पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच कर की अपील
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर से सटे बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने अपने जवानों के साथ मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंच लाउडस्पीकर की जांच पड़ताल की। इसके साथ ही धर्म गुरुओं से धार्मिक स्थान तक ही लाउडस्पीकर की सीमित आवाज रखने की अपील की।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि अपने जवानों के साथ ग्राम सभा मिश्रौलिया, बैठवलिया, बहुआर कला,बहुआर खुर्द, झुलनीपुर, कनमिसवा, गेडहवा आदि धार्मिक स्थलों पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने तेज आवाज का प्रयोग न करने के लिए मस्जिद सहित अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की जांच पड़ताल की गई। तथा धर्म गुरुओं से वार्ता कर कहा कि धार्मिक स्थान के अंदर तक ही लाउडस्पीकर की आवाज रहनी चाहिए।
Dec 12 2023, 19:36