं का भजन कर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया वहीं श्रीराम संकिर्तन मंडल के राजेश कपसीमे, नवीन सिन्हा,सुरेश गुप्ता , ज्योति पहाड़ी, राकेश कपसीमे ,अरुण सेठ ,रत्नेश जायसवाल आदि उपस्थित थे गुरुबार गुरुवार को नवीन पांड्या का भजन के अलावे अबीर गुलाल और भव्य गजरा अर्पित किया जाएगा
रोटरी बाल विद्यालय में सरस्वती पूजा धूमधाम की गई
कोडरमा/ झुमरी तिलैया
रोटरी बाल विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ सरस्वती पूजा मनाया गया। बाल विद्यालय की प्रिंसिपल रीना कुमारी सभी शिक्षक और बच्चों ने सुबह में मां शारदे की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि आज प्रातः से ही सभी बच्चों में मां शारदे की पूजा अर्चना के लिए उत्साह और खुशी थी सभी बच्चों ने मां सरस्वती से अपने लिए विद्या विवेक की कामना की। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास सेठ, सचिव नवीन जैन, बाल विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुरेश सेठी, कमल सेठी, कैलाश चौधरी, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष आशा गुप्ता, सदस्य रोटरी आई हॉस्पिटल की डॉक्टर संगीता प्रसाद के अलावे बाल विद्यालय की शिक्षिका खुशी सिंह, गनुमि दत्ता, रश्मि कुमारी, शालिनी कुमारी, काजल कुमारी, अनुपमा कुमारी, सुरेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूम धाम से मनाई गई सरस्वती पूजा
कोडरमा
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरस्वती पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से की गई तत्पश्चात धनंजय पंडित जी द्वारा पूजन एवम् हवन की गई। महाविद्यालय के सभी सदस्य एवं प्रशिक्षुगण मां सरस्वती के प्रतिमा सम्मुख नतमस्तक एवं खुशहाल जीवन की कामना किए। इस पावन अवसर पर *महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने अपने सम्बोधन में वसंत पंचमी सह मां सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना की। बी. एड. सत्र 23- 25 के प्रशिक्षु रिंकी कुमारी,नूतन कुमारी, प्रिया कुमारी, सीमा जोजो, सोनाली कुमारी, रीता कुमारी, निशा कुमारी, रेणु कुमारी,मीनल कुमारी, राहुल कुमार, दिलीप कुमार,सूरज कुमार, नीतेश सेठ, निरंजन कुमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ. मनीष कुमार पासवान,ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, अन्नू सिंह, डॉ. पूजा कुमारी, नितिन कुमार, एवं सीताराम यादव साथ ही शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक पाण्डेय, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, निशा कुमारी, मुख़्तार आलम, सुधीर साव एवं नागेश सिंह उक्त अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित रहे । संपूर्ण कार्यक्रम, कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार सिन्हा के देख रेख में की गई।
प्रेम दया क्षमा सौहार्द का संदेश देती है कोई भी धार्मिक अनुष्ठान: डॉ नीरा यादव

