फाइनल से पहले सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दिया खास संदेश, ट्वीट कर कही ये बात
#former_congress_president_sonia_gandhi_message_to_team_india
अब से थोड़ी देर में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। आज अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर भारत तीसरी बार खिताब अपने नाम करेगा। मैच की सब तैयारियां हो चुकी हैं, दर्शकों का रेला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच रहा है।इससे पहले पूरे देशभर में किरुकेट प्रशंसकों के दुआओं का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं हैं।
कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सोनिया गांधी का एक वीडियो संदेश पोस्ट किया है। सोनिया गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने वीडियो संदेश में कहा, मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं। आज मुझे पिछले दो उन मौकों की याद आ रही है जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। पहले 1983 में और फिर 2011 में। उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था। अब फिर से वो अवसर आ गया है। क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है। अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है। आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं। मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी।
विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। भारत उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा। टीम इंडिया अगर विश्व कप जीतती है यह उसका तीसरा खिताब होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर पांचवीं बार चैंपियन बनने पर है।
Nov 19 2023, 13:49