/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल kk
मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
कोडरमा
थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकई गोसाईटोला के समीप सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र के नावाडीह, सपही निवासी 17 वर्षीय मजहर अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी व गुड़ीटांड, सपही निवासी 17 वर्षीय अब्दुल समद पिता नईम उद्दीन अंसारी इंदरवा देहाती स्कूल से बोर्ड परीक्षा देकर निकला। जिसके बाद मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12 पी 3914 से इंदरवा से कोडरमा की ओर आने के क्रम में गोसाई टोला के समीप बोलेरो में सीधा टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मजहर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल को युवक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
कोडरमा
थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकई गोसाईटोला के समीप सोमवार दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल व बोलेरो के टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र के नावाडीह, सपही निवासी 17 वर्षीय मजहर अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी व गुड़ीटांड, सपही निवासी 17 वर्षीय अब्दुल समद पिता नईम उद्दीन अंसारी इंदरवा देहाती स्कूल से बोर्ड परीक्षा देकर निकला। जिसके बाद मोटरसाइकिल संख्या जेएच 12 पी 3914 से इंदरवा से कोडरमा की ओर आने के क्रम में गोसाई टोला के समीप बोलेरो में सीधा टक्कर मार दिया। जिसमें उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कोडरमा थाना पुलिस दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मजहर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल को युवक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।
राइफल शूटिंग में मॉडर्न स्कूल विजेता सैक्रेड हार्ट उप विजेता तीसरा स्थान पर आदर्श+हाई स्कूल बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में
कोडरमा
कोडरमा राइफल क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय द्वितीय कोडरमा जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का समापन मॉडर्न पब्लिक स्कूल के एडोटोरियम में किया गया -23- 2024 सीजन के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल में चल रही शूटिंग प्रतियोगिताओं में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ऑवरऑल चैंपियन बन कर उभरा है वही सैक्रेड हार्ट स्कूल उपविजेता बनी तीसरे स्थान पर आदर्श+2 हाई स्कूल मघवा टांड की टीम रहा हुए प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल,सैक्रेड हार्ट स्कूल,आदर्श+2 हाई स्कूल मघवा टांड, कौंडानिया पब्लिक स्कूल, विक्रमशिला विद्यापीठ, विवेकानंद विद्यालय, रमेश प्रसाद यादव हाई स्कूल, जेजे कॉलेज के 127 खिलाड़ी को शामिल किया गया था l 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में आदर्श+2 हाई स्कूल की पल्लवी सिंह ने गोल्ड मेडल जीते और बालिकाओं में सबसे जायदा स्कोर खड़ा कर बेस्ट शूटर का अवार्ड अपने नाम किया, बालक वर्ग में सचिन राणा ने बेस्ट शूटर का अवॉर्ड अपने खाते में डाला l सचिव प्रिंस मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बड़ चाड के हिस्सा ली है इससे साफ जाहिर होता है की विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक का सहयोग अगर छात्रों को मिले तो ओ दिन दूर नही जिसमे हमारा कोडरमा जिला से खिलाड़ी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य