कल 25 जनवरी को मनाया जायेगा 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में शहर के मध्य में स्थित नगर भवन, नवादा में 25.01.2024 को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। जिसकी सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्वाचन में भागीदारी की शपथ लेनी है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को 10ः00 बजे पूर्वा0 में नगर भवन नवादा में आयोजित होगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा।
मतदाता दिवस का कार्यक्रम जिले के दोनों अनुमंडलों, सभी प्रखंडों, मतदान केन्द्रों आदि पर भी आयोजित किये जायेंगे।
वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करें, और जिम्मेदार नागरिक बनें’’आपका वोट, आपकी ताकत, इसे न गवाएं
निर्वाचन में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से के कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों को 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ’’मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ :_
मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ:- ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देष्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में बृद्धि करना तथा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है।
Jan 25 2024, 12:33