नहीं रहे अमृता के इमरोज, मशहूर कवि और चित्रकार ने 97 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
#poet_and_artist_imroz_passes_away
मोहब्बत की एक अनोखी दास्तां का आज अंत हो गया। अमृता और इमरोज की अनोखी प्रेम कहानी आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई। जी हां अमृता प्रीतम के जाने के बाद भी अपने प्रेम को जिंदा रहने वाले मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का निधन हो गया। इमरोज 97 साल के थे और उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह था। इमरोज अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे। हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन 40 साल तक एक-दूसरे के साथ ही रहे।
![]()
इमरोज की मौत की पुष्टि उनके करीबी दोस्त अमिया कुंवर ने कही। इन्होंने कहा- इमरोज कुछ दिनों से सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो पाइप के जरिए खाना खा रहे थे। लेकिन अमृता को एक दिन के लिए भी भूल नहीं पाए थे। वो हमेशा कहते थे कि अमृता यही है।
अमृता प्रीतम और इमरोज ने प्रेम की एक नई परिभाषा गढ़ी। इमरोज एक शानदार प्रेमी होने के साथ-साथ कवि और मशहूर चित्रकार भी थे। अमृता और इमरोज का साथ लगभग 40 साल का था। अमृता प्रीतम के अंतिम दिनों में इमरोज ही उनके साथ थे। मोहब्बत की इम्तिहा को इसी बात से समझा जा सकता है कि अमृता प्रीतम की मृत्यु के बाद भी इमरोज यह मानते ही नहीं थे कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं।
बता दें कि कवि इमरोज ने अमृता प्रीतम के लिए कविताओं की एक पुस्तक संग्रह भी लिखी थी- ‘अमृता के लिए नज्म जारी है’। इस पुस्तक का प्रकाशन हिंद पॉकेट बुक्स ने वर्ष 2008 में किया था। इस पुस्तक में वे अमृता के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखते हैं, 'कभी-कभी, खूबसूरत खयाल, खूबसूरत बदन भी, अख़्तियार कर लेते हैं।









Dec 22 2023, 15:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.5k