बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा,किया प्रदर्शन
धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज। जिले के निचलौल विद्युत उपकेंद्र पर वृहस्पतिवार दोपहर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब विद्युत बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं का बिल विभाग के जिम्मेदार जमा करने से इंकार कर दीये। जिसके बाद उपकेंद्र पर बिजली बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं में जिम्मेदारों के खिलाफ गुस्सा फुट गया।
उसके बाद नाराज उपभोक्ता उपकेंद्र के मेन गेट पर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वही प्रदर्शन कर रहे नाराज उपभोक्ताओं को कुछ लोगों ने समझाकर किसी तरह शांत कराया।
इस दौरान उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल जमा कर काटे गए कनेक्शन को तत्काल जोड़वाने की मांग की है।उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता विद्यासागर निवासी सिरौली ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के जिम्मेदार उनका पांच दिनों से कनेक्शन काट दिए है।
बकाया 38 हजार रूपये बिजली बिल जमा करने के लिए वह कई दिनों से उपकेंद्र पर आ रहे है। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार उनका बकाया जमा नहीं कर रहे है। न ही काटे गए बिजली कनेक्शन को जोड़ रहे है। ऐसे में जिम्मेदारों की मनमानी के चलते काफी परेशानी हो रही है।
वही उपभोक्ता धनई शर्मा निवासी खोन्हौली ने कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के जिम्मेदार छह दिनों से कनेक्शन काटे हुए है। बकाया 87 हजार रूपये बिजली बिल जमा करने वह तीन दिनों से सुबह से लेकर शाम तक उपकेंद्र का चक्कर काट रहे है।
लेकिन जिम्मेदार हर रोज कुछ न कुछ कारण बताकर उन्हे वापस कर दे रहे है। ऐसे में उनका कटा कनेक्शन भी नहीं जुड़ पा रहा है। उपभोक्ता रामलखन सैनी निवासी दूधराई ने कहा कि बिल बकाया होने पर विभाग के जिम्मेदार उनका कनेक्शन चार दिन पहले काट दिए।
दो दिनों से बकाया 64 हजार रूपये जमा कर कनेक्शन जोड़ने के लिए उपकेंद्र पर पहुंच रहे है। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते न ही बकाया बिल जमा हो पा रहा है। न ही कटा कनेक्शन जुड़ पा रहा है।
उपभोक्ता मुन्नू निवासी मेघौली कला ने कहा की उनका कनेक्शन एक माह से कटा हुआ है। बकाया 83 हजार रुपया बिल जमा करने के लिए बीते एक सप्ताह से उपकेंद्र का चक्कर काट रहे है। लेकिन उनका बिल अभी तक जमा नहीं हो सका। न ही कटा कनेक्शन जुड़ पा रहा है। कुछ ऐसा ही समस्या सिधावे का निवासी उपभोक्ता उमाशंकर,कन्हैया, विंद्रावती आदि उपभोक्ताओं का भी था।
Dec 05 2023, 19:43