और देश के लिए पदक जीते l प्रतियोगिता के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया की जिले में काफी मेघावी राइफल शूटिंग खिलाड़ी है बस इन्हे संघ के तरफ से और निखारने की जरूरत है अपने संबोधन में उन्होंने ये भी बताया की प्रतियोगिता के माध्यम से बालक बालिकाओं को भविष्य में देश के सेवा में योगदान देने के लिए खिलाड़ियों को एयर फोर्स, नेवी, आर्मी, जिला पुलिस में जाने के लिए प्रोत्साहित करना हमारा संघ का लक्ष्य है l सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को झारखंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा दूसरे दिन बालको का प्रतियोगिता आयोजित किया गया था l सफल खिलाड़ियों को कोडरमा राइफल संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह (भूतपूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक) झारखंड राइफल संघ के महासचिव उत्तम चंद,मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निर्देशिका संगीता शर्मा, कोडरमा राइफल संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार, आयोजन अध्यक्ष सह प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, कुंदन कुमार प्राचार्य कौंडनिया पब्लिक स्कूल,सचिव प्रिंस मिश्रा,सयुक्त सचिव अभिषेक अमुखी, विक्रमशिला विद्यापीठ के निर्देशक निशांत कुमार, विवेकानंद विद्यालय के निर्देशक धर्मेंद्र सिंह,दीपक कुमार उप प्राचार्य आदर्श+2 हाई स्कूल,रणवीर सिंह (खेल शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय) रामचंद्र यादव रमेश प्रसाद यादव हाई स्कूल,अभिजीत आनंद (ग्रिजली विद्यालय,एनसीसी ऑफिसर) टेकलाल दास (खेल शिक्षक) राहुल सम्राट (खेल शिक्षक, मॉडर्न पब्लिक स्कूल) श्याम सुंदर यादव, शिवानी भादानी (खेल शिक्षिका)कोच अविनाश कुमार, मिथलेश कुमार ने हार्दिक बधाई दी है l
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के कक्षा द्वादश के भैया बहनों को भावभीनी विदाई
कोडरमा
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में आज वर्ग एकादश के भैया बहनों के द्वारा वर्ग द्वादश के भैया बहनों को विदाई दी गई। इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार थे जो इस विद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे हैं। उनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। पश्चात प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए यह कहा की डॉ. अभिषेक पूरे झुमरी तिलैया में एक आदर्श चिकित्सक के रूप में प्रतिष्ठित है। वही इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक भैया हर्षवर्धन भी उपस्थित हुए। भैया हर्षवर्धन के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने अपने वक्तव्य में कहा की एकादशी के भैया बहनों द्वारा द्वादश का विदाई समारोह आयोजित करना भैया बहनों के अपनत्व की भावना को दिखाता है। डॉ अभिषेक ने मुख्य अतिथि के रूप में वक्तव्य देते हुए कहा कि इस परिसर में आते के साथ पुरानी यादें जीवंत हो जाती हैं। अपने आचार्य जी के द्वारा कही गई बातें मानसिक पटल पर अनायास आ जाती हैं। एकादश के भैया बहनों के द्वारा कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें द्वादश के भैया बहनों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। कई प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। द्वादश के भैया बहनों ने विद्यालय जीवन की बातों को डूब डूब कर याद किया और उन्हें अपने वक्तव्य के माध्यम से सबों के समक्ष रखा। बहन अनन्या, सगुण, आयुषी ने अपने विचार