/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम kk
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
जेई मेंस परीक्षा मे विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
कोडरमा
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट मे विज्ञान संकाय बारहवीं कक्षा मे अध्यनरत पांच छात्रों प्रियांशु कुमार सिंह 95.7, मोहित राज 95.4, अक्षत दुबे 92.6, आदित्य कुमार 91.2 एवम अनुराग कुमार राज 82.7 ने उपरोक्त उलेखित प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा मंत्रालय अधिनष्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेई मेंस परीक्षा मे सफलता प्राप्त किया। ये सभी छात्र जेई एडवांस की परीक्षा हेतु योग्य हो गये। ये सभी मई माह मे आयोजित होने वाली जेई मेंस की परीक्षा देकर देश के प्रतिष्थित संस्थान आई आई टी व एन आई टी मे नामांकन प्राप्त कर इंजीनियर बनने का सपना पुरा करेगा। इस सफलता पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ये क्षण बच्चों के अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। ये यादगार लम्हा अतुलनीय है। यदि बच्चे लगनशीलता से मेहनत करते है तो उसके सफलता को कोई नही रोक सकता हैं। पूरे विद्यालय परिवार ऐसे होनहार प्रतिभावन बच्चों के सहयोग के हमेशा तत्त्पर रहेगी। ये बच्चे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बच्चे के माता पिता के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये।
ऑटो चालक संघ की बैठक में 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय टैम्पो स्टैंड स्थल का चयन होना एकजुट संघर्ष की जीत : सीटू
कोडरमा/ झुमरीतिलैया - सीटू से सम्बद्ध झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के अंतर्गत ऑटो चालक संघ की बैठक पुराना नगरपालिका के पास झुमरीतिलैया में मो रफीक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मांगों को लेकर हुए प्रदर्शन की समीक्षा की गई. जिसमें नगर पर्षद के द्वारा पुराना नगरपालिका के पास अस्थायी टैम्पो स्टैंड बनाने का स्वागत किया गया. साथ ही केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा और केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर हिट एण्ड रण कानून खिलाफ देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है. जिसका समर्थन करते हुए हड़ताल के समर्थन में झुमरीतिलैया में सीटू की रैली में टेम्पो चालक संघ के बैनर तले शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि टेम्पो चालकों के अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा. देश में बेरोजगारी चरम पर है, जिसके कारण पढ़ें लिखे युवा ऑटो और टोटो चलाने के लिए मजबूर है. अपने अधिकार के लिए इनके पास संघर्ष के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार की महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों और मजदूरों को गुलाम बनाने वाली चार लेबर कोड के खिलाफ 16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में मो रफीक खान, राजकुमार, चन्दन सिहं, विजय शर्मा, कपिल पासवान, महेश वर्मा, अशोक पासवान, अमरदीप गिरी, दशरथ शर्मा, अजय दास, मंटु, दिलीप पासवान, बोधी साव, सुनील कुमार, प्रदीप साव, गणेश महतो, विजय साव, आशिष कुमार, मो सुल्तान, मनोज साव, राजन कुमार, बंटी, मनोज शर्मा, भोला कुमार पंडित आदि मौजूद थे.
