/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1701079528321830.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1701079528321830.png StreetBuzz खेत की बुआई कराने गई महिला को दबंगों ने बेरहमी से पिटा Maharajganj
खेत की बुआई कराने गई महिला को दबंगों ने बेरहमी से पिटा

रिपोर्ट,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज- जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी गांव में खेत की बुआई करने गई एक महिला को दबंगों ने गोलबंद होकर बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद घटना पर पहुंचे लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर महिला का इलाज चल रहा है।

थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी तीजा गौंड ने पुलिस से बताया है कि वह वृहस्पतिवार की देर शाम को गांव के पश्चिम देवरिया शाखा नहर के किनारे स्थित खेत की बुआई करने पहुंची थी। जहां पहले से मौजूद कुछ दबंगों ने मेड़ जोतने की बात को लेकर बहस करने लगे। जिसका विरोध करने पर वह लोग आक्रोशित हो उठे। अभी वह कुछ समझने का प्रयास करती, कि दबंगों ने उनके ऊपर लात मुक्कों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिस दौरान वह घायल हो खेत में गिर पड़ी। उसके बाद दबंगों ने कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना के बाद से वह काफी डरी और सहमी हुई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रधान यादव ने कहा की मामले की जानकारी मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बीएमएम समूह के महिलाओं के साथ मारपीट कर किया दुर्व्यहार

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले में निचलौल थाना क्षेत्र के बंदी विशुनपुरा गांव में संचालित एक समूह के सदस्य वृहस्पतिवार को समूह से रकम निकासी के लिए ब्लॉक पर पहुंचे थे। जहां फाइल पर हस्ताक्षर कराने की बात को लेकर बीएमएम (ब्लॉक मिशन मैनेजर) आक्रोशित हो उठे। उसके बाद समूह के एक महिला सदस्य के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं बीएमएम ने उनके साथ दुर्व्यहार कर भगा दिया।

जबकि बीच बचाव का प्रयास कर रही एक दूसरे सदस्य का साड़ी भी फाड़ दिया। जिस मामले में पीड़ित समूह की महिलाओं ने थाने पहुंच पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

समूह के पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से बताया है कि वह लोग एक स्वयं सहायता समूह चलाती है। जिसमे सभी लोग छोटा बचत करते है। बचत रकम को यूपी बड़ौदा बैंक में समूह के खाते में जमा करती है। बीते 27 नवंबर को समूह के सदस्य रकम निकासी के लिए बैंक पहुंची थी।

जहां पर बैंक कर्मचारियों की ओर से बताया कि फाइल पर ब्लॉक से हस्ताक्षर कराकर लाइए।उसके बाद बैंक से रकम दी जाएगी। हस्ताक्षर कराने के लिए ब्लॉक पर बीएमएम के पास पहुंची,तो हस्ताक्षर कराने के नाम पर एक हजार रूपये की मांग की जाने लगी। रिश्वत न देने पर आनाकानी कर उन्हे लौटा दिया गया।

पुनः वृहस्पतिवार को भी फाइल पर हस्ताक्षर कराने के लिए ब्लॉक पर बीएमएम के पास पहुंची। जहां पर बीएमएम की ओर से एक हजार रूपये और कमीशन की बात करने लगे। विरोध करने पर बीएमएम आक्रोशित हो उठे। उसके बाद आक्रोशित बीएमएम फाइल को फाड़कर समूह के एक महिला सदस्य के साथ मारपीट कर दुर्व्यहार करने लगे।

वही बीच बचाव करने के दौरान बीएमएम ने समूह के एक दूसरे महिला सदस्य की साड़ी फाड़ दी। घटना के बाद से समूह की महिलाएं काफी डरी और सहमी हुई है।

वही बीएमएम रवि मिश्रा ने कहा कि समूह की महिलाओं की ओर से पूर्व की कारवाई के रजिस्टर पर पुनः रकम निकासी के लिए हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

इस संबंध में प्रभारी थाना उपनिरीक्षक प्रधान यादव ने कहा कि मामले में पीड़ित समूह की महिलाओं से तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद दोषी बीएमएम के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा,किया प्रदर्शन