रखें। बहन स्वस्तिका श्री के द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एकादशी की बहन राजनंदिनी और मुस्कान कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, समिति सदस्य मुंशी यादव अभिभावक सेठ साहू इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में आचार्य प्रदीप कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामानुज पांडेय, टिंकू कुमार, संजय कुमार महतो, दीपक विश्वकर्मा,विपिन कुमार डे, अर्चना सिन्हा, सोनी कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद ,शर्मिष्ठा साहा,नीरज कुमार, विजय कुमार मिश्रा, चंद्रशेखर कुमार, विजय मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, उमाशंकर कुमार पवन शर्मा, विजय तिवारी, कुमार मुरलीधर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के आह्वान पर समाहरणालय में हज़ारो ढिबरा मजदूर का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

ढिबरा का रोजी-रोजगार बचाने और ढिबरा नीति लागू कराने के लिए समाहरणालय में उमड़ी जनसैलाब

विधायक से सांसद बन दो दशक में अपने फायदा के लिए दल और दिल बदला,लेकिन ढिबरा के लिए नही लड़ी लड़ाई- कृष्णा घटवार

अबरख नगरी की पहचान है माइका/ढिबरा,पहचान मिटाने की हो रही साज़िश- डीएसएमएस

कोडरमा
ढिबरा को लेकर प्रशासन की सख़्ती और सरकार के स्तर पर ढुलमुल रवैया के खिलाफ ढिबरा मजदूरों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।ढिबरा नीति को लेकर झारखण्ड सरकार ने 2021 में झारखण्ड लघू उद्योग समनुदान (संशोधन) की अधिसूचना लाई थी। जिसमे जेएसएमडीसी (JSMDC) के जरिये को-ऑपरेटिव गठन कर ढिबरा व्यापार बढ़ाने का निर्णायक कदम उठाया गया था।इस नीति को तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ने 17 जनवरी 2022 कोडरमा में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। लेकिन 2 सालों बाद भी ढिबरा नीति लागू नही किया जा सका है।वहीं ढिबरा के परिवहन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन सख्त रवैया अख्तियार कर ली है। ढिबरा लदी वाहनों को पकड़ा जा रहा, ढिबरा मजदूरों पर केस दर्ज किया जा रहा एवं ढिबरा गोदाम को सील किया जा रहा है। ढिबरा पर प्रशासन की सख्ती से ढिबरा व्यापार से जुड़े व्यापारी पलायन कर रहे या व्यापार बंद कर रहे। ढिबरा की खरीद बिक्री बंद होने से सबसे ज्यादा प्रभाव लाखो ढिबरा मजदूरों पर पड़ा है। इनमें कइयों पर सीसीए (CCA) के तहत मामला दर्ज किया है,वहीं ढिबरा मजदूर भुखमरी-बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है। इन मुद्दों पर ढिबरा मजदूर आक्रोशित है और ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ, कोडरमा के आह्वान पर 12 फरवरी को समाहरणालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने की, जबकि संचालन रीतलाल सिंह,प्रकाश साव ने संयुक्त रूप से की। धरना को ढिबरा स्क्रैप संघ के सचिव राजकिशोर सिंह,महेंद्र सिंह,मुखिया सीता देवी,उमा देवी, नारायण सिंह, सोनिया देवी, दिनेश यादव,दुर्गा सिंह ने संबोधित किया। *ये लोग रहे मौजूद* संजय कुमार, सरस कुमार बबलू,मो कलीम अंसारी, शिवनारायण राम,विकास कुमार,प्रमोद मोदी,पूनम देवी, नरेश सोरेन, मो फिरोज, रौशन सिंह,लिटिल माइका गर्ल शमां प्रवीण,सागर प्रेम, रहीशा प्रवीण,विश्वनाथ राय,महादेव सिंह,शिवशंकर राय, अनिता देवी, बालदेव मुर्मू, अजित वर्णवाल, सुनीता बिरहोरिनी, रामकिशुन यादव, अर्जुन सिंह, रवि कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, सूरज कुमार, कलीम अंसारी, सिकंदर यादव, रोहित कुमार, रामस्वरूप