कोडरमा
दुधिमाटी में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के निमित भव्य नगर भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुई नीरा यादव कोडरमा नगर अंतर्गत मुहल्ला दूधीमाटी में चल रहे पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के निमित मंगलवार को आयोजित नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुई । हजारों श्रद्धालुओं का जत्था के साथ यह भव्य यात्रा नाचते गाते और झूमते हुए दूधीमाटी यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई और बड़कीबागी, छोटकीबागी, गांधी चौक कोडरमा बाजार से मेन रोड होते हुए ध्वजाधारी धाम तक पहुंची । नगर भ्रमण रथ में भगवान भोलेनाथ की नर्मदेश्वर शिव लिंग, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय, भगवान श्री गणेश एवं नंदी बाबा की प्रतिमा उपस्थित थे। वहां सभी श्रद्धालुओं ने दरबार में मत्था टेका और पुनः वापस रांची पटना मेन रोड से दूधीमाटी यज्ञ स्थल तक पहुंची। जत्था को सुविधा अनुसार विधायक डॉ नीरा यादव के सौजन्य से पानी की व्यवस्था रखी गई थी और उसने श्रद्धालु जत्था को स्वयं पानी बोतल का वितरण की । कार्यक्रम को सफल बनाने में महायज्ञ समिति के युवा एवं प्रशासन की विधि व्यवस्था में तत्परता देखी गई। आगे आज 14 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति एवं रात्रि जागरण एवं 15 फरवरी को महाभंडारा निर्धारित है। विधायक नीरा यादव ने श्रद्धालुओं को शुभकामना दिया और क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति आरोग्य की कामना किया। नीरा यादव ने यज्ञ पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव,पवन कुमार को शुभकामना दिया एवं श्रद्धालुओं को सन्देश देते हुए कहा धार्मिक अनुष्ठान करने से एवं धार्मिक कथा का श्रवण करने से सद्बुद्धि, दया, प्रेम, त्याग, क्षमा एवं सद्भावना जैसी गुणों का लोगों में संचार होता है। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समिति के संयोजक सुखदेव यादव,कृष्णा प्रसाद, राम लखन दास, चुरामण साव,समिति अध्यक्ष शिक्षक गदाधर शर्मा,बिजय सिंह, संचालक सह उपाध्यक्ष अजय सिंह एवं उपाध्यक्ष संजीव यादव, समिति सचिव चन्दन कुमार सिंह, सह सचिव पवन कुमार कोषाध्यक्ष अनन्त ठाकुर, यज्ञाधीश रंजीत पांडे, यज्ञाचार्य गया निवासी ओमकार पांडे, प्रवचन कर्ता देवघर निवासी अनिल जी बाल ब्यास एवं समिति कार्यकारिणी सदस्य में सौबिक दत्ता, चन्दन सिंह, विनय सिंह, अभय कुमार, सुरेंद्र सिंह,अधिवक्ता मोती लाल शर्मा,मनीष सिंह, सूरज यादव,अरबिंद कुमार,मुकेश कुमार,राजेश शर्मा, बंटी सिन्हा,सुबोध यादव, रवींद्र यादव,जैनिश कुमार,संतोष शर्मा सौरभ सिंह,संजय सिंह,रंधीर शर्मा, प्रशांत शर्मा,पुरुषोत्तम कुमार,गौतम कुमार,सौरभ कुमार,विकास सिन्हा,भावेश प्रधान,निलेश प्रधान, संतोष यादव, सुनिल यादव,विक्रम सिन्हा, परमेश्वर राम, संजय पांडे,आदित्य गौतम, दीपक कुमार, बंटी सिन्हा, विक्की सिन्हा, शैलेंद्र कुमार,सुरेंद्र सिंह, चंदन पांडे,राजकुमार यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, परमेश्वर राम,राजेन्द्र कुमार, तनय राय, संजय पांडे एवं सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।
हत्या के आरोपी सास- ससुर को 10 वर्ष सश्रम करावास

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा दोनों आरोपी 9 साल तक रहे फरार न्यायालय ने किया था फरार घोषित मृतक के पति को 2017 में ही सुनाई गई थी आजीवन कारावास की सजा


कोडरमा
दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने आरोपी फुलवा देवी व ससुर मथुरा पासवान मदन गुंडी चंदवारा, जिला- कोडरमा निवासी को 304 बी आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वही न्यायालय ने 498 ए के तहत दोषी पाते हुए 3 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई । दोनों सजाएं साथ-साथ चलेगी । मामला वर्ष 2014 का है । इसे लेकर चंदवारा थाना कांड संख्या 124 / 2014 दर्ज किया गया था। बताते चले की फरार दोनों अभियुक्तों को 14 मार्च 2023 को पुलिस पड़कर लाई। चार्ज फ्रेम होने के 6 माह के अंदर त्वरित सुनबाई करते हुए न्यायालय ने मामले का निष्पादन किया। ज्ञात होगी दहेज हत्या के आरोप में मृतका के पति रंजीत पासवान को वर्ष 2017 में ही न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 9 गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता दीपक गुप्ता एवं अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। इसे लेकर मृतक सरिता देवी, उम्र 21 वर्ष के पिता - शंकर पासवान, सरिया निवासी ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराते हुए, पति रंजीत पासवान, सास फुलवा देवी एवं ससुर मथुरा पासवान पर एक लाख रुपये दहेज के लिए उसकी पुत्री की हत्या कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया था।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।