चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
रांची: आए दिन शहर में लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। अब चोरों ने मंदिरों को अपना निशाना बनाया है । मामला राजधानी के न्यू नगर स्थित शिव मंदिर का है। एक बार फिर से चोरों ने मंदिर के सामान की चोरी की है। चोरी करने के बाद सामाजिक तत्वों ने चोरी के समान को बांध गाड़ी स्थित अटल मोहल्ला क्लीनिक और पार्षद भवन के कार्यालय में रख दिया था।
चोरी का सामान हुआ बरामद
सुबह होते ही जब लोगों की नजर मंदिर में चोरी हुए सामान पर पड़ी तो लोग आसपास के इलाकों में सामान को ढूंढने लगे। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से चोरों की पहचान में जुट गए।लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद लोगों को जानकारी मिली की चोरी के समान अटल मोहल्ला क्लीनिक और पार्षद भवन में रखा हुआ है।
लोगों में आक्रोश
इसके बाद आम लोगों ने पार्षद भवन वह अटल मोहल्ला क्लीनिक के भवनों में जाकर खोजबीन की तो मंदिर के चोरी किए गए कई महत्वपूर्ण सामान पाए गए।
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची। थाना इंचार्ज लक्ष्मीकांत वाजपेई खुद चोरी हुए सामान की रिकवरी करवाए और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की छानबीन में पुलिस जुट गई।
![]()
अटल मोहल्ला क्लीनिक व पार्षद भवन के पास सामान मिलने के बाद लोग स्थानीय वार्ड पार्षद पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। मोहल्ले के निवासी रणधीर रजक ने बताया कि मोहल्ले में चोरी की घटना आम बात हो गई है। पार्षद भवन कार्यालय और अटल मोहल्ला क्लीनिक के पास देर शाम सामाजिक तत्वों का जुटान होता है और नशाखोरी करते नजर आते हैं।










गढ़वा:


Jan 16 2024, 20:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k