दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रीकरण मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन
जिला कृषि प्रक्षेत्र (शोभिया), नवादा के प्रांगण में आज आत्मा, नवादा के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यांत्रीकरण मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन श्री दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त, नवादा के द्वारा किया गया। मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी माँच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, पशुपालन, मत्स्य विभागीय स्टॉल के साथ-साथ सभी 14 प्रखण्डों के प्रगतिशील कृषकों के द्वारा अपने उत्पाद का भी प्रदर्शनी लगाया गया। उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा मेला में लगे एक-एक स्टॉल का अवलोकन किया गया, अवलोकन के क्रम में प्रगतिशील कृषक एवं किसान भूषण श्री नागेन्द्र कुमार, बलियारी, पकरीवरावाँ के द्वारा अपने खेत में उगाये काला चना, काला धान, काला गेहूँ को देखकर मेला में आगन्तुक कृषक भी इसके उत्पादन की जानकारी प्राप्त किये। साथ ही मेला मे श्रीमती निशा कुमारी, प्रगतिशील महिला कृषक द्वारा मषरूम के विभिन्न उत्पाद जैसे कि मषरूम की बरी, मशरूम पाउडर, मशरूम आचार का स्टॉल लगाया गया तथा मेसकौर के किसान अशोक राजवंशी के द्वारा उगायी जा रही स्ट्राबेरी का भी स्टॉल लगाया गया था*।
वारिसलीगंज के गौतम कुमार जैविक खेती से उत्पादित 5 फीट लम्बा कद्दू आकर्षण का केन्द्र रहा, कृषक गौतम कुमार राष्ट्रीय स्तर से पुरस्कृत किसान है, इसके अलावे नारदीगंज की महिला कृषक मुन्नी कुमारी जैविक विधि से उत्पादित विभिन्न सब्जी का स्टॉल लगाया गया था। मेला में लगे विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया। मेला में आगन्तुक किसान कृषि यंत्रों के परिचालन/प्रयोगध्उनके उपयोग का जीवन्त प्रदर्षन भी देखा। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री अगन्द कुमार ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित जीवामृत, बीजामृत, ब्रहास्त्र, नीमास्त्र, के निर्माण की विधि, उनका उपयोग की तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिये।
मेला में आये प्रगतिशील कृषक मनोज कुमार, अकबरपुर ने भी मेला मे उपस्थित कृषकों से अनुभव को साझाा किया। उप परियोजना निदेषक, आत्मा, नवादा श्री अभिषेक रंजन, सहायक निदेषक, भूमि संरक्षण, श्री अशोक कुमार, अनुमण्डल कृषि पदाधिककारी श्री कुन्दन किषोर आर्य, अनुमण्डल कृषि रजौली डा0 अविनाष कुमार, सहायक निदेषक, कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार के साथ-साथ जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी0टी0एम0 एवं ए0टी0एम उपस्थित रहें। मंच का संचालन मनीष कुमार सहायक तकनीकी प्रबन्धक एवं सुरेन्द्र पाल, कृषि समन्वयक कर रहे थे।
Jan 24 2024, 16:21