सिंह, सुरेश कुमार यादव, रामकिशुन यादव, सोहन यादव, मनोज यादव, विश्वनाथ मोदी समेत हज़ारो लोग मौजूद थे। *लाखों ढिबरा मजदूरों के पेट पर लात मार रही प्रशासन,आर-पार की होगी लड़ाई- कृष्णा घटवार* ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि लाखों ढिबरा मजदूरों के पेट पर लात मार रही है जिला प्रशासन। उन्होंने कहा कि ढिबरा मजदूरों पर CCA लगाया गया है। क्राइम कंट्रोल एक्ट में कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने का प्रावधान है। अपराधी एक दर्जन गंभीर मामले में शामिल हो या एक साल में दो से तीन बड़े कांड किये हो,उनपर CCA लगाया जाता है।ये पूर्णतः तानाशाही निर्णय है और कोडरमा के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ है। प्रशासन ढिबरा चुनकर जीवनयापन करने वालों को कुख्यात अपराधी बना दी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने ठोस नीति निर्धारण किया था,तभी सीएम ने ढिबरा वाहन को JSMDC डंप के लिए रवाना किया था। उस नीति को आगे बढ़ाने की जगह प्रशासन नीति को ही ध्वस्त करने में लगी है। उन्होंने कहा कि माइका की वजह से कोडरमा की पहचान दुनियां भर में है।अबरख नगरी की पहचान मिटाने की साजिश रची जा रही है। जंगल मे खनन करना अपराध है, लेकिन जंगल मे पुराने माइका खदान के बाहर फेंके गए कचरा से ढिबरा चुनना अपराध नही, जीवनयापन का साधन है। उन्होंने कहा कि नियम कानून संसद और विधानसभा में बनता है।लेकिन दुर्भाग्य है कि फारेस्ट एक्ट का हवाला देकर ढिबरा को अवैध व्यापार घोषित कर दिया गया, लेकिन संसद में आवाज़ तक नही गूंजती। उन्होंने कहा कि पिछले दो दशक से सत्ता एक ही व्यक्ति के पास है।ढिबरा मजदूरों का वोट लेकर विधायक से सांसद बन गए।दल और दिल बदला लेकिन ढिबरा के लिए कभी नही लड़ा। जनता सब समझती है, जो ढिबरा की बात करेगा, वही कोडरमा में आगे राज करेगा। ढिबरा मजदूरों की लड़ाई जारी रहेगी,जबतक ढिबरा नीति लागू नही होती।इसबार आर-पार की लड़ाई है। प्रशासन और सरकार को जीवनयापन चलाने के लिए ढिबरा को लेकर ठोस नीति बनानी ही पड़ेगी। प्रशासन रास्ता निकाले, जिससे राजस्व भी मिले और ढिबरा व्यापार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत बनें। *सैकड़ो वाहनों से 100 से ज्यादा गांव के लोग पहुंचे* कोडरमा के जंगली क्षेत्र में रहने वाले ढिबरा मजदूर बस,सवारी जीप,टेकर,ऑटो और बाइक से भारी संख्या में धरना में शामिल होने समाहरणालय पहुंचे। कोडरमा के गझण्डी,जरगा, बेंदी,सपही, ढोढाकोला,जानपुर,इंदरवा, बंगाखलार,मेघातरी,ताराघाटी,सलैया,बसरौन,करमा,पुरनानगर,नगरखारा,फुलवरिया,नावाडीह समेत नगर परिषद झुमरीतिलैया,नगर पंचायत कोडरमा, नगर पंचायत डोमचांच के अलावे करीब सौ से ज्यादा गांव के लोगों ने धरना में शिरकत किया। *धरना की वजह से जिला मुख्यालय में ट्रैफिक जाम,वाहनों की लंबी कतारें* अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने वाहनों से पहुंचे ढिबरा मजदूरों की भारी भीड़ से कोडरमा बाजार से ध्वजाधारी धाम तक दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। भीड़ का आलम ये था कि समाहरणालय के आसपास कोई भी स्थान पार्किंग के लिए बची नही थी। धरना स्थल पर वाहनों की लंबी फेहरिस्त दिनभर लगी रही। कई वाहने एनएच किनारे बाघीटांड तक लगी रही। वहीं धरना स्थल पर दिनभर जनसैलाब उमड़ने से व्यवस्था तीतर बितर होती रही। *ये है प्रमुख मांगे* 1.JSMDC के तहत पूर्व में निर्धारित ढिबरा नीति को प्रभावी ढंग से अविलम्ब लागू किया जाए। 2.