गया पुलिस की दबिश : 3 वर्षों से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय नक्सली राइफल और जिंदा करतूत के साथ किया आत्मसमर्पण
![]()
गया बिहार के गया में पुलिस की दबिश के भय से 3 वर्षों से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय नक्सली छेदी भुईया ने 312 बोर के राइफल, दो पीस जिंदा करतूत के साथ आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पर लेवी मांगने का कई थाने में मामले भी दर्ज है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।
गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताये कि 9 मार्च 2022 को भदवर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि लघु सिंचाई निर्माण से ग्राम जगतपुर में निमार्ण का कार्य किया जा रहा था, जहां पर लगे पोकलेन मशीन पर एक पर्चा फेंका हुआ मिला था और उस पर टीएसपीसी के द्वारा काम रोकने की धमकी दी गई और रंगदारी की मांग की गई थी।
इस संबंध में भदवर थाना में 07/22 कांड दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और इस कांड को उद्वेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन की गई और संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी और दबिश के भय से फरार चल रहे नक्सली छेदी भुईया 315 बोर के राइफल और दो पीस जिंदा कारतूस के साथ गया पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली से पूछताछ में बताया कि टीएसपी के अन्य सदस्य तथा कई कुख्यात नक्सलियों के साथ कई वर्षों से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा हैं और ईट-भट्टा तथा सरकारी योजनाओं में लेवी वसूलने में रहा है। इन पर बिहार-झारखंड के विभिन्न जिलों में लेवी वसूलने का कई मामले दर्ज हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।





#75threpublicday2024parade
Jan 26 2024, 20:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k