भारत को लगा झटका, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका से अचानक घर लौटे विराट कोहली
#viratkohlireturnedfromsouthafricaduetofamily_emergency
भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होना है। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट गए हैं। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते स्वदेश लौट आए हैं। यही नहीं टीम के युवा होनहार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गायकवाड़ की उंगली में चोट आई है।
कोहली टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद तीन दिन पहले ही मुंबई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। जो कि अभी प्रिटोरिया में खेला जा रहा है। अगर वह सीरीज के लिए वापस नहीं लौटते हैं तो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग लौट जाएंगे।
कोहली का रहेगा अहम रोल
बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का सबसे अहम रोल रहेगा। साउथ अफ्रीका में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है ऐसे में विराट पर बल्लेबाजी की ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। विराट ने साउथ अफ्रीका में 51 से ज्यादा की औसत से 719 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, अगर विराट का बल्ला चला और गेंदबाजों का साथ मिला तो इस बार ये कारनामा किया जा सकता है।
वर्ल्ड कप में जमकर चला था विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली पिछली बार भारतीय टीम के लिए ब्लू जर्सी में वर्ल्ड कप के दौरान नजर आए थे। इस दौरान उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। उन्होंने टीम के लिए प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन निकले थे। टूर्नामेंट में किंग कोहली के बल्ले से कुल तीन शतक और छह अर्धशतक देखने को मिले थे।
Dec 22 2023, 16:09