प्रशासन द्वारा कार्रवाई के नाम पर कई ढिबरा गोदाम को सील कर दिया गया है। इन्हें अविलंब मुक्त किया जाए, ताकि गरीब ढिबरा मजदूरों का ढिबरा बेचकर भुगतान किया जा सके। 3. ढिबरा मजदूरों पर पक्षपातपूर्ण व अन्यायपूर्ण तरीके से CCA लगाया गया है, जिससे ढिबरा मजदूर खतरनाक अपराधी के रूप में परिभाषित किया जा रहा। ढिबरा मजदूरों पर दर्ज CCA को अविलम्ब हटाया जाए। 4. जिले के विभिन्न थानों में परिवहन,भंडारण को लेकर ढिबरा मजदूरों पर असत्य व फर्जी तरीके से मामला दर्ज कराया गया है,इसे अबिलम्ब वापस लिया जाए।(उदाहरण- दिल्ली, मुम्बई में घटना से 4-5 महीने पलायन करने वालों को भी केस में नाम जोड़कर परेशान किया जाता है) 5. ढिबरा भंडारण,परिवहन,खरीद बिक्री को लेकर कानूनी अड़चन को अविलंब दूर कर सकारात्मक समाधान निकाला जाए। 6. छत्तीसगढ़ के तर्ज पर जंगली क्षेत्र में ढिबरा चुनने,भंडारण,परिवहन का नीति निर्माण किया जाए।छत्तीसगढ़ में जंगल से बीड़ी पत्ता चुनने,भंडारण, परिवहन का अधिकार वहां के लोगों को प्राप्त है। 7. ढिबरा को लेकर भंडारण,गोदाम का लाइसेंस सरल तरीके से आर्थिक दोहन से मुक्त प्रणाली के द्वारा पारदर्शी तरीके से कराया जाए। 8. ढिबरा गोदाम को सील करने के नाम पर व्यापारी और गोदाम संचालक पर गैरजरूरी तरीके से परेशान नही किया जाए। 9. ढिबरा को लेकर जबतक नई नीति धरातल पर लागू नही होती, तबतक छोटे स्तर पर ढिबरा चुनने, परिवहन और भंडारण को लेकर स्थानीय स्तर पर वैकल्पिक समाधान निकाला जाए।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने ग्रिजली विद्यालय एवं श्री कोडरमा गौशाला समिति का भ्रमण किया
कोडरमा
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी. एड. सत्र 23 - 25 के प्रशिक्षुओं ने ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, ग्रिजली गर्ल्स हॉस्टल सह डी.फार्मा महाविद्यालय उरवां एवं श्री कोडरमा गौशाला समिति, झुमरी तिलैया का भ्रमण किया। सर्वप्रथम प्रशिक्षुगण ग्रिजली विद्यालय का भ्रमण किए जहां अनलोगों ने वहां कि विभिन्न संकायों के विभिन्न गतिविधियों ( शैक्षणिक ब्लॉक,पुस्तकालय, गतिविधी गृह , प्रयोगशाला, बेकरी, लॉन्ड्री, पाकशाला, फनजोन एरिया इत्यादि) का सफल संचालन एवं उसके उपयोगिता से अवगत हुए तदनुसार सभागार में ग्रिजली विद्यालय का स्थापना से वर्तमान परिप्रेक्ष्य की कड़ी संघर्षों की ख्याति प्राप्त उपलब्धियों को प्रोजेक्टर के माध्यम प्रस्तुत किया गया जिससे प्रशिक्षुओं में नूतन ज्ञान का अर्जन हुआ। ग्रिजली विद्यालय के *मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी प्रशिक्षुओं को अपने विषय पर गहन ज्ञान,इंग्लिश स्पोकन एवं टेक्निकल एजुकेशन पर बल दिया।* तत्पश्चात ग्रिजली गर्ल्स हॉस्टल, उरवां मोड़ का भ्रमण किया गया जहां प्रशिक्षुओं ने वहां के विधि व्यवस्था, गार्डेनिंग, शीर्ष मंजिला खेल मैदान, शयन कक्ष इत्यादि के कुशल परिचालन से रूबरू हुए। तदउपरांत श्री कोडरमा गौशाला समिति, झुमरी तिलैया का सफल भ्रमण किया गया जहां प्रशिक्षुओं ने वहां की परिसर की समुचित साफ सफाई की साथ ही गौमाताओं को चपाती एवं हरा चारा खिलाए साथ ही गौशाला के विविध क्रियाकलापों एवं उसकी उपयोगिता से सम्मुख होकर अभीभूत हुएl महाविद्यालय की ओर से उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने गौशाला के साफ़ सफ़ाई में सहयोग के लिए गौशाला को उपहार स्वरूप कंप्रेशर वाटर प्रेशर पंप सहयोग के तौर दिया गया।