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज। जिले के निचलौल विद्युत उपकेंद्र पर वृहस्पतिवार दोपहर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया। जब विद्युत बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं का बिल विभाग के जिम्मेदार जमा करने से इंकार कर दीये। जिसके बाद उपकेंद्र पर बिजली बिल जमा करने पहुंचे उपभोक्ताओं में जिम्मेदारों के खिलाफ गुस्सा फुट गया।

उसके बाद नाराज उपभोक्ता उपकेंद्र के मेन गेट पर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वही प्रदर्शन कर रहे नाराज उपभोक्ताओं को कुछ लोगों ने समझाकर किसी तरह शांत कराया।

इस दौरान उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल जमा कर काटे गए कनेक्शन को तत्काल जोड़वाने की मांग की है।उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता विद्यासागर निवासी सिरौली ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के जिम्मेदार उनका पांच दिनों से कनेक्शन काट दिए है।

बकाया 38 हजार रूपये बिजली बिल जमा करने के लिए वह कई दिनों से उपकेंद्र पर आ रहे है। लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार उनका बकाया जमा नहीं कर रहे है। न ही काटे गए बिजली कनेक्शन को जोड़ रहे है। ऐसे में जिम्मेदारों की मनमानी के चलते काफी परेशानी हो रही है।

वही उपभोक्ता धनई शर्मा निवासी खोन्हौली ने कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर विभाग के जिम्मेदार छह दिनों से कनेक्शन काटे हुए है। बकाया 87 हजार रूपये बिजली बिल जमा करने वह तीन दिनों से सुबह से लेकर शाम तक उपकेंद्र का चक्कर काट रहे है।

लेकिन जिम्मेदार हर रोज कुछ न कुछ कारण बताकर उन्हे वापस कर दे रहे है। ऐसे में उनका कटा कनेक्शन भी नहीं जुड़ पा रहा है। उपभोक्ता रामलखन सैनी निवासी दूधराई ने कहा कि बिल बकाया होने पर विभाग के जिम्मेदार उनका कनेक्शन चार दिन पहले काट दिए।

दो दिनों से बकाया 64 हजार रूपये जमा कर कनेक्शन जोड़ने के लिए उपकेंद्र पर पहुंच रहे है। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते न ही बकाया बिल जमा हो पा रहा है। न ही कटा कनेक्शन जुड़ पा रहा है।

उपभोक्ता मुन्नू निवासी मेघौली कला ने कहा की उनका कनेक्शन एक माह से कटा हुआ है। बकाया 83 हजार रुपया बिल जमा करने के लिए बीते एक सप्ताह से उपकेंद्र का चक्कर काट रहे है। लेकिन उनका बिल अभी तक जमा नहीं हो सका। न ही कटा कनेक्शन जुड़ पा रहा है। कुछ ऐसा ही समस्या सिधावे का निवासी उपभोक्ता उमाशंकर,कन्हैया, विंद्रावती आदि उपभोक्ताओं का भी था।

पिकअप पर लदी 167 बोरी मटर के साथ दो गिरफ्तार

लोकेशन,महराजगंज(यूपी)

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर के पास से वृहस्पतिवार को झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवानों ने दो पिकअप पर लदी

167 बोरी मटर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी जवानों ने बरामद अवैध मटर की खेप और गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए निचलौल कस्टम को।सुपुर्द कर दिया है।

झुलनीपुर बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहर लाल राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ तस्कर अवैध तरीके से पिकअप की मदद मटर की खेप को नेपाल भेजने के फिराक में है। उक्त सूचना के बाद एसएसबी जवानों की टीम बॉर्डर पर सतर्क हो गई। कुछ ही देर बाद टीम ने बॉर्डर से सटे गांव मटरा के पास से दो पिकअप पर लदी 167 बोरी अवैध मटर की खेप को बरामद कर ली।

इतना ही नहीं टीम ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। दो आरोपी तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम रंजन श्रीवास्तव निवासी पिपरहवा थाना ठूठीबारी तथा सैफ निवासी बड़ैपुरवा थाना निचलौल बताया है।