ढीबरा मजदूर संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी मजदूर संघ के अध्यक्ष ने कहा दो पाटों के बीच पिस रहे ढीबरा मजदूर

कोडरमा
ढीबरा मजदूर संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना के दूसरे दिन मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार है जिसमें जे एम एम और कांग्रेस शामिल है इसके वजह से पिछले दिनों बने ढिबरा पर कानून को अबतक लागू नहीं कराया जा सका है। आपको बता दें कि पिछले दिनों भी ढिबरा मजदूरों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। जिसके बाद धरना में कई नेता शामिल हुए थे। उस धरने में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के द्वारा ढीबरा पर कानून बनाने को लेकर आश्वाशन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया था। ढीबरा पर कानून तो बना लेकिन अबतक लागू नहीं हो पाया। कृष्णा सिंह ने प्रशासन को कोसते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा ढीबरा मजदूरों को इस तरह से व्यवहार किया जाता है कि जैसे वह बहुत बड़ा अपराधी हो। आंदोलन की अगली रणनीति के तहत उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर सैकड़ों ढिबरा मजदूर मौजूद थे। खराब मौसम भी नही रोक पाया आंदोलन जिले भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बदले मौसम के दौरान बारिश भी हुई। उसके बाद भी ढिबरा मजदूर अपनी पेट को भूख मिटाने को लेकर आंदोलन जारी रखे हुए हैं।
एक्सपीरियंस जापान द्वारा आयोजित 9वीं राष्ट्रिय जापान ऑन कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी
कोडरमा
एक्सपीरियंस जापान द्वारा आयोजित 9वीं राष्ट्रिय जापान ऑन कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल के 21 बच्चों ने बाजी मारी है। इसमें स्वीटी कुमारी, हंसिका रानी, मानसी पांडेय, पी. किर्न्सलेन महिमा, पार्थ भारद्वाज, सूर्यांश शाह, वंदना रानी, अभिनव कुमार, हंसिका सोनी, आर्यन कुमार सिंह, रोली यादव, प्रत्यूष कुमार, साक्षी राज, जसकीरत सिंह, अनुष्का प्रगति, रिद्धिमा कुमारी, पीउ विश्वास, आयुषी प्रगति, रूपा पांडेय, अंजुम आरा अंसारी और किशन कुमार के नाम शामिल हैं जिसमे स्वीटी कुमारी कक्षा 7 वीं एवं हंसिका रानी कक्षा 9 वीं ने एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉरमेंस अवार्ड विजेता घोषित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि देश के 67 स्कूलों से लगभग 2500 प्रतिभागी ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसमे सेक्रेड हार्ट स्कूल से 21 बच्चे चयनित हुए थे जिसमे 2 छात्राओं को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉरमेंस अवार्ड विजेता के ताज़ से नवाज़ा गया। यह अपने आप में तथा कोडरमा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने सभी अभिभावक को इसमें सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ड्राइंग के शिक्षिका कुंतल जेठवा एवं कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
श्री राम संकीर्तन मंडल का 2 दिवसीय बसन्त महोत्सव कल से कई भजन मण्डलियों व स्कूली बच्चे देंगे अपनी प्रस्तूति
कोडरमा
झूमरी तिलैया नगर की धार्मिक संगठन श्री राम संकीर्तन मंडल का 32 बा उत्सव सह 2 दिवसीय बंसत महोत्सव 14 व 15 फरवरी को खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न देवी देवताओं का दरवार सजाया जाएगा मंडल अध्यक्ष मुंन्ना भदानी सचिब अरविंद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुमन यादव उर्फ विक्की यादव दीप प्रज्वलित कर करेंगे इसके बाद जय सियाराम सत्संग समिति ,शिव मंदिर महिला समिति व्लाक रोड ,सामन्तो काली महिला मंडल , श्याम मित्र मंडल ,श्याम शरण मे आजा रे ,ओम संकीर्तन मंडल के विभिन्न गायकों के द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किया जाएगा संध्या 7.30 बजे अथिति के रूप में कोडरमा विधायक नीरा यादव कार्यक्रम में समल्लित होंगी संध्या 6 बजे से डी आर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह , बचपन स्कूल ,मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ एडी बंगला के बच्चों कर द्वारा आरती एवं धार्मिक आधारित भजनों पर नृत्य व झांकी प्रस्तूति की प्रस्तूति की जाएगी वही दूसरी ओर काशवी वैभव के द्वारा नारी शिक्षा पर संबोधन तथा गिटार वादक कृष्णा जयसवाल व अनु कपसीमे में द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा कार्यक्रम में अथिति के रूप में सदर वीडिओ सुमन गुप्ता बाजार समिति सचिब अभिषेक आंनद , नगर परिषद प्रसाशक हर्षबर्धन सिटी मैनेजर डॉ अरविंद मोदी उपस्थित रहेंगे 15 फरवरी को सूबह 9 बजे पूजा अर्चना के साथ अखंड ज्योति के साथ भजनों का कार्यक्रम का शुभारंभ होगा कार्यक्रम में कपसीमे परिवार के सदस्य ज्योत कार्यक्रम में यजमान के शामिल होंगे इसके बाद भजन गायक नबीन पांड्या के अलाबा आयोजक मंडल व अन्य मंडलियां अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे वही इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित रहेंगी कार्यक्रम का समापन अबीर गुलाल की होली और भव्य गजरा अर्पण के साथ होगा !
