भदोही के एक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
भदोही। थाना क्षेत्र के भदोही ब्लाक के सामने जीवन मीत अस्पताल में एक महिला का डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन करने के बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने डेड बॉडी लेकर अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिए। हंगामा की खबर मिलते ही मौके पर चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी लिया ।
घटना की जानकारी के बाद सीएमओ डॉक्टर संतोष चक अस्पताल में पहुंचकर जांच पर साल किया और कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बता दें कि निवासी मड़ियाहूं नेहा पत्नी सत्येंद्र पटेल 30 वर्ष भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक के सामने जीवन मीत हॉस्पिटल में 11 नवंबर को डिलीवरी करने के लिए पहुंचे ।जहां पर चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन करने की बात कही गई और पूरी गारंटी ली गई और ऑपरेशन किया गया जिसके बाद महिला की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर परिजनों में जहां कोहराम मच गया तो वहीं आक्रोशित परिजन व आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया । अस्पताल से चिकित्सक समेत प्रबंधक भाग निकले थे । मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महेश सिंह परिजनों से बातचीत की और उच्च अधिकारियो व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीएमओ ने मामले की जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी इलाज के बारे में जानकारी ली। जो मरीज अस्पताल में भर्ती थे उन्हें महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में पहुंचाया गया ।
भदोही थाना क्षेत्र के चौरी रोड ब्लॉक के सामने जीवन मीत हॉस्पिटल में देर शाम एक महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। जिस मामले में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया था। मामले को लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना को लेकर हम स्वयं मौके पर पहुंचे थे और जांच पड़ताल किए हैं।
घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दिया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Nov 14 2023, 15:29