* इस अवसर पर *महाविद्यालय के सचिव श्री अविनाश कुमार सेठ ने अपने सम्बोधन में गौशाला समिति की ओर से सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय के सभी सदस्यों को सह्रदय बधाई दी एवम् गौशाला के कार्यकलाप से अवगत करवायाl महाविद्यालय के *उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने गौशाला समिति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों के साथ साथ गौमाता में निहित परमात्मा के विभिन्न रुपों से अवगत कराते हुए गौशला समिति के सभी सम्मानित सदस्यों ( अध्यक्ष - प्रदीप केडिया, रामरतन महर्षि, अवतार सिंह,कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सेठ एवं कार्यकारी सदस्य संजय अग्रवाल आदि) को उनके बहुमूल्य योगदानों का सराहना करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को गौशाला समिति से जुड़ने हेतू प्रेरित किया।* कार्यक्रम के परियोजना मैनेजर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को ग्रिजली के विविध संस्थानों के भ्रमण की महता को बताया। बी. एड. सत्र 23 -25 के प्रशिक्षु मो. सम्मीउल्ल, सदाकत अंसारी, इफ्तेकार अंसारी,रवि कुमार निरंजन कुमार,दिलीप कुमार,नितेश सेठ,सुनील वर्मा, डेविड कुमार,मुकेश दास, राहुल कुमार, सनोज कुमार,विकाश कुमार, सूरज कुमार, जीतन कुमार , मुरली यादव,लक्ष्मण कुमार, सोनाली कुमारी,नेहा कुमारी,सीमा जोजो, रिंकी कुमारी,रेणु कुमारी, रीता कुमारी, नूतन कुमारी, लक्ष्मी मंडल, प्रिया कुमारी, सिफा नूरी, पूजा कुमारी,दीपा कुमारी, आरती कुमारी,निशा प्रिया, प्रीती कुमारी,अंगूरी खातून, पूजा रवि, पूजा कुमारी, निशा कुमारी, सुनिता कुमारी, सुधा रानी, उमा कुमारी,मीनल कुमारी , अनामिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी,चांदनी कुमारी,अनुपमा कुमारी , ललिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक खुश्बू कुमारी सिन्हा, अनिल कुमार दास, मनीष कुमार सिन्हा एवं सीता राम यादव मुख्यरूप से उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किए।
सुषमा सुमन को झारखंड वर्णवाल वैश्य महासभा के द्वारा महिला अध्यक्ष बनने पर किया गया सम्मानित 



कोडरमा

मोदी सेवा सदन राजगढ़िया रोड धर्मशाला में एक बैठक रखी गई। बैठक मोदी परिवार महिला समिति कोडरमा जिला की सुषमा सुमन को झारखंड बर्णवाल महिला समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मानित करने हेतु रखा गया।बैठक की अध्यक्षता  गायत्री देवी और मंच संचालन फूल कुमारी और कार्यक्रम का व्यवस्थापक लक्ष्मी बरनवाल ने किया।मंच संचालन फूल कुमारी ने बताया कि मुख्य अतिथि सुषमा सुमन ने कार्यक्रम की शुरुआत मोदी बरनवाल के वंशज के अहिवरण महाराज पर माल्यार्पण व स्वर्गीय विश्वनाथ मोदी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। बैठक के अध्यक्षता कर रही गायत्री देवी के अलावा  सभी मोदी बर्णवाल महिला टीम के सदस्य के लोगों ने एक-एक कर  पुष्पांजलि अर्पित किया। योगाचार्य सुषमा सुमन ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाज के द्वारा राष्ट्रीय सम्मान जो मुझे मिला उसका  सम्मान करती हूं। साथ ही महिला अध्यक्ष बनाने पर अपने समाज का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लागातार योग को मैने आगे बढाया और अब समाज की महिलाओं को भी सशक्त करने का काम करूंगी साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।बैठक के दौरान गायत्री देवी जो कोडरमा जिला संरक्षक ने सुषमा सुमन को माला पहनाकर और  चादर ओढ़कर सम्मानित किया और अपने सम्बोधन में कहा कि  कोडरमा जिला के लिए बहुत गर्व की बात है कि जो योग को घर-घर पहुंचाने के लिए रात दिन मेहनत की आज उसका फल भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में परेड में हिस्सा लेने का मौका दिया। उन्होंने  सुषमा सुमन को भी बहुत-बहुत धन्यवाद् व शुभकामनाएं दीं और कहा कि  पूरा कोडरमा जिला की मोदी बरनवाल महिला टीम आपके साथ खड़े हैं। बैठक को संबोधित करते हुए कंचन लता बरनवाल, हादसा बरनवाल, पुष्पा देवी, सुमन रानी, के अलावा उपस्थित सभी बहनों ने कहा कि बोली सुषमा दीदी पर हम लोगों को गर्व है जो एक गांव से निकलकर पूरे देश में नाम रोशन की ।