तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ टीम ने मारा छापा,एक सीज
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
(यूपी )महराजगंज जिले के निचलौल शहर में संचालित तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम छापा मारा। इस दौरान टीम एक सेंटर को सीज कर दिया। जबकि छापा की भनक लगते ही दो सेंटर संचालक बंद कर फरार हो गए।
स्वास्थ विभाग की टीम के कारवाई से शहर में अवैध तरीके से संचालित करने वाले मेडिकल स्टोर सहित अन्य दुकानदारों में कई घंटों तक हड़कंप मचा रहा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों से शिकायत मिल रही थी,कि निचलौल शहर में संचालित मार्डन डायगोनास्टिक सेंटर,शीतला और उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर बगैर डॉक्टर के संचालित की जा रही है।
उक्त सूचना के बाद नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी की मौजूदगी में सबसे पहले सिसवा मार्ग स्थित मार्डन डायगोनास्टिक सेंटर पर छापा मारा गया। जहां पर देखा गया कि सेंटर खुला हुआ है। जबकि मौके से कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है।
ऐसे में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मार्डन डायगोनास्टिक सेंटर को सील कर दिया गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गेट से सटे पश्चिम शीतला अल्ट्रासाउंड और चमनगंज पुल के पास स्थित उज्ज्वल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया।
लेकिन सेंटर बंद मिला। पता चला की दोनों सेंटर संचालक को कारवाई की पहले ही भनक लग गई थी। इन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में इन सेंटरों पर छापा मारा जाएगा।
Dec 12 2023, 19:26