श्री राम संकीर्तन मंडल का 2 दिवसीय बसन्त महोत्सव कल से कई भजन मण्डलियों व स्कूली बच्चे देंगे अपनी प्रस्तूति
कोडरमा
झूमरी तिलैया नगर की धार्मिक संगठन श्री राम संकीर्तन मंडल का 32 बा उत्सव सह 2 दिवसीय बंसत महोत्सव 14 व 15 फरवरी को खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर विभिन्न देवी देवताओं का दरवार सजाया जाएगा मंडल अध्यक्ष मुंन्ना भदानी सचिब अरविंद चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुमन यादव उर्फ विक्की यादव दीप प्रज्वलित कर करेंगे इसके बाद जय सियाराम सत्संग समिति ,शिव मंदिर महिला समिति व्लाक रोड ,सामन्तो काली महिला मंडल , श्याम मित्र मंडल ,श्याम शरण मे आजा रे ,ओम संकीर्तन मंडल के विभिन्न गायकों के द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किया जाएगा संध्या 7.30 बजे अथिति के रूप में कोडरमा विधायक नीरा यादव कार्यक्रम में समल्लित होंगी संध्या 6 बजे से डी आर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह , बचपन स्कूल ,मोहन आधारशिला ज्ञानपीठ एडी बंगला के बच्चों कर द्वारा आरती एवं धार्मिक आधारित भजनों पर नृत्य व झांकी प्रस्तूति की प्रस्तूति की जाएगी वही दूसरी ओर काशवी वैभव के द्वारा नारी शिक्षा पर संबोधन तथा गिटार वादक कृष्णा जयसवाल व अनु कपसीमे में द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा कार्यक्रम में अथिति के रूप में सदर वीडिओ सुमन गुप्ता बाजार समिति सचिब अभिषेक आंनद , नगर परिषद प्रसाशक हर्षबर्धन सिटी मैनेजर डॉ अरविंद मोदी उपस्थित रहेंगे 15 फरवरी को सूबह 9 बजे पूजा अर्चना के साथ अखंड ज्योति के साथ भजनों का कार्यक्रम का शुभारंभ होगा कार्यक्रम में कपसीमे परिवार के सदस्य ज्योत कार्यक्रम में यजमान के शामिल होंगे इसके बाद भजन गायक नबीन पांड्या के अलाबा आयोजक मंडल व अन्य मंडलियां अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे वही इस कार्यक्रम में अथिति के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित रहेंगी कार्यक्रम का समापन अबीर गुलाल की होली और भव्य गजरा अर्पण के साथ होगा !
मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
कोडरमा
थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकई गोसाईटोला के समीप सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र के नावाडीह, सपही निवासी 17 वर्षीय मजहर अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी व गुड़ीटांड, सपही निवासी 17 वर्षीय अब्दुल समद पिता नईम उद्दीन अंसारी इंदरवा देहाती स्कूल से बोर्ड परीक्षा देकर निकला। जिसके बाद मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12 पी 3914 से इंदरवा से कोडरमा की ओर आने के क्रम में गोसाई टोला के समीप बोलेरो में सीधा टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मजहर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल को युवक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
कोडरमा
थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकई गोसाईटोला के समीप सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र के नावाडीह, सपही निवासी 17 वर्षीय मजहर अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी व गुड़ीटांड, सपही निवासी 17 वर्षीय अब्दुल समद पिता नईम उद्दीन अंसारी इंदरवा देहाती स्कूल से बोर्ड परीक्षा देकर निकला। जिसके बाद मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12 पी 3914 से इंदरवा से कोडरमा की ओर आने के क्रम में गोसाई टोला के समीप बोलेरो में सीधा टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मजहर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल को युवक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।