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मंजू बरनवाल, गायत्री देवी, फूल कुमारी, सुमन बरनवाल, पुष्पा देवी, बीना देवी, लक्ष्मी बरनवाल, कविता कुमारी, मीना देवी, रीता देवी ,सुजाता बरनवाल ,आशा मोदी, पूनम मोदी ,कंचन लता, विजय बरनवाल, नकुल प्रसाद मोदी ,राजू कुमार के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम पर विशेष चर्चा
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
विश्व हिंदू परिषद जिला कोडरमा की बैठक रविवार को शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड, झुमरी तिलैया में की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्णा मोदी एवं संचालन जिला मंत्री पंकज दुबे ने किया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं 3 फरवरी को प्रभु राम लला के दर्शन विशेष आस्था ट्रेन से गए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का अनुभव , कुछ त्रुटि रह गई हो भविष्य में और कैसे सुनियोजित तरीके से क्रियान्वित किया जा सके चर्चा की गई। ज्ञात हो की 3 फरवरी को पूरे झारखंड प्रांत से संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के 2000 कार्यकर्ता अयोध्या दर्शन को विशेष आस्था ट्रेन से गए थे और 5 फरवरी को सकुशल अपने-अपने गंतव्य स्थान पहुंचे। वर्ष में एक बार विश्व हिंदू परिषद के द्वारा धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम चलाया जाता है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाने की योजना है।बैठक में प्रमुखता से सभी प्रखंडों, जिले के पदाधिकारी को अपने स्तर से समर्पण राशि लेने आग्रह किया गया है। प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से सभी पंचायत एवं गांव में प्रखंड पालक की देखरेख में यह योजना चलाई जाएगी। मरकच्चो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर पासवान, जयनगर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विनोद बरनवाल एवं बजरंग दल संयोजक अजय यादव ने समर्पण राशि की रसीद जिले से प्राप्त की। उपस्थित पदाधिकारी से नवीन कार्यकर्ताओं की सूची जिले में जमा करने का आग्रह किया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में मातृ शक्ति की प्रांत सह संयोजिका सुषमा सुमन, उपाध्यक्ष कृष्णा मोदी, जिला मंत्री पंकज दुबे, प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील दास, मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर पासवान, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष विनोद बरनवाल, बजरंग दल संयोजक अजय यादव, बजरंग दल सहसंयोजक महादेव शर्मा, दंडाडीह पंचायत अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, सीमा बरनवाल, शक्ति पहाड़ी, प्रियांशु मिश्रा एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक में धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम पर विशेष चर्चा
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
