रविवारीय अवकाश के बावजूद डीएम ने 3 घंटे तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम की समीक्षा की, दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज रविवारीय अवकाश के बावजूद 3 घंटे तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा संवाद कार्यक्रम जिले के सभी 207 माध्यमिक विद्यालयों में 15 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक संचालित किया जाना है। प्रखंडों में यह कार्यक्रम दो शिफ्ट में संचालित होगा,प्रथम शिफ्ट 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक और दूसरा शिफ्ट 1:00 बजे अपराह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक विद्यालयों में होगा। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।
कहा कि शिक्षा संवाद योजना के अंतर्गत सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा कल्याणकारी एवं विकास परख योजनाओं के संबंध में विद्यार्थियों उनके अभिभावकों आदि को जानकारी दी जाएगी। इसके लिए सभी चयनित स्थलों पर प्रधानाध्यापक के द्वारा सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम संचालित करने के लिए मंच, कुर्सी टेबल, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि की व्यवस्था संबंधित प्रधानाध्यापक को करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम को संचालित करने के लिए 27 वरीय पदाधिकारी/ जिला स्तरीय अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीएम वर्मा ने कहा कि 15 जनवरी 2024 को सभी प्रखंडों में यह कार्यक्रम का शुभारंभ होगा ।15 जनवरी को 42 जिले के 42 माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा ,स्वास्थ्य श्रम, कल्याण, उद्योग आदि आदि विभागों द्वारा संचालित मुख्य योजनाओं पर फोकस डाला जाएगा। योजनाओं की जानकारी होने की पश्चात विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करना सरल हो जाएगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा निर्मित वीडियो वीडियो क्लिप का डिस्प्ले किया जाएगा ।सभी कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक और आवश्यक सूचना से युक्त फ्लेक्सी लगाने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापक को दिया गया है।
समीक्षा के समय दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, तनवीर आलम कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, प्रियंका कुमारी जिला कार्यक्रम अधिकारी माध्यमिक, मजहर हुसैन कार्यक्रम अधिकारी एमडीएम, मुकुउद्दीन कार्यक्रम अधिकारी लेखा आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jan 16 2024, 16:51