उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण के मद्देनजर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
हाजीपुर: यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या- शाहगंज-जफराबाद रेल खंड पर स्थित शाहगंज-बिलवाई- तुलसीनगर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है । लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा ।
निरस्तीकरण:
1. रक्सौल से 07 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2. आनन्द विहार टर्मिनस से 06 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3. आसनसोल से 12 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
4. गोण्डा से 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 13510 गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
5. अहमदाबाद से 08 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
6. दरभंगा से 11 एवं 18 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन:
1. जयनगर से 08, 10, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
2. अमृतसर से 11 एवं 13 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
3. किशनगंज से 08, 10, 12 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा- बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
4. अजमेर से 07, 11, 12 एवं 14 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा- गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
5. सूरत से 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
6. मुजफ्फरपुर से 10 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
7. अहमदाबाद से 06, 08, 10, 13 एवं 15 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
8. दरभंगा से 09, 11, 13 एवं 16 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
9. हावड़ा से 10.12.2023 से 15.12.2023 तक चलने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाराणसी-मां बेल्हा देवी धाम-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
10. योगनगरी ऋषिकेश से 10.12.2023 से 15.12.2023 तक चलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
11. अमृतसर से 15.12.2023 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मां बेल्हा देवी धाम-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।
12. कोटा से 10, 14 एवं 15 दिसंबर, 2023 को चलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
13. मालदा टाउन से 06, 08, 10, 12, 13 एवं 15 दिसंबर, 2023 को चलने वाली 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद- सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
14. दिल्ली से 10, 12, 14 एवं 15 दिसंबर, 2023 को चलने वाली 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ- सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
15. गुवाहाटी से 11.12.2023 को चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
16. कामाख्या से 13.12.2023 को चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी।
17. इंदौर से 09.12.2023 को चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद के रास्ते चलायी जायेगी।
Dec 10 2023, 09:55