विश्व हिंदू परिषद जिला कोडरमा की बैठक रविवार को शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड, झुमरी तिलैया में की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्णा मोदी एवं संचालन जिला मंत्री पंकज दुबे ने किया। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं 3 फरवरी को प्रभु राम लला के दर्शन विशेष आस्था ट्रेन से गए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का अनुभव , कुछ त्रुटि रह गई हो भविष्य में और कैसे सुनियोजित तरीके से क्रियान्वित किया जा सके चर्चा की गई। ज्ञात हो की 3 फरवरी को पूरे झारखंड प्रांत से संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के 2000 कार्यकर्ता अयोध्या दर्शन को विशेष आस्था ट्रेन से गए थे और 5 फरवरी को सकुशल अपने-अपने गंतव्य स्थान पहुंचे। वर्ष में एक बार विश्व हिंदू परिषद के द्वारा धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम चलाया जाता है। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 20 फरवरी तक चलाने की योजना है।बैठक में प्रमुखता से सभी प्रखंडों, जिले के पदाधिकारी को अपने स्तर से समर्पण राशि लेने आग्रह किया गया है। प्रखंड पदाधिकारी के माध्यम से सभी पंचायत एवं गांव में प्रखंड पालक की देखरेख में यह योजना चलाई जाएगी। मरकच्चो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर पासवान, जयनगर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष विनोद बरनवाल एवं बजरंग दल संयोजक अजय यादव ने समर्पण राशि की रसीद जिले से प्राप्त की। उपस्थित पदाधिकारी से नवीन कार्यकर्ताओं की सूची जिले में जमा करने का आग्रह किया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों में मातृ शक्ति की प्रांत सह संयोजिका सुषमा सुमन, उपाध्यक्ष कृष्णा मोदी, जिला मंत्री पंकज दुबे, प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील दास, मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर पासवान, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष विनोद बरनवाल, बजरंग दल संयोजक अजय यादव, बजरंग दल सहसंयोजक महादेव शर्मा, दंडाडीह पंचायत अध्यक्ष शंकर दयाल शर्मा, सीमा बरनवाल, शक्ति पहाड़ी, प्रियांशु मिश्रा एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अतिक्रमण एवं ट्रेड लाइसेंस को लेकर नगर परिषद लगातार चला रही अभियान
कोडरमा/ झुमरीतिलैया
नगर परिषद के द्वारा शहर में लगातार अतिक्रमण एवं म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ।बता दे कि विशेष अतिक्रमण कोषांग गठित कर दो पाली में शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ,बिक्री,भंडारण करने वाले प्रतिष्ठानों पर दंड अधिरोपित करना एवं दंड वसूल करना साथ ही सरकारी प्रावधानों के तहत अतिक्रमण करने वालों के समान जप्ती के साथ जुर्माना दंड अधिरोपित करते हुए दंड राशि वसूल करना है । वही नगर प्रशासक हर्षवर्धन से बात करने पर उन्होंने बताया कि शहर में लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक यूज ,अतिक्रमण ,एवं म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस को लेकर के प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग सड़क पर ईटा, बालू ,ढेला रख कर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं। जिसे लेकर के ही लगातार अभियान चलाया जा रहा है साथी ही उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत व्यापार करने से पूर्व नगर परिषद से म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है जिसके बावजूद भी कई प्रतिष्ठानों के द्वारा म्युनिसिपल ट्रेड लाइसेंस लिए बिना ही व्यापार किया जा रहा है जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व कुछ दुकानों को सील भी किया गया था और यह अभियान लगातार जारी रहेगा